Shivji Ke Upay: भक्तजन अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु भगवान शिव का अलग-अलग प्रकार से पूजन करते हैं, उनका विभिन्न वस्तुओं से अभिषेक करते हैं। बहुत से मंत्रों के द्वारा उनकी आराधना की जाती है। हालांकि अक्सर ये उपाय किसी ज्योतिषी के बताने पर ही किए जाते हैं। परन्तु कुछ उपाय ऐसे भी होते हैं जिन्हें आप बिना किसी से पूछे भी कर सकते हैं और उनका लाभ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Shiv Puran ke Upay: बड़े-से-बड़े संकट की काट हैं प्रदोष के ये उपाय परन्तु रखें ये सावधानियां
पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार यदि दूध में चीनी मिलाकर शिवलिंग (Shivji Ke Upay) को चढ़ाया जाए तो उसका विशेष लाभ मिलता है। इस उपाय से व्यक्ति का कभी भी, कहीं भी अपमान नहीं होता। साथ ही उसके जीवन में आने वाले सभी संकट ऐसे दूर हो जाते हैं जैसे हवा चलने से बादल। इन उपायों के बारे में जानने के लिए वीडियो पूरा अवश्य देखें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।