Shani Nakshatra Parivartan 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 5 दिन बाद कर्मफल और न्याय के देवता शनि देव अपना नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं। शनि देव के नक्षत्र परिवर्तन करने से कुछ राशियों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा तो कुछ राशियों के जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। बता दें कि शनि देव 12 मई 2024 दिन रविवार को सुबह 8 बजकर 7 मिनट पर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में शनिदेव के नक्षत्र परिवर्तन से कुछ राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। तो आज इस खबर में जानेंगे कि किन-किन राशियों पर क्या-क्या प्रभाव पड़ने वाला है।
मेष राशि
मेष राशि वाले लोगों के लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन अनुकूल साबित नहीं होगा। बता दें कि 12 मई के बाद सेहत संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। मन में किसी बात को लेकर बेचैनी रहेगी। मानसिक तनाव की स्थिति बन सकती है। करियर में ब्रेक लग सकता है।
मिथुन राशि
शनि देव के पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने से मिथुन राशि वाले लोगों के लिए थोड़ी मुश्किल भरी रहने वाली है। बता दें कि शनि देव मिथुन राशि वाले लोगों पर अपना कहर बरसा सकते हैं। जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनको नौकरी से निकाला जा सकता है। मान-सम्मान में हानि होगी।
तुला राशि
तुला राशि वाले लोगों के लिए यह परिवर्तन स्वास्थ्य की दृष्टि से ठीक नहीं रहने वाला है। बता दें कि शनि देव के प्रभाव से तुला राशि वाले लोगों के जीवन में कई सारी परेशानियां आ सकती हैं। जिससे मन में घबराहट हो सकती है। आपको करियर से जुड़ी समस्याएं भी देखने को मिल सकती हैं।
वृश्चिक राशि
12 मई को शनि देव अपना नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं। शनि देव के नक्षत्र परिवर्तन करने से कारोबार पर बुरा असर पड़ेगा। वृश्चिक राशि वाले लोगों को कारोबार में हानि उठानी पड़ सकती है। कारोबार में किसी भी प्रकार के निवेश करने से पहले एक बार किसी विशेषज्ञ से जरूर सलाह लें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि शनि देव की अपनी राशि है। वर्तमान समय शनि देव कुंभ राशि में ही स्थित हैं। साथ ही 12 मई को अपना नक्षत्र परिवर्तन भी करने वाले हैं। शनि देव के नक्षत्र परिवर्तन करने से कुंभ राशि वाले लोगों के वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ सकती हैं। जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव की स्थिति बन सकती है।
यह भी पढ़ें- अमावस्या पर बनेंगे 3 शुभ दुर्लभ संयोग, इन 3 राशियों के जीवन में आएगी बहार
यह भी पढ़ें- शनि, पितृ और काल सर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए करें वैशाख अमावस्या के दिन ये उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।