---विज्ञापन---

ज्योतिष

Shani Favourite Rashi: इन 3 राशियों पर रहती है शनि की विशेष कृपा, संघर्ष के बाद मिलती है बड़ी सफलता

Shani Favourite Rashi: शनि ग्रह कर्म, अनुशासन और न्याय के देवता हैं, जो जीवन में मेहनत और धैर्य के अनुसार परिणाम देते हैं. आइए जानते हैं, किन 3 राशियों पर शनि की विशेष कृपा रहती है और संघर्ष के बाद उन्हें बड़ी सफलता कैसे मिलती है? चेक करें, इनमें कहीं आप भी शामिल तो नहीं हैं?

Author Written By: Shyamnandan Updated: Jan 10, 2026 17:38
Shani-Favourite-Rashi

Shani Favourite Rashi: ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह को कर्म और न्याय का प्रतीक माना गया है. वे व्यक्ति के जीवन में उसके कर्मों के अनुसार परिणाम देते हैं. वे एक ऐसे ग्रह-रूपी देवता हैं, जो व्यक्ति को धैर्य, परिश्रम और अनुशासन का महत्व समझाते हैं. यह देखा गया है कि यदि कुंडली में शनि की स्थिति मजबूत होती है, तो व्यक्ति को कठिन परिस्थितियों के बाद स्थिर सफलता और सम्मान प्राप्त होता है. इनके बारे में यह भी कहा जाता है कि वे जीवन की चुनौतियों के माध्यम से व्यक्ति को मानसिक रूप से सशक्त बनाते हैं और सही दिशा में आगे बढ़ने की सीख देते हैं.

जीवन में शनि ग्रह के लाभ

ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य बताते हैं कि जब शनि शुभ फल देते हैं, तो करियर और कारोबार में निरंतर प्रगति होती है. मेहनत का उचित परिणाम मिलता है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. शनि आत्मसंयम, जिम्मेदारी और निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाते हैं. इनके प्रभाव से व्यक्ति को समाज में प्रतिष्ठा मिलती है और जीवन में स्थिरता और संतुलन बना रहता है. आइए जानते हैं, किन 3 राशियों पर शनि की विशेष कृपा बरसती है और संघर्ष के बाद बड़ी सफलता मिलती है?

---विज्ञापन---

शनि को प्रिय हैं इन राशियों के लोग

ज्योतिष के अनुसार शनि देव जिन 3 राशियों पर विशेष रूप से कृपा बनाए रखते हैं, ये वे राशियां होती हैं जिनमें शनि स्वामी होते हैं या जिनसे उनका गहरा संबंध माना जाता है. ऐसे जातक जीवन में मेहनत के बल पर आगे बढ़ते हैं और समय के साथ स्थिर सफलता प्राप्त करते हैं. शनि की कृपा से इन्हें संघर्ष के बाद मजबूत स्थिति मिलती है. ये राशियां हैं: तुला, मकर और कुंभ.

तुला राशि

तुला राशि में शनि उच्च के माने जाते हैं, जहां उनकी शक्ति सबसे अधिक होती है. इस राशि के लोग न्यायप्रिय और संतुलित विचारों वाले होते हैं. ये हर स्थिति में सही फैसला लेने का प्रयास करते हैं. शनि देव तुला राशि के जातकों को धन, सुख और सामाजिक प्रतिष्ठा का लाभ देते हैं. शनि के प्रभाव से ये लोग समय का मूल्य समझते हैं, बल्कि न्यायप्रिय होते हैं और अपने प्रयासों को सही दिशा में लगाने में सक्षम होते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Lucky Gemstones: बेहद पावरफुल हैं ये 5 रत्न, धारण करते ही काम-धंधे, कारोबार और करियर को मिलती है नई उड़ान

कुंभ राशि

कुंभ राशि शनि की मूल त्रिकोण राशि है, जिसमें वे बेहद बली होते हैं.. कुंभ राशि के जातक बुद्धिमान, विचारशील और समाज के प्रति सजग होते हैं. ये लोग नई सोच और बदलाव को अपनाने में आगे रहते हैं. शनि देव इन्हें धैर्य और स्थिरता प्रदान करते हैं. समय के साथ इन्हें मान सम्मान और आर्थिक मजबूती प्राप्त होती है.

मकर राशि

मकर राशि के स्वामी शनि देव स्वयं माने जाते हैं. इस राशि के लोग जिम्मेदार, अनुशासित और लक्ष्य के प्रति समर्पित होते हैं. ये लोग कठिन परिस्थितियों से घबराते नहीं हैं. लगातार प्रयास करते रहते हैं. शनि देव मकर राशि के जातकों को करियर और व्यवसाय में धीरे धीरे उन्नति देते हैं. इनके जीवन में सफलता टिकाऊ होती है और अनुभव के साथ बढ़ती जाती है.

शनि की कृपा से मिलते हैं ये फल

जिन पर शनिदेव की कृपा होती है, वे लोग परिश्रमी, ईमानदार और जिम्मेदार होते हैं।
ऐसे लोग मुश्किल समय में भी धैर्य और संतुलन बनाए रखते हैं, फलतः ये हर संघर्ष में जीतते हैं।
शनि कृपा से लोग जीवन में स्थिरता, समृद्धि और सफलता का अनुभव करते हैं।
इन लोगों में न्याय और संतुलन को समझने की उनकी क्षमता प्रबल होती है।

ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य के अनुसार शनि देव की कृपा बनाए रखने के लिए ईमानदारी से कार्य करना चाहिए. शनिवार के दिन सेवा कार्य करना और जरूरतमंद की सहायता करना भी शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Khichdi Tyohar 2026: मकर संक्रांति पर क्यों करते हैं खिचड़ी दान, जानें महत्व और अद्भुत लाभ

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jan 10, 2026 04:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.