Shani Gochar 2025: कर्मफल दाता शनि का ज्योतिष शास्त्र में खास महत्व है, जिसे न्याय का देवता माना जाता है। इसके अलावा शनि को दुख, मृत्यु, शोक और बीमारी का दाता भी माना जाता है, जिसका मिलाजुला प्रभाव सभी राशियों के ऊपर समय-समय पर देखने को मिलता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, बीते दिनों 2 फरवरी 2025 को शनि ने पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश किया है।
रविवार को शनि का ये नक्षत्र परिवर्तन सुबह 8 बजकर 51 मिनट पर हुआ है। चलिए जानते हैं किन तीन राशियों के जातकों के ऊपर शनि के इस नक्षत्र परिवर्तन का सबसे अधिक अशुभ प्रभाव पड़ने की संभावना है।
वृषभ राशि
शनि गोचर का सबसे ज्यादा अशुभ प्रभाव वृषभ राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा। कारोबारियों के खर्चों में अचानक वृद्धि होगी, जिसके कारण उनका बजट असंतुलित हो सकता है। गलत जगह निवेश करने से नौकरीपेशा जातकों को हानि होगी। इसके अलावा ऑफिस में कर्मचारियों से विवाद भी हो सकता है, जिसकी वजह से मानसिक तनाव रहेगा। वहीं जो लोग विवाहित हैं या रिलेशनशिप में हैं, उनकी सोलमेट से अनबन हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar: इन 3 राशियों के लिए अनलकी रहेगा चंद्र गोचर, बिगड़ेंगे बने-बनाए काम!
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों की सेहत खराब हो सकती है। शनि गोचर के अशुभ प्रभाव के कारण परिवार का माहौल तनावपूर्ण रहेगा। दोस्तों के साथ लॉन्ग ट्रिप पर जाने का प्लान कैंसिल हो सकता है, जिसके कारण कुंभ राशि के जातक परेशान रहेंगे। सोच-समझकर निवेश करने के बाद भी कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। कर्च लेना इस समय नौकरीपेशा जातकों के लिए सही नहीं रहेगा। शादीशुदा जातकों के फिजूलखर्ची में वृद्धि होने के कारण बजट बिगड़ सकता है।
मीन राशि
शनि गोचर के अशुभ प्रभाव के कारण उम्रदराज जातकों की सेहत बिगड़ सकती है। इसके अलावा पुरानी बीमारी का दर्द भी परेशान करेगा। वित्तीय योजना पर ध्यान न देने के कारण दुकानदारों को पैसों की कमी का सामना करना पड़ेगा। सहकर्मियों और अधिकारियों संग नौकरीपेशा जातकों की खटपट हो सकती है, जिसके कारण तनाव रहेगा और समय पर काम भी पूरा नहीं हो पाएगा। बिजनेसमैन की किसी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की डील पूरी नहीं हो पाएगी। छात्रों की माता और बहन से खटपट हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: मेष से मीन तक, 12 राशियों को कब-कब शनि की साढ़ेसाती करेगी परेशान? जानें पंडित सुरेश पांडेय से
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।