डिस्क्लेमर : यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र और सामान्य जानकारी पर आधारित है और केवल सूचनाओं के लिए दी गई है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के जानकार से जरूर सलाह लें।
Shani Nakshatra Parivartan: ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार, शनि का राशि परिवर्तन सभी राशियों पर खास प्रभाव डालता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, सभी ग्रह एक निश्चित समय अवधि के लिए दूसरी राशि या नक्षत्र में प्रवेश करते हैं। इस क्रम में आज यानी 22 अगस्त को कर्मफल दाता शनि देव शतभिषा नक्षत्र के पहले चरण में प्रवेश कर चुके हैं। शनि का शतभिषा नक्षत्र में वक्री अवस्था में प्रवेश किए हैं। शनि देव इस यहां 15 अक्टूबर तक रहने वाले हैं। ऐसे में इस दौरान कुछ वालों के जीवन में खास परिवर्तन देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं कि शनि का शतभिषा नक्षत्र में वक्री प्रवेश से किन राशियों की किस्मत खुल सकती है।
तुला राशि
तुला राशि के लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन बेहद खास माना जा रहा है। इस दौरान शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी, जिसके परिणामस्वरूप बिजनस में खूब तरक्की देखने को मिलेगी। इसके साथ ही अन्य स्रोतों से धन लाभ का भी योग है। इसके अलावा इस दौरान सेहत अच्छी रहेगी। नौकरी की तलाश करने वालों को शनिदेव की कृपा प्राप्त होगी।
यह भी पढ़ें: Good Gad Omens: अगर शरीर के इन हिस्सों पर अचानक गिर जाए छिपकली, तो समझिए होने वाले हैं धनवान
सिंह राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि का नक्षत्र परिवर्तन सिंह राशि वालों के लिए शुभ है। दरअसल इस दौरान बिजनेस या अन्य कार्यों में रुके हुए कार्य पूरे होंगे। इसके साथ ही नौकरी और व्यापार में खास तरक्की देखने को मिलेगी। इसके अलावा सरकारी नौकरी की तमन्ना पूरी हो सकती है।
मेष राशि
शनि के नक्षत्र परिवर्तन से मेष राशि वालों के लिए खास रहेगा। इस अवधि में बिजनेस में कोई बड़ी डील फाइनल होगी। इसके साथ ही साझेदारी वाले व्यापार में आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है। नौकरी में प्रमोशन की संभावना है। इसके अलावा इस दौरान सेहत अच्छी रहेगी।
मिथुन राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि का राशि परिवर्तन मिथुन राशि वालों के लिए वरदान के समान साबित होगा। दरअसल जो लोग लंबे समय से अच्छी नौकरी की तलाश में हैं, उनकी तमन्ना पूरी होगी। साथ ही साथ बिजनेस में जबरदस्त आर्थिक लाभ मिलेगा। अचानक धन लाभ का भी योग है। कार्यस्थल पर सफलता मिलेगी। परिवार के लोगों के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा।
यह भी पढ़ें: Vastu For Money: इस 1 पौधे को लगाने पर होता है छप्परफाड़ धन लाभ, मनी प्लांट से भी ज्यादा असरदार