ज्योतिष दृष्टि से 27 मई 2025 का दिन बेहद खास है। इस दिन सुबह 8 बजकर 32 मिनट तक ज्येष्ठ माह की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि रहेगी, जिसके बाद प्रतिपदा और द्वितीया तिथि का आरंभ होगा। जबकि राहुकाल दोपहर 3 बजकर 43 मिनट से लेकर शाम 5 बजकर 22 मिनट तक रहेगा।
मंगलवार को देर रात 10 बजकर 54 मिनट तक सुकर्मा योग रहेगा, जिसके बाद धृति योग का आरंभ होगा। जबकि चंद्र देव वृषभ राशि में संचार करेंगे। चलिए अब जानते हैं 27 मई 2025 को धृति-सुकर्मा योग का कैसा प्रभाव मेष से लेकर मीन राशिवालों की लव लाइफ पर पड़ने वाला है।
मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)
धृति-सुकर्मा योग के प्रभाव से कपल के रिश्ते में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं। उम्मीद है कि आप अपने साथी के साथ डेट पर जाएंगे। सिंगल जातकों की कुंडली में नए रिश्ते की शुरुआत के योग हैं।
- उपाय- सुबह और शाम हनुमान चालीसा का पाठ करें।
- शुभ रंग- पीला
- शुभ अंक- 19
- लकी दिशा- पश्चिम
- सावधानी- वाहन खरीदने से बचें।
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)
हाल ही में जिन जातकों का रिश्ता पक्का हुआ है वो साथी के साथ संवाद बढ़ाएं। इससे रिश्ते में मधुरता आएगी और आप दोनों को एक-दूसरे को समझने का मौका मिलेगा। विवाहित जातकों को साथी से बातचीत करने का वक्त नहीं मिलेगा, जिसके कारण मन बेचैन रहेगा।
- उपाय- एक माला हनुमान मंत्र का जाप करें।
- शुभ रंग- हरा
- शुभ अंक- 15
- लकी दिशा- दक्षिण
- सावधानी- धीरे वाहन चलाएं।
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)
हाल के दिनों में जो लोग रिश्ते में बंधे हैं, उनके प्रेम संबंध में स्थिरता आएगी। जीवनसाथी से मनचाही चीज उपहार में मिल सकती है। लेकिन इस समय आप कोई बेवजह की जिद न करें। अन्यथा बात बिगड़ सकती है। सिंगल जातकों की कुंडली में विवाह का प्रबल योग है। लेकिन जल्दबाजी में कदम उठाने से बचें।
- उपाय- मां दुर्गा के सामने तीन घी के दीपक जलाएं।
- शुभ रंग- लाल
- शुभ अंक- 06
- लकी दिशा- उत्तर
- सावधानी- बड़े भाई से दूरी बनाकर रखें।
कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)
विवाहित जातकों को अपने साथी को समझने का मौका मिलेगा। इससे रिश्ते में ताजगी आएगी और गलतफहमियां कम होंगी। सिंगल जातक किसी पुराने मित्र के साथ जुड़ाव महसूस कर सकते हैं। लेकिन इस समय दोस्ती को आगे ले जाना सही नहीं रहेगा।
- उपाय- हनुमान जी और शिव जी की साथ में पूजा करें।
- शुभ रंग- नारंगी
- शुभ अंक- 23
- लकी दिशा- पश्चिम
- सावधानी- बात-बात पर क्रोध न करें।
सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)
शादीशुदा जातक अपने ईगो को दूर रखें और जीवनसाथी से संवाद बनाए रखें। अन्यथा जल्द आपकी शादी टूट जाएगी। सिंगल जातक घरवालों के साथ समय बिताएं। इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी।
- उपाय- कुत्ते को रोटी खिलाएं।
- शुभ रंग- हल्का लाल
- शुभ अंक- 03
- लकी दिशा- दक्षिण
- सावधानी- बेवजह गुस्सा न करें।
कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)
मंगलवार का दिन शादीशुदा जातकों के लिए भावनात्मक रूप से थोड़ा उतार-चढ़ाव वाला रहने वाला है। इसलिए जीवनसाथी से कोई बात मनवाने का प्रयास न करें। हाल के दिनों में जिन जातकों का ब्रेकअप हुआ है, उनकी जिंदगी में परेशानियां एक बार फिर आने वाली हैं। इसलिए किसी पर अंधा विश्वास न करें।
- उपाय- 7 कन्याओं को कड़ी चावल खिलाएं।
- शुभ रंग- संतरी
- शुभ अंक- 11
- लकी दिशा- पूर्व
- सावधानी- संपत्ति को खरीदने से बचें।
तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)
जो जातक पहले से रिश्ते में हैं, उन्हें अपने रिलेशनशिप में प्यार और सामंजस्य का तालमेल बिठाने का प्रयास करना होगा। यदि आप अपने साथी के साथ कहीं घूमने जाएंगे या उन्हें उपहार देंगे तो अच्छा रहेगा।
- उपाय- किसी गरीब को नई चप्पल दें।
- शुभ रंग- काला
- शुभ अंक- 01
- लकी दिशा- दक्षिण
- सावधानी- लोन लेने से बचें।
वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)
शादीशुदा जातकों का दोस्तों के साथ घूमने जाने का प्लान बना हुआ है तो इस समय घर से बाहर जाना सही नहीं रहेगा। जितना हो सके, उतना अपने साथी के साथ वक्त बिताएं। अन्यथा गलतफहमियों के कारण आपका रिश्ता कमजोर होता चला जाएगा।
- उपाय- लाल रंग के फल का दान करें।
- शुभ रंग- सफेद
- शुभ अंक- 17
- लकी दिशा- उत्तर
- सावधानी- किसी को उधार न दें।
ये भी पढ़ें- Video: केतु बढ़ाएंगे इस राशिवालों की टेंशन; मन रहेगा परेशान, बढ़ेगी तंत्र-मंत्र में रुचि
धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)
विवाहित जातकों के रिश्ते में नया उत्साह और ताजगी आएगी। जीवनसाथी के साथ अकेले में डिनर डेट पर जाने का प्लान बनेगा, जहां आप दोनों दिल खोलकर बातचीत करेंगे। सिंगल लोगों को सिरदर्द की समस्या रहेगी, जिसके कारण स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाएगा।
- उपाय- गरीबों को मिठाई का दान करें।
- शुभ रंग- ग्रे
- शुभ अंक- 14
- लकी दिशा- पश्चिम
- सावधानी- बेवजह पैसे खर्च न करें।
मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)
शादीशुदा जातकों को जीवनसाथी के साथ रोमांटिक पल बिताने का अवसर मिलेगा। लेकिन संवाद के दौरान आपको अपने शब्दों पर ध्यान देना होगा और रिश्ते में गलतफहमियों को उत्पन्न न होने दें। सिंगल जातकों का पिता से झगड़ा होगा, जिसके कारण मन में बेचैनी रहेगी।
- उपाय- शाम के समय घर के मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करें।
- शुभ रंग- पीला
- शुभ अंक- 04
- लकी दिशा- पूर्व
- सावधानी- किसी से गलत न बोलें।
कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)
आने वाला समय विवाहित जातकों के लिए मधुर रहने वाला है। जीवनसाथी से अनबन चल रही है तो उसका समाधान मिल जाएगा। सिंगल जातक किसी दोस्त के प्रति आकर्षित महसूस करेंगे, लेकिन इस समय रिश्ते को आगे बढ़ाना सही नहीं रहेगा।
- उपाय- हनुमान जी की मूर्ति के सामने तीन घी के दीपक जलाएं।
- शुभ रंग- ग्रीन
- शुभ अंक- 09
- लकी दिशा- दक्षिण
- सावधानी- भावुक होकर कोई फैसला न लें।
मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)
रिलेशनशिप में मौजूद जातकों को साथी के साथ समय बिताने से सुखद अहसास होगा और इससे रिश्ते में ताजगी आएगी। विवाहित जातकों के ऊपर ग्रहों की कृपा नहीं रहेगी, जिसके कारण घर में क्लेश का माहौल रहेगा। इसके अलावा पुराने विवाद एक बार फिर झगड़े का कारण बन सकते हैं।
- उपाय- हरे रंग की चीजों का दान करें।
- शुभ रंग- भूरा
- शुभ अंक- 18
- लकी दिशा- पश्चिम
- सावधानी- लड़ाई-झगड़े से दूर रहें।
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar 2025: वट सावित्री व्रत पर आज इन 3 राशियों का होगा भाग्योदय, चंद्र करेंगे वृषभ राशि में गोचर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।