---विज्ञापन---

ज्योतिष

Love Rashifal: बुध गोचर का 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा पड़ेगा प्रभाव? जानें शुभ अंक और रंग

ग्रहों के राजकुमार 'बुध' 23 मई 2025 को वृषभ राशि में गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर का प्रभाव व्यक्ति के करियर, सेहत, लव लाइफ और आर्थिक स्थिति आदि पहलुओं पर पड़ेगा। आज हम आपको पंचांग की मदद से बताने जा रहे हैं कि 23 मई को बुध गोचर का 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।

Author Edited By : Nidhi Jain Updated: May 22, 2025 12:22
Love Rashifal 23 May 2025
लव राशिफल 23 मई 2025

बुध देव का ज्योतिष शास्त्र में खास महत्व है, जो वाणी के कारक भी हैं। जिन लोगों की कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर होती है, उनकी वाणी कटु हो जाती है और उन्हें बात-बात पर गुस्सा आता है। हालांकि जब भी बुध ग्रह की जगह बदलती है तो उसके कारण व्यक्ति की वाणी व व्यवहार में भी बदलाव आता है, जिसका सीधा असर उनके रिश्तों पर पड़ता है।

वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 23 मई 2025 को देर रात 10 बजकर 30 मिनट तक ज्येष्ठ माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि रहेगी, जिसके बाद द्वादशी तिथि का आरंभ होगा। जबकि राहुकाल सुबह 10 बजकर 44 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक रहेगा। शुक्रवार को प्रीति योग और आयुष्मान योग का भी संयोग बन रहा है। इसके अलावा दोपहर 1 बजकर 05 मिनट पर बुध देव वृषभ राशि में गोचर करेंगे। चलिए अब जानते हैं 23 मई 2025, वार शुक्रवार के लव राशिफल के बारे में।

---विज्ञापन---

मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)

शुक्रवार का दिन विवाहित जातकों के प्रेम संबंध में मधुरता लेकर आएगा। जीवनसाथी के साथ समय बिताने से रिश्ता मजबूत होगा। जो लोग सिंगल हैं, उनका किसी दोस्त के प्रति झुकाव बढ़ेगा। लेकिन इस समय उनसे अपने दिल की बात कहना सही नहीं रहेगा।

  • उपाय- शाम के समय पीपल के पेड़ के पास दीपक जलाएं।
  • शुभ रंग- पीला
  • शुभ अंक- 19
  • लकी दिशा- उत्तर
  • सावधानी- किसी पर बेवजह गुस्सा न करें।

वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, )

घर व ऑफिस की जिम्मेदारी निभाने के चक्कर में जीवनसाथी को समय नहीं दे पाएंगे, जिसके कारण उनकी नाराजगी का सामना करना पड़ेगा। सिंगल जातकों को क्रश के साथ नए अनुभव साझा करने का मौका मिलेगा, जिससे खुशी होगी।

---विज्ञापन---
  • उपाय- विवाहित महिलाओं को हरी चूड़ी का दान करें।
  • शुभ रंग- हरा
  • शुभ अंक- 05
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • सावधानी- किसी से झूठ न बोलें और गलत काम न करें।

मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)

सिंगल जातकों की किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है, जिसके साथ आप जिंदगी बिताने के बारे में सोच सकते हैं। विवाहित जातकों को अपनी लव लाइफ को लेकर सतर्क रहना होगा। किसी तीसरे इंसान की दखलअंदाजी के कारण परेशानियां उत्पन्न न होने दें। बल्कि पार्टनर की भावनाओं का सम्मान करें।

  • उपाय- कन्याओं को भोजन कराएं।
  • शुभ रंग- ग्रे
  • शुभ अंक- 24
  • लकी दिशा- पूर्व
  • सावधानी- तेज स्पीड में कार न चलाएं।

कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)

हाल ही में जिन जातकों का विवाह हुआ है वो अपने साथी से अपने विचार साझा करें। शाम के समय उनके साथ डेट पर जाना भी बढ़िया रहेगा। सिंगल जातक शुक्रवार को किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं, जो आपकी जिंदगी में खुशियां लेकर आएगा।

  • उपाय- गौशाला में दान करें।
  • शुभ रंग- नीला
  • शुभ अंक- 01
  • लकी दिशा- दक्षिण
  • सावधानी- हरे रंग के कपड़े पहनने से बचें।

सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)

शादीशुदा जातकों के प्रेम संबंध में गहराई आएगी और जीवनसाथी के साथ भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा। सिंगल जातक अपने दिल की सुनें और नए रिश्ते की ओर कदम बढ़ाएं। दोस्त को प्रपोज करने के लिए ये दिन शुभ है।

  • उपाय- लाल रंग के कपड़े पहनें।
  • शुभ रंग- ग्रीन
  • शुभ अंक- 18
  • लकी दिशा- उत्तर
  • सावधानी- लालच न करें और अपने गुस्से पर काबू करें।

कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)

बुध देव की कृपा से शादीशुदा जातकों के प्रेम संबंध में संतुलन बना रहेगा। जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देंगे तो उन्हें समझना आसान होगा। सिंगल जातक अपने दिल की बात किसी खास व्यक्ति से साझा कर सकते हैं। उम्मीद है कि ये रिश्ता काफी समय तक चलेगा।

  • उपाय- मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें।
  • शुभ रंग- काला
  • शुभ अंक- 11
  • लकी दिशा- पूर्व
  • सावधानी- किसी से झूठ न बोलें।

ये भी पढ़ें- Grah Gochar 2025: 20 जुलाई को सूर्य-शुक्र करेंगे नक्षत्र गोचर, जानें किन 3 राशियों को लाभ होने के योग?

तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)

शुक्रवार का दिन कपल के प्रेम जीवन में उत्साह और जोश लेकर आएगा। जीवनसाथी के साथ रोमांटिक पल बिताएंगे तो मन प्रसन्न रहेगा। सिंगल जातकों से उनका कोई दोस्त अपने दिल की बात साझा कर सकता है।

  • उपाय- गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं।
  • शुभ रंग- सफेद
  • शुभ अंक- 03
  • लकी दिशा- दक्षिण
  • सावधानी- अकेले घर से बाहर न जाएं।

वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)

शादीशुदा जातकों को समझदारी और धैर्य रखना होगा। जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें और उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए उपहार दें। सिंगल जातक घर पर ही रहेंगे। माता के साथ अच्छा समय बिताएंगे। करियर में जुड़ा कोई जरूरी फैसला ले सकते हैं लेकिन प्यार में सफल होने के योग नहीं हैं।

  • उपाय- कुत्ते को दूध पिलाएं।
  • शुभ रंग- आसमानी
  • शुभ अंक- 26
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • सावधानी- संपत्ति का लेन-देन न करें।

धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)

जो लोग अविवाहित हैं लेकिन किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं, उनका दिन बढ़िया रहने वाला है। साथी संग मन की बात साझा करने से अच्छा लगेगा। विवाहित जातक जीवनसाथी संग रोमांटिक बातें करेंगे और सुनहरे पल व्यतीत करेंगे, जो आपको करीब लाएंगे।

  • उपाय- नमक का दान करें।
  • शुभ रंग- नीला
  • शुभ अंक- 07
  • लकी दिशा- पूर्व
  • सावधानी- माता का अपमान न करें।

मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)

जो लोग सिंगल हैं, वो अपने किसी दोस्त से अपने दिल की बात साझा कर सकते हैं। उम्मीद है कि वक्त के साथ ये रिश्ता बहुत आगे जाएगा। विवाहित जातक अपने साथी से दिल की बात साझा करेंगे, जिससे आप दोनों करीब आएंगे। इसके अलावा डिनर डेट पर जाने का भी प्लान बनेगा।

  • उपाय- लाल रंग की चीजों का दान करें।
  • शुभ रंग- भूरा
  • शुभ अंक- 24
  • लकी दिशा- दक्षिण
  • सावधानी- गुस्से की भावना को कंट्रोल करें।

कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)

शुक्रवार का दिन शादीशुदा जातकों के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा। जीवनसाथी से किसी फालतू बात पर अनबन होगी, जिसके कारण मन बेचैन रहेगा। वहीं जो लोग अविवाहित हैं, उन्हें अपने गुस्से पर काबू रखना होगा। अन्यथा दोस्त से अनबन होगी।

  • उपाय- मां सरस्वती को फूल अर्पित करें।
  • शुभ रंग- लाल
  • शुभ अंक- 09
  • लकी दिशा- उत्तर
  • सावधानी- लालच न करें।

मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)

आप अपने प्रेम संबंध में कुछ नयापन महसूस करेंगे, जिसके बारे में पार्टनर के साथ बात करें। इससे रिश्ते में मजबूती आएगी और गलतफहमियां दूर होंगी। सिंगल जातक मानसिक रूप से परेशान रहेंगे, जिसके कारण तबीयत भी खराब होगी।

  • उपाय- मां लक्ष्मी की शाम में पूजा करें।
  • शुभ रंग- पिंक
  • शुभ अंक- 20
  • लकी दिशा- पूर्व
  • सावधानी- किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं।

ये भी पढ़ें- Kaalchakra: किराए पर घर लेने-देने से पहले इन बातों पर दें ध्यान, पंडित सुरेश पांडेय ने बताए वास्तु नियम

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: May 22, 2025 12:22 PM

संबंधित खबरें