Raja Yoga Symbol: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राशि परिवर्तन से कुछ शुभ और अशुभ योग बनते हैं। कई बार ग्रहों के राशि परिवर्तन से राजयोग का निर्माण होता है। अमूमन बहुत कम लोगों की कुंडली में राजयोग का निर्माण होता है। कहते हैं कि जिन लोगों की कुंडली में राजयोग का निर्माण होता है, उन्हें जीवन की तमाम सुविधाएं प्राप्त होती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में बृहस्पति के शुभ स्थिति में होने से राजयोग का निर्माण होता है। हालांकि हर कोई यह नहीं समझ पाता है कि उसकी कुंडली में राजयोग है या नहीं। ऐसे में आज हम आपको समुद्र शास्त्र के मुताबिक कुछ ऐसे निशानों के बारें में बताने जा रहे हैं, जो राजयोग के संकेत देते हैं।
तालाब या वीणा जैसे निशान
- सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, हाथों या पैरों में मछली, छत्र, तालाब या वीणा जैसे निशान भी राजयोग के संकेत देते हैं। ऐसे में जिन लोगों की हथेली या तलवे में ये निशान मौजूद होते हैं, उन्हें राजा जैसा सुख प्राप्त होता है। इसके साथ ही ऐसे लोग जीवन में हर सुख-सुविधा का आनंद लेते हैं।
यह भी पढ़ें: 19 साल बाद 16 अगस्त को बनेगा खास संयोग, इन 4 राशियों के लोग होंगे अमीर! बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
हथेली और तलवे में तिल
- सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, यदि किसी व्यक्ति की हथेली के मध्य और तलवे में तिल का निशान होता है, ऐसे लोग बेहद भाग्यशाली माने जाते हैं। इसके साथ ही ऐसे लोगों को जीवन में राजयोग जैसा सुख प्राप्त होता है। अगर आपकी भी हथेली और तलवे में ये निशान है तो समझिए कि आपको भी राजा जैसा सुख प्राप्त हो सकता है।
हथेली के बीचोंबीच चक्र, बाण, रथ के निशान
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार,अगर हथेली के बीचोंबीच चक्र, बाण, रथ, तोरण या ध्वज जैसे निशान मौजूद होते हैं, ऐसे लोग जीवन में खूब तरक्की करते है। इसके अलावा ऐसे लोगों को रुपये-पैसों की कमी महसूस नहीं होती है। ऐसे लोग राजसुख का भरपूर आनंद लेते हैं।
- सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की छाती चौड़ी, नाक लंबी और नाभि गहरी होती है वे अपनी जिंदगी एक राजा की तरह गुजारते हैं। साथ ही ऐसे लोगों के पास धन-दौलत, जमीन-जायदाद और रुपए-पैसों की कोई कमी नहीं होती है। ऐसे लोगों को समाज में भी खूब सम्मान मिलता है।
यह भी पढ़ें: बेहद चमत्कारी है इस 1 पेड़ का बीज, कहीं से भी मिल जाए तो चमक जाती है किस्मत
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।