---विज्ञापन---

ज्योतिष

Rahu Gochar 2025: सितंबर में 3 राशियों पर मेहरबान रहेंगे राहु, करेंगे पद नक्षत्र गोचर

Rahu Gochar 2025: छाया ग्रह राहु 21 सितंबर 2025 को पद नक्षत्र गोचर करेंगे। रविवार को राहु पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र के प्रथम पद में कदम रखेंगे। चलिए जानते हैं सितंबर में किस वक्त राहु का गोचर होगा और उसका किन-किन राशियों के जीवन पर अशुभ प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nidhi Jain Updated: Aug 16, 2025 16:08
Rahu Gochar 2025
Credit- Social Media

Rahu Gochar 2025: राहु एक महत्वपूर्ण ग्रह है, जिसे छाया ग्रह भी माना जाता है। इसका व्यक्ति के जीवन के कई पहलुओं पर गहरा प्रभाव पड़ता है, जैसे कि वाणी, यात्रा, त्वचा के रोग और भ्रम आदि। इसके अलावा राहु को जुआ, चोरी और दुष्टकर्म जैसी नकारात्मक चीजों का कारक भी माना जाता है। आमतौर पर व्यक्ति के जीवन में अप्रत्याशित घटनाएं राहु के गोचर के कारण ही होती हैं। द्रिक पंचांग के अनुसार, 21 सितंबर 2025 को सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर राहु पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र के प्रथम पद में गोचर करेंगे। ज्योतिष में गुरु यानी देवगुरु बृहस्पति को पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र का स्वामी माना गया है। आइए जानते हैं सितंबर माह में राहु की कृपा से किन-किन राशियों को विभिन्न समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है।

मेष राशि

सितंबर का महीना मेष राशिवालों के लिए बहुत अच्छा रहेगा। युवाओं के व्यक्तित्व में आकर्षण बढ़ेगा, जिस कारण लोग उनसे प्रभावित होंगे। धन प्राप्ति की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। साथ ही आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा। इसके अलावा पारिवारिक मामलों से छुटकारा मिलेगा और रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी। सही डाइट को अपनाएंगे तो हर उम्र के जातकों को सेहत का साथ मिलेगा। संपत्ति खरीदने या बेचने के लिए 21 सितंबर के आसपास का समय मेष राशिवालों के लिए उत्तम है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Video: 15 दिन तक इस राशिवालों पर रहेगा काम का बोझ, शुक्र-शनि गोचर के कारण सेहत भी हो सकती है खराब

तुला राशि

मेष के अलावा तुला राशिवालों को भी राहु की कृपा से सितंबर माह में विशेष लाभ होगा। दरअसल, राहु का ये गोचर तुला राशिवालों के व्यक्तित्व में सुधार लाएगा। आत्मविश्वास बढ़ेगा, जिस कारण आप खुलकर अपने विचारों को व्यक्त कर पाएंगे। कारोबारियों को किसी पुराने साझेदार का साथ फिर से मिलेगा। उम्मीद है कि इस बार साथ काम करने से आपको पहले के मुकाबले अधिक लाभ होगा। नौकरीपेशा जातकों के लिए भी नए महीने में सफलता के द्वार खुलेंगे। उम्रदराज जातक नियमित रूप से व्यायाम करेंगे तो कोई बड़ी समस्या का सामना फिलहाल उन्हें नहीं करना पड़ेगा।

---विज्ञापन---

कुंभ राशि

नए लोगों के संपर्क में आने से युवाओं को अपने बारे में बहुत कुछ पता चलेगा, जिन पर ध्यान देकर आप अपने आपको बेहतर बना सकते हैं। लंबी दूरी की यात्रा से कारोबारियों को लाभ होगा। साथ ही नए साझेदार मिलेंगे। प्रेम संबंधों में रोमांस उच्च स्तर पर रहेगा। कला, हेल्थ और रचनात्मक कार्यों से जुड़े क्षेत्रों में काम कर रहे जातकों को विशेष सफलता प्राप्त होने के योग हैं। इसके अलावा सितंबर माह में कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या परेशान नहीं करेगी।

ये भी पढ़ें- Yuti 2025: 21 अगस्त से ये 3 राशियां लेंगी राहत की सांस, मिथुन राशि में भंग होगी गुरु-शुक्र की युति

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Aug 16, 2025 03:19 PM

संबंधित खबरें