ज्योतिष में राहु को मायावी व छाया ग्रह माना गया है। ये एक पापी ग्रह भी है, जिसका संबंध अप्रत्याशित घटनाओं, मोह, लालच, चालाकी, सांसारिक इच्छा, विदेश यात्रा और नाम-पैसों से है। जब भी इस ग्रह का गोचर (राशि व नक्षत्र परिवर्तन) होता है तो उसका असर दुनिया में मौजूद हर एक व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, राहु करीब 18 महीने बाद राशि परिवर्तन करते हैं।
इस साल 18 मई 2025 यानी आज दोपहर 04 बजकर 30 मिनट पर राहु ने मीन राशि में से निकलकर कुंभ राशि में गोचर किया है। राहु उल्टी चाल चलते हैं। इसलिए एक राशि आगे बढ़ने की जगह राहु ने उल्टी चाल चलते हुए मीन से कुंभ में गोचर किया है। चलिए जानते हैं उन तीन राशियों के बारे में, जिनके लिए आज हुआ राहु का ये गोचर हर दृष्टि से लाभदायक रहने वाला है।
मेष राशि
राहु के इस गोचर का प्रभाव मेष राशि के 7वें भाव पर पड़ेगा। 7वें भाव का संबंध साझेदारी और कारोबार से होता है। इसलिए उम्मीद है कि आने वाले समय में मेष राशि के कारोबारियों को साझेदारी में किए गए काम से लाभ होगा। जहां कुछ लोगों को कारोबार आगे बढ़ाने के मौके मिलेंगे तो कई लोगों को विदेश से लाभ होगा। इसके अलावा जीवनसाथी का हर काम में सपोर्ट मिलेगा, जिससे घर में प्यार, खुशहाली और वैभव आदि में इजाफा होगा।
- उपाय- पीपल के पेड़ की पूजा करें और नियमित रूप से वृक्ष के पास दीप जलाएं।
ये भी पढ़ें- Shukra Gochar 2025: जून में शुक्र की दोहरी चाल से 3 राशियों को होगा लाभ, जानें कब-कब होगा नक्षत्र गोचर?
मिथुन राशि
मेष के अलावा मिथुन राशिवालों के लिए भी राहु का ये गोचर लाभकारी सिद्ध होगा। इस गोचर का प्रभाव आपके 9वें भाव पर पड़ेगा। ये भाव भाग्य और यात्राओं का होता है। उम्मीद है कि अब आपको हर काम में भाग्य का साथ मिलेगा, जिसके कारण हार का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा यात्रा करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। विदेश यात्रा का योग भी आपकी कुंडली में है।
- उपाय- घर में हवन कराएं।
धनु राशि
राहु के इस गोचर का प्रभाव धनु राशि के तीसरे भाव पर पड़ेगा। ये भाव भाई-बहन से संबंध, यात्रा और पराक्रम का होता है। यदि आपके अपने भाई-बहन से रिश्ते अच्छे नहीं हैं तो संबंधों में सुधार होगा। उनके साथ समय व्यतीत करके आपको खुशी मिलेगी। जो लोग अभी तक एरोप्लेन नहीं बैठे हैं, उन्हें प्लेन से यात्रा करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इसके अलावा आपके स्वभाव में नरमी आएगी और आत्मविश्वास बढ़ेगा।
- उपाय- काले कुत्ते को देसी घी लगाकर रोटी खिलाएं।
ये भी पढ़ें- Video: शनि की कृपा से इस राशि-लग्न वालों के जीवन में बढ़ेंगी खुशियां, नहीं होगी कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।