Budh Guru Yuti: सोमवार 9 जून, 2025 की रात 01:39 AM बजे ग्रहों के राजकुमार बुध और देवों के गुरु बृहस्पति एक-दूसरे से जीरो डिग्री पर मिलन कर पूर्ण युति योग का निर्माण करेंगे। ज्योतिष शास्त्र में बुध और गुरु दोनों ही ग्रह ज्ञान, बुद्धिमत्ता और शिक्षा से जुड़े माने गए हैं, हालांकि इनकी कार्यशैली और प्रभाव में मौलिक अंतर है। गुरु बृहस्पति जहां उच्च शिक्षा, अध्यात्म, धर्म, नैतिक मूल्यों और जीवन के गहरे अर्थों का प्रतिनिधित्व करते हैं, वहीं बुध व्यावहारिक बुद्धि, तर्कशीलता, वाणिज्य, संचार, गणित और विश्लेषणात्मक सोच का स्वामी माना जाता है। जब ये दोनों ग्रह युति करते हैं, तब जातक (व्यक्ति) में एक विशेष प्रकार की मानसिक स्पष्टता और विवेक जागृत होता है।
9 जून, 2025 को ही बुध ग्रह नक्षत्र परिवर्तन कर अपनी चाल बदल रहे हैं। द्रिक पंचांग के अनुसार, सोमवार 9 जून, 2025 को दोपहर बाद 02:58 PM बजे वाणी-व्यापार के स्वामी बुध मृगशिरा से निकलकर आर्द्रा नक्षत्र में गोचर करें। मान्यता है कि इस नक्षत्र में बुध गोच से व्यक्ति न केवल गहराई से सोचने लगता है, बल्कि उसे प्रभावशाली ढंग से व्यक्त भी कर पाता है। आइए जानते हैं, 9 जून की बुध ग्रह इन दोनों ज्योतिषीय घटनाओं का किन 5 राशियों पर सबसे अधिक सकारात्मक असर होगा?
मेष राशि
इस समय मेष राशि के लोगों के लिए करियर, निर्णय क्षमता और नेटवर्किंग के क्षेत्र में विशेष लाभकारी सिद्ध होगी। जो लोग नौकरी की तलाश में हैं या प्रमोशन के इंतजार में हैं, उन्हें अच्छे अवसर मिल सकते हैं। विदेश यात्रा या किसी अंतरराष्ट्रीय कंपनी में काम का मौका भी बन सकता है। विद्यार्थियों के लिए यह समय अत्यंत अनुकूल रहेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों को मानसिक स्पष्टता और स्मरण शक्ति में वृद्धि महसूस होगी। वर्क प्लेस (कार्यस्थल) पर आपके तर्क, संवाद शैली और बुद्धिमत्ता से सभी प्रभावित होंगे।
मिथुन राशि
बुध और गुरु की युति मिथुन राशि में ही बन रही है। इससे इन राशि के जातकों का आत्म-विश्वास, व्यक्तित्व और संवाद कौशल विशेष रूप से निखरकर सामने आएगा। यह समय आपके लिए एक नई पहचान स्थापित करने का हो सकता है। प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों ही स्तरों पर बड़ा सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकता है। यदि आप मीडिया, लेखन, शिक्षण, मार्केटिंग या व्यापार से जुड़े हैं, तो आपको नई सफलताएं और सराहना मिल सकती है। आपके विचारों में स्पष्टता आएगी और आप उन्हें प्रभावशाली ढंग से व्यक्त कर पाएंगे।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए इस दौरान उनकी आमदनी में वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं। जो कार्य काफी समय से अधूरे पड़े थे, वे अब पूरे हो सकते हैं। आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा और आपकी नेतृत्व क्षमता को लोग सराहेंगे। यदि आप किसी ग्रुप या संगठन में हैं, तो वहां आप मुख्य भूमिका में आ सकते हैं। कोई बड़ी योजना या निवेश का विचार चल रहा है, तो अब उसे अमल में लाने का समय आ गया है, परंतु सोच-समझकर ही निर्णय लें। किसी बड़े निवेश या साझेदारी से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
तुला राशि
गुरु और बुध की युति और बुध के नक्षत्र परिवर्तन से आपकी आध्यात्मिक रुचि बढ़ेगी और आप किसी धार्मिक या मानसिक शांति प्रदान करने वाले कार्य में भाग ले सकते हैं। जो लोग विदेश में पढ़ाई या काम करने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह समय बहुत अनुकूल रहेगा। स्कॉलरशिप, वीज़ा या परीक्षा जैसे मामलों में सफलता मिल सकती है। कानूनी, अनुसंधान या शिक्षण से जुड़े लोग अपनी क्षमता के अनुसार बेहतर परिणाम पाएंगे। ध्यान, पूजा या किसी आध्यात्मिक गतिविधि से जुड़ने से आपको मानसिक संतुलन और ऊर्जा दोनों मिलेंगी।
धनु राशि
धनु राशि के वैसे जातक जो यदि अविवाहित हैं, तो विवाह या किसी खास रिश्ते की शुरुआत के संकेत मिल सकते हैं। विवाहित लोगों के दांपत्य जीवन में मिठास और समझ बढ़ेगी। बिजनेस पार्टनरशिप में जो लोग काम कर रहे हैं, उन्हें नई डील या समझौता करने का अच्छा मौका मिलेगा, जिससे लाभ की संभावना है। आपके संबंधों में स्पष्ट संवाद और पारदर्शिता से मजबूती आएगी। किसी भी संबंध या साझेदारी को लेकर जल्दबाजी न करें, हर निर्णय विवेक से लें।
ये भी पढ़ें: Gold Ring: सावधान! क्या आप भी इस उंगली में पहनते हैं सोने की अंगूठी? आज ही उतारें, वरना…
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।