---विज्ञापन---

ज्योतिष

आज प्रदोष व्रत पर राशि के अनुसार करें ये उपाय, भोलेनाथ पूरी करेंगे सभी मनोकामनाएं!

Pradosh Vrat 2025: साल 2025 में वैशाख माह के कृष्ण पक्ष का प्रदोष व्रत 25 अप्रैल दिन शुक्रवार को पड़ रहा है। प्रदोष व्रत के दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का पूजन किया जाता है। इस दिन राशि के अनुसार कुछ उपायों करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है।

Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: Apr 25, 2025 02:22
pradosh Vrat 2025

Pradosh Vrat 2025: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है। यह व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है और प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष व शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है। 25 अप्रैल 2025 को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर शुक्र प्रदोष व्रत मनाया जाएगा। पंचांग के अनुसार, इस दिन प्रदोष काल में पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 6:52 बजे से रात 9:05 बजे तक रहेगा। यह व्रत सुख, समृद्धि, व मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए किया जाता है।

प्रदोष व्रत भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने का एक शक्तिशाली माध्यम है। शुक्र प्रदोष व्रत, जो शुक्रवार को पड़ता है, विशेष रूप से वैवाहिक सुख, प्रेम, व आर्थिक समृद्धि के लिए लाभकारी माना जाता है। इस दिन प्रदोष काल में शिवलिंग पर जल, दूध, व बिल्वपत्र अर्पित करने से पिछले जन्मों के पाप नष्ट होते हैं व जीवन में सुख-शांति आती है। मान्यता है कि इस दिन राशि के अनुसार विशेष उपाय करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है व जीवन की बाधाएं दूर होती हैं। आइए जानते हैं कि राशि के अनुसार कौन से उपाय करें।

---विज्ञापन---

राशि के अनुसार करें ये उपाय

मेष राशि- प्रदोष काल में शिवलिंग पर दूध व शहद चढ़ाएं। इसके बाद ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का 108 बार जाप करें।

वृषभ राशि- शिव मंदिर में माता पार्वती को सफेद फूल व चंदन अर्पित करें। ‘ॐ उमामहेश्वराय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें।

---विज्ञापन---

मिथुन राशि- शिवलिंग पर बिल्वपत्र व हरे मूंग की दाल चढ़ाएं। ‘ॐ गं गणपतये नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें, क्योंकि गणेशजी बुध ग्रह को संतुलित करते हैं।

कर्क राशि- शिव मंदिर में दूध व चावल का दान करें। शिवलिंग पर दूध से अभिषेक करें व ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का 108 बार जाप करें।

सिंह राशि- शिवलिंग पर केसर मिश्रित जल चढ़ाएं। ‘ॐ सूर्याय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें।

कन्या राशि- शिव मंदिर में हरी इलायची व बिल्वपत्र चढ़ाएं। ‘ॐ बुं बुधाय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें।

तुला राशि- शिवलिंग पर गुलाब जल व सफेद चंदन चढ़ाएं। ‘ॐ शुं शुक्राय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें।

वृश्चिक राशि- शिवलिंग पर लाल चंदन व लाल फूल चढ़ाएं। ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का 108 बार जाप करें।

धनु राशि- शिव मंदिर में पीले फूल व हल्दी चढ़ाएं। ‘ॐ बृं बृहस्पतये नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें।

मकर राशि- शिवलिंग पर काले तिल व सरसों का तेल चढ़ाएं। ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें।

कुंभ राशि- शिव मंदिर में नीला गुलाल व काले उड़द की दाल का दान करें। ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का 108 बार जाप करें।

मीन राशि- शिवलिंग पर पीले चंदन व केसर चढ़ाएं। ‘ॐ बृं बृहस्पतये नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्रों पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- 25 अप्रैल को फूंक-फूंककर कदम रखें इन 4 राशियों के लोग, भारी नुकसान और परेशानी के हैं योग!

HISTORY

Edited By

Mohit Tiwari

First published on: Apr 25, 2025 02:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें