Pradosh Vrat 2024 Niyam : सनातन धर्म में हर एक पर्व का अपना खास महत्व है। ऐसे में आज माघ माह का प्रदोष व्रत है। आज के दिन भगवान भोलेनाथ की विधि विधान से पूजा होती है। शिव पुराण के अनुसार, भगवान शिव हर माह के त्रयोदशी तिथि को प्रसन्न मुद्रा में नृत्य करते हैं। कहा जाता है कि जब भगवान शिव प्रसन्न होते हैं तो प्रदोष व्रत रखा जाता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार प्रदोष व्रत वाले दिन जो लोग भगवान शिव की उपासना के साथ विधि विधान से पूजा करते हैं उन पर भगवान की कृपा होती है। साथ ही उनकी सारी मनोकामना भी पूर्ण होती है। बता दें की प्रदोष व्रत वाले दिन कुछ खास नियमों का पालन करना पड़ता है। वरना पूजा कर फल नहीं मिलता है। तो आज इस खबर में जानेंगे की प्रदोष व्रत वाले दिन कौन कौन से नियम का पालन करना चाहिए।
क्या है प्रदोष व्रत का नियम
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भगवान शिव की पूजा करते समय नारियल का पानी भूलकर भी अर्पित नहीं करना चाहिए।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भगवान शिव की पूजा में कभी भी हल्दी का प्रयोग नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान शिव नाखुश हो जाते हैं।
मान्यता है की भोलेनाथ की पूजा करते समय सिंदूर और तुलसी पत्ता का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भगवान शिव की पूजा करते समय भूलकर भी केतकी का फूल अर्पित न करें। ऐसा करने से भगवान शिव क्रोधित होते हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, प्रदोष व्रत वाले दिन महिलाओं को शिवलिंग को स्पर्श नहीं करना चाहिए। मान्यता है की ऐसा करने से माता पार्वती नाराज होती हैं।
प्रदोष व्रत वाले दिन किसी भी प्रकार के तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से पूजा का फल नहीं मिलता है। साथ ही भगवान शिव नाराज हो जाते हैं।
प्रदोष व्रत वाले दिन किसी को अपशब्द बोलने से बचना चाहिए।
इस दिन ज्यादा देर तक नहीं सोना चाहिए।ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा नहीं होती है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, प्रदोष व्रत वाले दिन जो व्रतधारी हैं उन्हें अन्न, चावल, और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, प्रदोष व्रत वाले दिन काले कपड़े पहनने से बचना चाहिए, क्योंकि इस दिन काले रंग का कपड़ा पहनना वर्जित है।
यह भी पढ़ें – आज है प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और शिव पंचाक्षर मंत्र
यह भी पढ़ें- दैत्यों के सेनापति राहु ने बदली अपनी चाल, साल 2025 तक 3 राशियां काटेंगी चांदी
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।