---विज्ञापन---

Pitru Paksha 2023: कौन होते हैं पितर, सपने में दिखाई दें तो जानें इसका क्या मतलब

Pitru Paksha Shradh 2023: पितृपक्ष श्राद्ध चल रहे हैं। इनके बारे में कहा जाता है कि कुछ लोगों को पितर सपनों में दिखाई देते हैं, जिनका कुछ मतलब भी होता है। शास्त्रों के अनुसार, सपने में आकर हमारे पूर्वज भविष्य में कुछ न कुछ होने का संकेत देते हैं। वहीं सपने में पितर के दिखने […]

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Oct 5, 2023 14:12
Share :
Pitru Paksha Shradh
Pitru Paksha Shradh

Pitru Paksha Shradh 2023: पितृपक्ष श्राद्ध चल रहे हैं। इनके बारे में कहा जाता है कि कुछ लोगों को पितर सपनों में दिखाई देते हैं, जिनका कुछ मतलब भी होता है। शास्त्रों के अनुसार, सपने में आकर हमारे पूर्वज भविष्य में कुछ न कुछ होने का संकेत देते हैं। वहीं सपने में पितर के दिखने की स्थिति का भी अपना अलग ही मतलब होता है। आइए जानते हैं कि पितर कौन होते हैं और इनके सपने में दिखाई देने का क्या मतलब होता है…

यह भी पढ़ें: पितृ दोष की वजह से तबाह हो जाता है इंसान, पितृपक्ष में काम आएंगे ये 10 टिप्स

---विज्ञापन---
  • सपने में पूर्वज अगर घर के आस-पास नजर आएं तो इसका मतलब होता है कि मर चुके व्यक्ति का अभी भी अपने घर से मोह खत्म नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति में उक्त पूर्वज की आत्मा की शांति का उपाय किया जाना चाहिए।
  • अगर सपने में मर चुके माता-पिता दिखाई दें तो यह शुभ होता है। इसका मतलब होता है कि आपको अपने वर्किंग प्लेस से कोई खुशखबरी मिलने वाली है।
  • सपने में आपको वह व्यक्ति दिखाई दे, जिसे आप जानते हैं, लेकिन वह मर चुका है तो इसका मतलब है कि आपको अभी भी उससे लगाव है और आप उसे याद कर रहे हैं।
  • सपने में दिखने वाले पितर अगर गुस्से में दिखाई दें तो यह अशुभ होता है। इसका मतलब यह होता है कि पितर काफी दुखी हैं। वे आपसे खुश नहीं हैं। ऐसी स्थिति में उनकी शांति का उपाय करना चाहिए।
  • पितर सपने में अगर इधर उधर भटकते हुए दिखाई दें तो इसका मतलब यह है कि उन्हें शांति नहीं मिली है। उनकी आत्मा भटक रही है। ऐसे में किसी तीर्थ स्थल पर जाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रयास करना चाहिए।
  • सपने में पूर्वज अगर बच्चों के साथ दिखाई देते हैं तो इसका भी खास मतलब होता है। पूर्वज बच्चों के साथ खेल रहे हैं तो इसका मतलब है कि उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हो चुकी है। वे खुश हैं और उनकी कृपा आप पर बनी हुई है। आपको भविष्य में कोई लाभ हो सकता है।
  • सपने में पितर को मिठाई बांटते हुए देखना शुभ होता है। पितरों को हंसते हुए देखना भी शुभ होता है। इसका मतलब यह होता है कि आपको शुभ फल मिलने वाला है। घर में सुख समृद्धि बढ़ेगी। पितर परिवार की सेवा से खुश हैं।
  • पूर्वज अगर सपने में आपने आप से बात करते दिखाई देते हैं तो इसका मतलब कोई भविष्य में कोई घटना होने वाली है, जिसके बारे में वे आपको संकेत दे रहे हैं, ताकि आप समय रहते बचाव कर सकें। घटना के प्रभाव से बच सकें।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Sep 30, 2023 11:11 AM
संबंधित खबरें