Paush Amavasya 2024 Date And Upay: साल 2024 की पहली अमावस्या तिथि 11 जनवरी को पड़ रही है। वैसे भी अमावस्या तिथि हिन्दू सनातन धर्म में विशेष महत्व रखती है। अमावस्या तिथि को स्नान-दान और पितृ तर्पण आदि के लिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है। अमावस्या तिथि पर किया गया स्नान-दान और पितृ तर्पण बहुत ही शुभ फलदायी माना जाता है।
कहा जाता है कि जो व्यक्ति अमावस्या तिथि के दिन स्नान-दान और तर्पण आदि कार्य करता है, उसके पितृ उससे सदा प्रसन्न रहते हैं और उसे सुखी जीवन का आशीर्वाद देते हैं। वहीं शास्त्रों की मानें तो व्यक्ति के सुखी जीवन में पितृों का बहुत योगदान बताया गया है।
ये भी पढ़ें: पौष माह की अमावस्या तिथि कब
माना जाता है कि, अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में पितृदोष होता है तो ऐसा व्यक्ति हमेशा दुख और परेशानियों से घिरा रहता है। खुशहाली और संपन्नता ऐसे व्यक्ति के जीवन में कभी नहीं आती है और उसके जीवन में हमेशा ही धन-धान्य की कमी बनी रहती है। तो आइए जानते हैं इस बार पौष अमावस्या पर ऐसा क्या करें जिससे आपके पितृ प्रसन्न हो जाएं और आपके जीवन में खुशहाली और संपन्नता बनी रहे।
पितृों का आशीर्वाद पाने के लिए पौष अमावस्या के दिन स्नान-दान और तर्पण आदि शुभ मुहूर्त में ही करें। क्योंकि शुभ मुहूर्त में किया गया स्नान-दान और तर्पण उत्तम फल प्रदान करना है और हमारे जीवन में खुशहाली लेकर आता है। वहीं अगर आप पितृदोष से पीड़ित है और पितृों को प्रसन्न करना चाहते हैं तो पितृ अमावस्या के दिन संध्या के समय गोधूलि बेला में पीपल वृक्ष के नीचे एक कड़वे तेल का दीपक जलाएं।
ये भी पढ़ें: कब है साल 2024 की पहली दर्श अमावस्या तिथि?
ऐसा करने से आपको पितृों का आशीर्वाद मिलेगा और आपके पितृ प्रसन्न होंगे। साथ ही आपको माता लक्ष्मी जी का भी आशीर्वाद मिलेगा और ऐसा करने से आपके घर में धन-धान्य और प्रेमपूर्ण वातावरण बना रहेगा। आपके जीवन से दुख-क्लेश आदि का नाश हो जाएगा।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।