Palmistry Money Line: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली के रेखाएं और विशेष चिह्न व्यक्ति के भाग्य और स्वभाव के बारे में बताते हैं। हथेली में धन से जुड़ी, सेहत, भाग्य और वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई बातें हथेली की रेखाएं दर्शाती हैं। हथेली की रेखाओं के देखकर कोई जातक यह पता लगा सकता है कि उसके जीवन में कितना धन आएगा। ऐसे में आज हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जानते हैं कि अरबपतियों की हथेली में कौन की रेखाएं धन कारक होती हैं।
हथेली में धनकारक रेखाएं
- हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली में कुछ ऐसी लकीरें होती हैं, जो व्यक्ति के अरबपति होने का संकेत देती हैं। हस्तरेखा शास्त्र के जानकार बताते हैं कि दोनों हथेलियों या इनमें से किसी एक में यह संकेत देखने को मिल सकता है।
- हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर किसी जातक की हथेली में जीवन रेखा स्पष्ट है और उससे एक रेखा निकलकर शनि पर्वत तक पहुंच जाए तो ऐसे लोग अपने दम पर जीवन में काफी ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं।
- अगर हथेली में सूर्य रेखा स्पष्ट और साफ है तो ऐसी स्थिति में जातक को समाज में अपार धन और प्रतिष्ठा प्राप्त होती है। वहीं अगर हथेली की सूर्य रेखा लंबी हो तो ऐसे लोग जीवन में हर काम को अच्छे ढंग से करते हैं।
यह भी पढ़ें: करवा चौथ पर शशि और बुधादित्य राजयोग का दुर्लभ संयोग! 5 राशियों की बढ़ेगी धन-दौलत
- हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली में बुध रेखा का होना शुभ लक्षणों में से एक है। ऐसे में अगर किसी जातक की हथेली में बुध पर्वत सही है और उसमें उभार है, तो ऐसे लोग बिजनेस से खूब धन कमाते हैं।
- हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक, हेथेली में अगर बुध रेखा भाग्य रेखा का साथ दे तो जातक के जीवन में आर्थिक स्थिति सुदृढ़ रहती है। जानकार बताते हैं कि बड़े-बड़े बिजनेस मैन की हथेली में भाग्य रेखा और बुध रेखा अवश्य मिलती है।
- हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, शुक्र पर्वत पर खड़ी रेखाएं भौतिक सुख-सुविधाओं का संकेत देती हैं। जिन लोगों की हथेली में ऐसा होता है, वे अपने जीवन काल में खूब धन-दौलत अर्जित करते हैं। हालांकि हालांकि इनमें से सूर्य रेखा, भाग्य रेखा और बुध रेखा में से कोई एक अवश्य होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: कार्तिक का महीना 3 राशियों के लिए वरदान समान! मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा से हो जाएंगे अमीर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।