---विज्ञापन---

Numerology Tips: 7 मूलांक वाले होते हैं भाग्यशाली, जन्म लेते ही मिल जाता है सब कुछ

Numerology Tips: यदि किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली न हो तो भी उसका भाग्य जाना जा सकता है। इसके लिए हमें अंकशास्त्र (Numerology) की सहायता लेनी होगी। अंकशास्त्र में किसी भी व्यक्ति की डेट ऑफ बर्थ के आधार पर ही सब कुछ जान सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति की डेट ऑफ बर्थ भी मालूम नहीं हो […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Feb 19, 2023 14:01
Share :
Numerology Tips, mulank 7, Ank Jyotish, Ank Shastra, Numerology Prediction for Mulank 7,

Numerology Tips: यदि किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली न हो तो भी उसका भाग्य जाना जा सकता है। इसके लिए हमें अंकशास्त्र (Numerology) की सहायता लेनी होगी। अंकशास्त्र में किसी भी व्यक्ति की डेट ऑफ बर्थ के आधार पर ही सब कुछ जान सकते हैं।

अगर किसी व्यक्ति की डेट ऑफ बर्थ भी मालूम नहीं हो तो न्यूमेरोलॉजी उसके नाम से भी काफी कुछ बता देता है। न्यूमेरोलॉजी पूरी तरह से व्यक्ति के नाम, उसकी डेट ऑफ बर्थ के हिसाब से काम करता है। इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि यदि किसी व्यक्ति का मूलांक 7 है तो उसका स्वभाव कैसा होगा, उसका भाग्य कैसा होगा और वह आपके लिए कैसा रहेगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Prem Vivah ke Upay: प्रेम विवाह करने के लिए आज ही करें यह अचूक उपाय

कैसे जानें मूलांक (Numerology Tips)

अंकशास्त्र (Numerology in Hindi) में मूलांक जानने का सबसे आसान तरीका है व्यक्ति की डेट ऑफ बर्थ। मान लीजिए किसी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 7 ही होगा। इसी तरह यदि व्यक्ति की डेट ऑफ बर्थ के अंकों को जोड़ा जाए और उसका टोटल अगर 7 आता है तो भी उसका मूलांक 7 ही होगा। उदाहरण के लिए माना किसी लड़की की डेट ऑफ बर्थ 10 अक्टूबर 2021 (यानि 10/10/2021) है। इस लड़की का मूलांक होगा

---विज्ञापन---

1+0+1+0 (अक्टूबर के महीने का अंक)+2+0+2+1 = 7

कैसा होगा 7 मूलांक वालों का स्वभाव

ऐसे लोग दृढ़ निश्चयी होते हैं। ये जिस भी काम को करने की ठान लेते हैं, उसे करके ही दम लेते हैं। ऐसे लोग जिस भी जगह, जिस भी सेक्टर में अथवा जिस भी ऑफिस में काम करते हैं, अपनी मेहनत से वहां टॉप पॉजिशन तक पहुंच जाते हैं। 7 मूलांक वाले लोगों का स्वभाव सरल, सह्रदय और उदार होता है। ये दिल के साफ होते हैं और दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। ऐसे लोग कई बार अपनी भलमनसाहत के चलते धोखे का शिकार बनते हैं।

यह भी पढ़ें: Tulsi ke Totke: अगर आपके घर में भी है ये पौधा तो इन उपायों से रातोंरात बदलेगी किस्मत

7 मूलांक वालों का भाग्य

ऐसे लोग जन्म से ही भाग्यशाली होते हैं। यदि इनका जन्म किसी गरीब परिवार में हो जाएं तो उस परिवार के दिन फिरने लगते हैं। उनके घर में पैसा आने लगता है और धीरे-धीरे आर्थिक स्थिति सुधरने लगती है। ऐसे बच्चे जिस भी सेक्टर में जाते हैं, वहां तरक्की करते हैं। इनमें लीडरशिप का स्वाभाविक गुण होता है। ये अक्सर राजनीति ज्वॉइन करते हैं और लोगों का नेतृत्व करते हैं। ये एक साथ कई जगहों पर अपना ध्यान फोकस कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के ज्ञान पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। news24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: Feb 19, 2023 12:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें