कामयाबी रातोंरात नहीं मिलती है। सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। जहां कुछ लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं तो कई बीच में ही छोड़ देते हैं। हालांकि कुछ लोगों को गिव अप करने का पछतावा जिंदगीभर रहता है। वो कभी भी इस दर्द से उभर नहीं पाते हैं और रोजाना इस बारे में सोचते हैं। वहीं दूसरी तरफ उन लोगों की भी कमी नहीं है जो आसानी से Let Go कर देते हैं और आगे बढ़ जाते हैं। इसी कारण इन्हें जीवन में जल्दी सफलता नहीं मिलती है।
अंक शास्त्र की मानें तो कुछ लोगों के अंदर Let Go यानी गिव अप करने की आदत जन्म से ही होती है। ये लोग हर काम को बीच में ही छोड़ देते हैं जिसका पछतावा इन्हें भविष्य में होता है। चलिए जानते हैं किन तारीखों पर जन्मे लोग आसानी से हार मान लेते हैं।
किन लोगों को नहीं मिलती जल्दी सफलता?
जिन लोगों का जन्म 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 7 है। अंक शास्त्र के अनुसार, मूलांक 7 के लोगों का संबंध कहीं न कहीं पास्ट लाइफ से होता है। शुरूआत में तो ये लोग मन लगाकर काम करते हैं, लेकिन लक्ष्य प्राप्त करने से पहले ही गिव अप कर देते हैं जिसके कारण इन्हें सफलता मिलने में देरी होती है।
इसके अलावा ये लोग जल्दी से किसी भी चीज व रिश्ते से दिल नहीं लगाते हैं। बल्कि हर रिश्ते से भागने की कोशिश करते हैं। इसलिए मूलांक 7 के लोगों को मेहनत करने से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए।
ये भी पढ़ें- Grah Gochar 2025: 22 जून को बुध का राशि और सूर्य का नक्षत्र गोचर, इन 3 राशियों के लिए रहेगा लाभदायक
View this post on Instagram
किस मूलांक का जीवनसाथी रहेगा बेस्ट?
अंक शास्त्र के अनुसार, मूलांक 7 के लोगों की मूलांक 4 वाले व्यक्ति से अच्छी बनती है। यदि इनके जीवनसाथी का मूलांक 4 है, तो इनका रिश्ता चलने की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही ये दोनों हर मोड़ पर एक-दूसरे का साथ निभाते हैं।
किस क्षेत्र में बनाएं करियर?
मूलांक 7 के लोगों के लिए विज्ञान, शिक्षा, राजनीति, हेल्थ और परामर्श के क्षेत्र में करियर बनाना सही रहता है। इसके अलावा ये लोग मीडिया के क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं।
सफलता पाने के उपाय
- नियमित रूप से शिव जी और हनुमान जी की उपासना करें।
- नवरात्रि में व्रत रखें।
- अपने घर में जमुनिया रत्न यानी अमेथिस्ट (Amethyst) रखें।
- अमेथिस्ट का ब्रेसलेट या लॉकेट पहनें।
- हर मंगलवार को तीन से पांच बार सुंदरकांड का पाठ करें।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: मई में कब, किसको, कहां रहना होगा सावधान? जानें पंडित सुरेश पांडेय से
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।