Numerology Mulank 6 : ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष शास्त्र की अहम भूमिका है। अंक ज्योतिष शास्त्र में 1 से लेकर 9 अंकों का वर्णन विस्तार से किया गया है। जिस तरह ज्योतिष शास्त्र में लोगों की कुंडली देखकर उसके बारे में पता लगा सकते हैं ठीक उसी प्रकार अंक ज्योतिष में व्यक्ति की जन्मतिथि को देखकर उसके बारे में पता लगा सकते हैं।
बता दें कि अंकों पर किसी न किसी ग्रह का आधिपत्य जरूर रहता है। जिसका प्रभाव जीवन पर भी पड़ता है। आज इस खबर में अंक 6 के बारे में बात करने वाले हैं। यानी जिन लोगों का जन्म तिथि 6, 15 या 24 तारीख होती है उनका मूलांक 6 होता है। आज हम 6 मूलांक वाले लोगों के बारे में ही विस्तार से जानने वाले हैं। जैसे उनकी क्या खूबियां होती हैं? इनकी विशेषताएं क्या हैं? ये कैसी लाइफ जीना पसंद करते हैं आदि।
खूब नाम और पैसा कमाते हैं 6 मूलांक वाले लोग
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का मूलांक 6 होता है, वे लोग अपने जीवन में खूब पैसा, नाम और शौहरत कमाते हैं। माना जाता है कि ये लोग काफी मेहनती होते हैं। ये अपने जीवन में कठिन मेहनत करने के बाद ऐशो-आराम हासिल करते हैं। अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ये लोग लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं। साथ ही 6 मूलांक वाले लोग काफी खर्चीले भी होते हैं। इन लोगों के महंगे-महंगे शौक होते हैं। मूलांक 6 वाले लोगों को कंजूसी बिल्कुल भी पसंद नहीं होती।
रोमांटिक और मजाकिया होते हैं 6 मूलांक वाले लोग
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 6 वाले लोग बहुत ज्यादा रोमांटिक होते हैं। ये लोग किसी भी परिस्थिति में खुश रहना पसंद करते हैं। साथ ही जब ये किसी पार्टी या महफिल में जाते हैं तो वहां अपना अलग ही रंग जमा लेते हैं। मूलांक 6 वाले लोग देखने में खूबसूरत और आकर्षक होते हैं। कहा जाता है कि इन लोगों को बुढ़ापा भी देरी से आता है।
यह भी पढ़ें- Ram Navami 2024 पर बन रहा है गजकेसरी राजयोग, इन राशियों को मिलेगा अपार धन लाभ
यह भी पढ़ें- महा अष्टमी पर बना शुभ संयोग, इन राशियों को मिलेगा कारोबार में लाभ
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक ज्योतिष की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।