---विज्ञापन---

ज्योतिष

कुछ ही घंटों में स्टार्ट होगा इन 5 राशियों का गोल्डन टाइम, शुक्र और मंगल बनाएंगे नवपंचम योग

Navpancham Yoga: 22 मई 2025 की दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर शुक्र और मंगल 120डिग्री पर नवपंचम योग बनाने जा रहे हैं। यह योग कुछ राशि वालों को मालामाल करने वाला है। आइए जानते हैं कि यह योग किन राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है।

Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: May 22, 2025 08:35
Navpancham Yoga

Navpancham Yoga: 22 मई 2025 की दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर मीन राशि में विराजमान शुक्र और कर्क राशि में मौजूद मंगल एक दूसरे के साथ 120 डिग्री पर नवपंचम योग बनाने जा रहे हैं। यह योग बेहद ही शुभ सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है, क्योंकि यह त्रिकोणीय संबंध और ग्रहों के बीच सामंजस्य व सहयोग को दर्शाता है। ज्योतिष में शुक्र को प्रेम, खूबसूरती, आरामदायक जीवन, कला और पैसे का कारक ग्रह माना जाता है। यह मीन राशि में उच्च के होते हैं। दूसरी तरफ, मंगल साहस, जोश के कारक होते हैं। हालांकि यह कर्क राशि में नीच के होते हैं।

जब शुक्र और मंगल के बीच 120 डिग्री का कोण बनता है, तो यह योग रचनात्मकता, इमोशनल बैलेंस और पॉजिटिव नतीजों को बढ़ाता है। इसे नवपंचम योग कहते हैं। ऐसे में मंगल की 9वीं दृष्टि मीन राशि में शुक्र पर और शुक्र की 5वीं दृष्टि मंगल पर पड़ रही होती है। यह योग कुछ राशि वालों के लिए बेहद ही शानदार रहने वाला है। आइए जानते हैं कि यह योग किन राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है?

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए यह नवपंचम योग आर्थिक समृद्धि और सामाजिक उन्नति का समय लेकर आएगा। शुक्र आपकी उनकी राशि का स्वामी है, मीन में अपनी उच्च स्थिति में होंगे। इसके साथ ही आपके11वें भाव को प्रभावित करेंगे। यह भाव लाभ, मित्र, और इच्छापूर्ति का होता है। मंगल का कर्क से त्रिकोणीय संबंध इस प्रभाव को और मजबूत करेगा। इस दौरान आर्थिक लाभ, सामाजिक नेटवर्क में वृद्धि, और दोस्तों या सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा। यह समय निवेश, नई परियोजनाओं की शुरुआत, और दीर्घकालिक योजनाओं के लिए अनुकूल रहेगा। वृषभ राशि वाले इस योग के दौरान अपनी महत्वाकांक्षाओं को साकार करने में सफल होंगे।

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए यह योग आत्मविश्वास और भाग्य का अनूठा संगम लाएगा। मंगल कर्क राशि में आपके लग्न भाव को प्रभावित करेगा, जिससे ऊर्जा और साहस में वृद्धि होगी। शुक्र का मीन राशि से त्रिकोणीय संबंध आपके नवम भाव का प्रभावित करेगा। यह भाव भाग्य और उच्च शिक्षा का होता है, जिससे करियर में नए अवसर, पारिवारिक जीवन में स्थिरता, और आध्यात्मिक गतिविधियों में रुचि बढ़ेगी। यह समय यात्रा, नई योजनाओं की शुरुआत, और दीर्घकालिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए शुभ रहेगा। मंगल की नीच स्थिति को शुक्र की सकारात्मक ऊर्जा संतुलित करेगी, जिससे कर्क राशि वाले इस योग का अधिकतम लाभ उठा सकेंगे।

---विज्ञापन---

तुला राशि

तुला राशि के लिए यह योग करियर और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाएगा। शुक्र तुला राशि के भी स्वामी हैं और मीन में आपके छठे भाव को प्रभावित करेंगे। वहीं, मंगल का कर्क से त्रिकोणीय संबंध आपके दशम भाव को सक्रिय करेगा, जिससे नौकरी में उन्नति, स्वास्थ्य में सुधार, और प्रतिस्पर्धी परिस्थितियों में सफलता मिलेगी। यह समय नई नौकरी, प्रमोशन, या व्यवसायिक योजनाओं को लागू करने के लिए अनुकूल रहेगा। तुला राशि वाले इस योग के दौरान आत्मविश्वास और स्थिरता के साथ अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ सकेंगे।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के वालों के लिए यह योग भाग्य और रचनात्मकता के नए द्वार खोलेगा। इस राशि के स्वामी मंगल ही हैं। मंगल का कर्क में होना आपके 9वें भाव को प्रभावित करेगा। इसके साथ ही, शुक्र का मीन में त्रिकोणीय संबंध आपके पंचम भाव को सक्रिय करेगा, जिससे प्रेम, रचनात्मकता, और शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति होगी। व्यापारियों और रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए यह समय विशेष रूप से लाभकारी रहेगा। यह योग वृश्चिक राशि वालों को आध्यात्मिक और भावनात्मक विकास के साथ-साथ करियर में सफलता दिलाएगा।

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए यह नवपंचम योग किसी वरदान से कम नहीं होगा। शुक्र आपकी राशि में अपनी उच्च स्थिति में है, जिससे वे प्रेम, रचनात्मकता, और आर्थिक मामलों में जबरदस्त लाभ देंगे। मंगल का कर्क राशि से त्रिकोणीय संबंध मीन राशि वालों के पंचम भाव को सक्रिय करेगा। इस दौरान लव रिलेशनशिप्स में मधुरता आएगी, रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी, और फाइनेंशियल इंवेस्टमेंट या योजनाओं में प्रगति होगी। विद्यार्थियों के लिए यह समय पढ़ाई में एकाग्रता और नए अवसरों के लिए अनुकूल रहेगा। यह योग मीन राशि वालों को आत्मविश्वास और पॉजिटिविटी से भर देगा, जिससे वे अपने लक्ष्यों की ओर मजबूती से बढ़ सकेंगे।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- 22 मई को समस्याओं से घिर सकती हैं ये 3 राशियां, आ सकती हैं परेशानियां

First published on: May 22, 2025 08:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें