---विज्ञापन---

ज्योतिष

Mesh Sankranti 2025: मेष संक्रांति से पलटेगी इन 7 राशियों की किस्मत, बरसेगा धन; हो जाएंगे वारे-न्यारे

14 अप्रैल, 2025 को इस साल की मेष संक्रांति है। सूर्य का गोचर 7 राशियों के लिए समृद्धि और सफलता का समय लेकर आने के योग दर्शा रहा है। यदि आप इन 7 राशियों में से एक हैं, तो यह समय आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता की नई राहें खोलेगा। आइए जानते हैं, ये राशियां कौन-सी हैं?

Author Edited By : Shyamnandan Updated: Apr 10, 2025 18:29
mesh-sankranti-2025-sun-transit-horoscope

ग्रहों के स्वामी सूर्य अभी मीन राशि में गोचर कर रहे हैं, जो देवगुरु बृहस्पति की राशि है। ज्योतिष शास्त्र के ग्रंथों में मीन राशि में सूर्य गोचर को ‘नृप-गुरु मंत्रणा’ भी कहा गया है। इसके बाद अब सूर्य ग्रह मेष राशि में गोचर करेंगे, जो ग्रहों के सेनापति मंगल की राशि है। बता दें कि मेष राशि में सूर्य गोचर को मेष संक्रांति कहते हैं। वहीं, इस राशि में सूर्य गोचर को ‘नृप-सेनापति मंत्रणा’ कहा गया है। सूर्य के मेष राशि में जाने के बाद वह न केवल राशिचक्र पूरा करते हैं, बल्कि अपनी ऊर्जा से सभी राशियों को नया दिशा-निर्देश देते हैं।

मेष संक्रांति का राशियों पर असर

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य संक्रांति को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। ज्योतिष गणना के अनुसार, इस बार मेष संक्रांति सोमवार 14 अप्रैल, 2025 को ब्रह्म मुहूर्त काल में 3:30 AM बजे आरंभ होगी यानी इस समय भगवान सूर्य मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे। ज्योतिषियों और पंडितों के मुताबिक, यह सूर्य गोचर 5 राशि के जातकों को बेहद शुभ परिणाम देने वाला है. आइए जानते हैं, ये 5 राशियां कौन-सी हैं?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Mahavir Jayanti 2025: जीवन की दिशा बदल सकते हैं भगवान महावीर के ये 5 अनमोल सीख

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए यह सूर्य गोचर बहुत ही शुभ रहने वाला है। नौकरी और रोजगार से जुड़ी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे और सरकारी नौकरी के रास्ते भी खुल सकते हैं। मेहनत करने वालों को अच्छे फल मिलने के संकेत हैं। अपने कार्यों में सच्ची मेहनत का फल मिलेगा, जिससे आपको मानसिक शांति और संतुष्टि मिलेगी।

---विज्ञापन---

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह समय आर्थिक दृष्टिकोण से बहुत अच्छा रहेगा। आपकी आमदनी बढ़ने के आसार हैं और नौकरी या व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा। जिन लोगों को पहले कारोबार में नुकसान हुआ था, उनके लिए यह समय काफी शुभ रहेगा। व्यापार में लाभ होगा और जो कठिनाइयाँ पहले आ रही थीं, वे अब दूर हो जाएंगी।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए इस समय नौकरी के मोर्चे पर शुभ समाचार मिल सकता है। खासकर, जिन जातकों ने सरकारी नौकरी के लिए तैयारी की है, उन्हें अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को भी अच्छा अवसर मिल सकता है। आपके करियर में उन्नति के मौके आ सकते हैं।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए यह सूर्य गोचर धन के मामले में विशेष रूप से शुभ रहेगा। आपको धन की प्राप्ति होगी, विशेषकर निवेश के मामलों में लाभ होने के संकेत हैं। अगर आपने पहले किसी व्यापार या संपत्ति में निवेश किया था, तो अब आपको उसका अच्छा रिटर्न मिल सकता है। साथ ही, धन की स्थिति में भी सुधार होने के आसार हैं।

तुला राशि

तुला राशि के छात्रों के लिए यह समय बहुत अच्छा रहेगा। पढ़ाई में आपकी एकाग्रता बेहतर होगी और छात्रों के लिए यह सफलता का समय रहेगा। विदेश में पढ़ाई करने या वहां बसने का सपना देख रहे लोगों को अच्छी खबर मिल सकती है। यह समय आपके लिए नई संभावनाओं और अवसरों का होगा।

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए यह सूर्य गोचर एक नई शुरुआत का प्रतीक होगा। इस समय आपके पास नया वाहन या संपत्ति खरीदने के योग बन रहे हैं। हालांकि, इस पर विचार करते वक्त शुभचिंतकों की सलाह लेना महत्वपूर्ण होगा। इसके अलावा, आपके जीवन में सुख और समृद्धि के अवसर भी बढ़ेंगे।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में प्रदर्शन अच्छा रहेगा और छोटे भाई-बहनों के साथ रिश्ते सुधरेंगे। आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी, जिससे कार्यों में सफलता मिलेगी। यह समय आपके लिए सामाजिक और पेशेवर दृष्टिकोण से शानदार साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें: Home Vastu Tips: सावधान! क्या आप भी रखते हैं बिस्तर के नीचे पैसे? तंगहाली से परेशान रहते हैं ऐसे लोग

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Apr 09, 2025 06:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें