---विज्ञापन---

ज्योतिष

Mercury Venus War: 25 नवंबर को बुध-शुक्र का महासंग्राम, इस ग्रह-युद्ध का किन राशियों पर पड़ेगा असर, जानें

Mercury Venus War: 25 नवंबर को बुध और शुक्र के बीच ग्रह-युद्ध की स्थिति बन रही है. यह युद्ध बुद्धि और विलास के बीच टकराव लाएगा. आइए जानते है, ग्रह युद्ध क्या है और इसका असर विशेष रूप से किन राशियों पर अधिक पड़ेगा?

Author Written By: Shyamnandan Author Published By : Shyamnandan Updated: Oct 16, 2025 17:16
budh-shukragrahyuddh

Mercury Venus War: द्रिक पंचांग के अनुसार, 25 नवंबर को वैदिक ज्योतिष के दो शुभ ग्रहों के बीच ग्रह-युद्ध की स्थिति बनने वाली है. इनमें प्रथम योद्धा ग्रह हैं बुध और इनके प्रतिद्वंदी ग्रह हैं शुक्र. बुध बुद्धि, वाणी, विवेक, व्यापार और संचार के कारक हैं, वहीं शुक्र सुख, वैभव और भोग-विलास से दाता ग्रह हैं. इस ग्रह युद्ध की शुरुआत 25 नवंबर की 03:51 AM बजे होगी, जो 08:13 AM बजे तक चलेगी. इन दोनों ग्रहों में बनी युद्ध की यह स्थिति इन सभी कारकों पर नेगेटिव प्रभाव डालेगी.

ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, इस ग्रह युद्ध बुद्धि और विलास में टकराव स्थति बनती है. इस ग्रह-युद्ध का असर यूं तो सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 5 राशियों के जातकों को यह सबसे अधिक प्रभावित करेगा. आइए जानते है कि दो ग्रहों में युद्ध की स्थति क्यों बनती हैं और वे राशियां कौन-सी हैं, जो इससे प्रभावित होंगी?

---विज्ञापन---

ग्रह-युद्ध क्या है?

ग्रह-युद्ध वैदिक ज्योतिष की एक महत्वपूर्ण और रोचक अवधारणा है, जो तब बनती है जब दो ग्रह गोचर के दौरान आकाश में एक-दूसरे के बहुत निकट आ जाते हैं. ज्योतिष अवधारणा के मुताबिक, जब दो ग्रह एक ही राशि में होकर एक-दूसरे से 1 से 5 डिग्री के भीतर आ जाते हैं, तब उनकी ऊर्जा टकराने लगती है और तब इसे ‘ग्रह-युद्ध’ कहा जाता है. वैदिक ज्योतिष में यह ग्रह युद्ध मुख्य रूप से चंद्र और सूर्य, राहुऔर केतु को छोड़कर बाकी पांच ग्रहों के बीच ही होता है. यानी, बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और शनि के बीच ही ग्रह युद्ध संभव है.

ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य बताते हैं कि ग्रहों की यह निकटता इतनी अधिक होती है कि दोनों ग्रह एक-दूसरे के प्रभाव क्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं. इससे एक तरह से ग्रहों में प्रभुत्व की होड़ शुरू हो जाती है. इसी स्थिति को ज्योतिष में ग्रह युद्ध कहा गया है. बुध और शुक्र का ग्रह युद्ध साल 2025 का दूसरा युद्ध है. इससे पहले अगस्त माह में शुक्र और गुरु भी परस्पर ग्रह-युद्ध की स्थिति में थे.

---विज्ञापन---

ग्रह-युद्ध का राशियों पर असर

मेष राशि

काम में जल्दीबाज़ी नुकसानदायक हो सकती है. नई साझेदारी या बदलाव से बचें. बड़ा निवेश टालें. खर्च सोच-समझकर करें. मानसिक थकावट बढ़ सकती है. आराम और नींद पर ध्यान दें. घर में अशांति का माहौल रह सकता है. मनपसंद चीज़ों से संतोष नहीं मिलेगा. मन थोड़ा अस्थिर रहेगा, विलास की भावना कम हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Lucky Zodiac Signs: इन 5 राशियों पर बरसती है मां लक्ष्मी की विशेष कृपा, इसमें कहीं आप भी तो नहीं

वृषभ राशि

काम में रुकावटें आ सकती हैं. जल्दबाजी से नुकसान संभव है. खर्चा ज्यादा हो सकता है, बचत जरूरी है. बेवजह शॉपिंग से बचें. थकान और आलस्य बढ़ सकता है. एनर्जी की कमी महसूस होगी. आराम और आरामदायक जीवन में अस्थिरता आ सकती है. भोग-विलास की वस्तुएं मिलने पर भी संतोष नहीं होगा. लग्ज़री की योजनाएं टल सकती हैं.

मिथुन राशि

बातचीत में सावधानी रखें. गलतफहमी से विवाद हो सकते हैं. आय-व्यय में असंतुलन हो सकता है. नई डील्स सोच-समझकर करें. सामान्य बीमारियों से सतर्क रहें. दिनचर्या में सुधार करें. मन बहलाने की चीज़ों से भी सुकून नहीं मिलेगा. मन में बेचैनी रहेगी. फैशन, शॉपिंग या मनोरंजन में रुचि घट सकती है.

कन्या राशि

चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. आप अपना फोकस बनाए रखें. आर्थिक स्थिति में जोखिम से बचें. अचानक खर्च बढ़ सकते हैं. पाचन संबंधित दिक्कत हो सकती है. संतुलित आहार लें. शारीरिक सुविधा होते हुए भी मानसिक शांति नहीं होगी. सजावट या आराम की चीज़ें परेशान कर सकती हैं. सुख-सुविधाएं उपलब्ध होंगी पर उनका आनंद अधूरा लगेगा.

धनु राशि

कार्यालय में तनाव की स्थिति बन सकती है. बातचीत में विनम्रता ज़रूरी है. आर्थिक कार्यों में बजट बिगड़ सकता है. बेवजह खर्चों से परेशानी हो सकती है. तनाव से नींद प्रभावित हो सकती है. योग या ध्यान करें. मन भावनात्मक रूप से असंतुलित रह सकता है. विलासिता की चीज़ें तृप्ति नहीं देंगी. सामाजिक जीवन थोड़ा फीका लग सकता है.

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: पत्नी में हैं यदि ये 5 गुण तो किस्मत नहीं छोड़ेगी आपका साथ, भाग्य खुद खटखटाता है दरवाजा

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Oct 16, 2025 05:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.