Budh Gochar 2024: नवग्रहों में बुध एक शुभ ग्रह हैं, जिनके गोचर से जीवन के सभी क्षेत्रों पर असर होता है। आज से बुध ग्रह वृषभ राशि में गोचर करेंगे और 14 जून, 2024 तक इसी राशि में रहेंगे। बुध बुद्धि, वाणी, लर्निंग (सीखना), गणित, अकाउंट (लेखा-जोखा), वाणिज्य-व्यापार, पत्रकारिता और संचार, संवाद, हास्य-व्यंग आदि आदि के स्वामी और कारक ग्रह हैं। वृषभ में बुध के गोचर से इन सभी पहलुओं सहित सभी राशियों पर व्यापक असर होता है। आइए जानते हैं, वृषभ राशि में बुध गोचर का ज्योतिष महत्व क्या है? इस गोचर का व्यापार, करियर और लव लाइफ पर क्या असर पड़ने की संभावना है?
वृषभ में बुध गोचर का ज्योतिष महत्व
वृषभ राशिचक्र में पृथ्वी तत्व की पहली राशि है, स्थिरता, विश्वास और व्यावहारिकता से संबद्ध है। वहीं दूसरी ओर बुध एक चंचल ग्रह है। वृषभ में बुध गोचर को प्रकृति और पुरुष के संयोग की तरह माना गया है, जिसके संगम से एक विशेष ऊर्जा पैदा होती है। इस ऊर्जा के सकारात्मक प्रभाव से व्यापार, शिक्षा, करियर, रिश्ते-नाते सहित लव लाइफ में स्थिरता आती है। उचित और उपयुक्त कर्म करने की प्रेरणा मिलती है और समय एक निश्चित दिशा की ओर ले जाता है। वृषभ राशि के स्वामी सौभाग्य, समृद्धि और सौंदर्य के स्वामी शुक्र हैं, जो बुध के मित्र ग्रह हैं। इनके प्रभाव से बुध के संगत कारकत्व का फल व्यक्ति को प्राप्त होता है।
वाणिज्य-व्यापार पर असर
वृषभ में बुध गोचर वाणिज्य और व्यापार पर काफी अनुकूल असर होने के योग बन रहे हैं। कारोबारी अपनी योजनाओं में उन पहलुओं को चिह्नित कर पाएंगे, जो उनके बिजनेस के लिए अवांछित यानी उपयुक्त नहीं हैं। इससे उनके व्यापार में एक निश्चित और फोकस दिशा में प्रगति होगी। मैन्यूफैक्चरिंग उद्योग में प्रोडक्ट की गुणवत्ता में स्थिरता आएगी, जो ब्रांड वैल्यू को स्थापित करने में सहायक होगा। प्रोडक्ट की विश्वसनीयता बढ़ने से लाभ पर सकारात्मक असर होने के योग हैं। बिजनेस में पार्टनरशिप और इन्वेस्टमेंट के अच्छे प्रस्ताव आएंगे।
शिक्षा और करियर पर असर
शिक्षा और करियर के क्षेत्र में वृषभ में बुध गोचर का सकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना है। शिक्षा व्यवसाय से जुड़े संस्थान की आय में अप्रत्याशित वृद्धि हो सकती है। संस्थान के कार्यक्षेत्र में विस्तार होने के योग हैं, एक से अधिक शहरों में नए ब्रांच खुल सकते हैं। सरकारी सहायता भी मिल सकती है। टीचिंग जॉब से जुड़े व्यक्तियों के धन की आमद बढ़ेगी। स्टूडेंट्स जातकों के करियर में विशेष प्रगति के योग हैं। उच्च शिक्षा से जुड़े जातकों को विदेशी स्कॉलरशिप मिलने के योग बन रहे हैं। बेरोजगारों के लिए रोजगार के नए अवसर सामने आएंगे।
लव लाइफ पर असर
वृषभ में बुध गोचर के असर से सभी रिश्तों पर असर पड़ेगा, इससे लव लाइफ भी प्रभावित होगी। रिश्तों में संतुलन और स्थिरता बढ़ेगी। रोमांटिक रिश्तों में जोश और जुनून की तीव्रता में कमी आने योग हैं। आप अपने पार्टनर के साथ बातचीत करने पर अधिक समय दे पाएंगे। जिम्मेदारी और परिपक्वता बढ़ेगी, पार्टनर के साथ भविष्य की योजना बना सकते हैं। सिंगल लोगों के लिए विवाह का योग बन सकता है। वाणी में स्थिरता आने से संबंध में मधुरता बढ़ सकती है।
ये भी पढ़ें: जून में दो-दो शुभ ग्रहों का उदय, साल भर 7 राशियों की रहेगी मौज
ये भी पढ़ें: 1 जून को मेष राशि में मंगल गोचर, जानें ज्योतिषीय महत्व, लव लाइफ सहित करियर, हेल्थ और बिजनेस पर असर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।