---विज्ञापन---

ज्योतिष

Budh Gochar 2025: बुध ने बदली चाल, इन 3 राशियों के बुरे दिन होंगे खत्म; भरेगी धन की झोली

27 अप्रैल, 2025 को दोपहर के बाद 3 बजकर 42 मिनट पर बुध ग्रह उत्तराभाद्रपद से निकलकर रेवती नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं। रेवती नक्षत्र में बुध गोचर से 3 राशियों पर सबसे अधिक सकारात्मक असर होने के योग हैं और इन राशियों के जातक के धन संकट दूर हो जाएंगे। आइए जानते हैं, ये राशियां कौन-सी हैं?

Author Edited By : Shyam Nandan Updated: Apr 27, 2025 19:49
budh-gochar-2025-horoscoper

रविवार 27 अप्रैल, 2025 को अपराह्न में 3 बजकर 42 मिनट पर बुध ग्रह ने उत्तराभाद्रपद से निकलकर रेवती नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है। यह घटना खगोलशास्त्र और ज्योतिषशास्त्र के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जाती है, क्योंकि बुध का रेवती नक्षत्र में प्रवेश विशेष रूप से विचार, संवाद और व्यापारिक गतिविधियों पर प्रभाव डालता है। रेवती नक्षत्र शांति, सहानुभूति और समर्पण का प्रतीक है और बुध का इस नक्षत्र में प्रवेश मानसिक स्थिति को प्रभावित करता है।

रेवती नक्षत्र धन, समृद्धि और सुखी जीवन से जुड़ा है और यह नक्षत्रमंडल 27 नक्षत्रों में से अंतिम है, जो मीन राशि में आता है। इस नक्षत्र में गोचर से बुध बली हो जाते हैं और उत्तम फल प्रदान करते हैं, क्योंकि इसके स्वामी स्वयं बुध ही हैं। बुध वाणी, बुद्धि, विवेक, तर्क, संचार, व्यापार, अकाउंटिंग, मित्रता, मनोरंजन के कारक और स्वामी ग्रह हैं। रेवती में बुध गोचर से इन सब पहलुओं और सेक्टरों से जुड़े फल जातकों को प्राप्त होते हैं। आइए जानते हैं, बुध की बदली चाल का किन 3 राशियों पर सबसे अधिक सकारात्मक असर होने के योग हैं?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: सपने में श्मशान देखना शुभ या अशुभ? जानें भविष्य के छिपे रहस्य और संकेत!

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध का रेवती नक्षत्र में गोचर अत्यंत शुभ माना जा रहा है। बुध वृषभ राशि में शुभ फल देने वाला होगा, क्योंकि यह व्यापार, धन और बौद्धिक क्षमताओं को प्रभावित करता है। इस समय आय के नए स्रोत बन सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को वेतनवृद्धि या बोनस मिल सकता है। व्यापारियों को नए ग्राहक मिलेंगे और मुनाफा बढ़ेगा। पुराने निवेश पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। नए प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं, जिनसे प्रोफेशनल ग्रोथ होगी। यदि कोई नौकरी बदलने की सोच रहा है, तो अच्छे अवसर मिल सकते हैं। परिवार के साथ संबंध मधुर रहेंगे। विवाहित जातकों को जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिल सकती है।

---विज्ञापन---

मिथुन राशि

मिथुन राशि के स्वामी बुध हैं, इसलिए इस गोचर का प्रभाव इस राशि पर सबसे अधिक पड़ता है। यह समय मिथुन राशि वालों के लिए उन्नति और सफलता लेकर आएगा। नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं। नए बिजनेस आइडियाज सफल होंगे और व्यापार में तरक्की होगी। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो सफलता मिल सकती है। आकस्मिक धन लाभ के योग हैं, जैसे लॉटरी, इन्वेस्टमेंट या कोई बोनस। पुराने ऋण वापस मिल सकते हैं। संपत्ति से जुड़े फैसले लाभदायक साबित होंगे। दोस्तों और रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा। यदि कोई विवाह योग्य है, तो अच्छे रिश्ते के प्रस्ताव आ सकते हैं। यात्राओं के अवसर बनेंगे, जो मनोरंजन और व्यापार दोनों के लिए फायदेमंद होंगे। अधिक आत्मविश्वास में गलत फैसले न लें।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर अत्यंत शुभ फलदायी होगा, क्योंकि बुध इस राशि का स्वामी है। इस समय धन, करियर और व्यक्तिगत जीवन में सुखद बदलाव आएंगे। नौकरी में अचानक धन लाभ हो सकता है, जैसे प्रमोशन या बोनस। व्यापार में नए सौदों से मुनाफा होगा। पैतृक संपत्ति से लाभ मिल सकता है। नए प्रोजेक्ट्स मिलेंगे, जिनसे प्रोफेशनल ग्रोथ होगी। छात्रों को परीक्षाओं में अच्छे परिणाम मिलेंगे। यदि कोई विदेश जाने की योजना बना रहा है, तो सफलता मिलेगी। परिवार में खुशहाली बनी रहेगी। संतान से जुड़ी शुभ खबरें मिल सकती हैं। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन तनाव से बचें। साथ ही, किसी से वाद-विवाद या तर्क-वितर्क से भी बचें।

ये भी पढ़ें: घर से निकलने से पहले करें ये 5 काम, हर कार्य में मिलेगी सफलता; बरकत होगी तेज

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Apr 27, 2025 07:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें