---विज्ञापन---

ज्योतिष

इन 5 राशियों का गोल्डन टाइम स्टार्ट, बुध ने किया पुष्य नक्षत्र में गोचर

Budh Gochar 2025: 29 जुलाई की शाम 4 बजकर 17 पर बुध ने नक्षत्र परिवर्तन कर लिया है। इस गोचर से कुछ राशि वालों का गोल्डन टाइम शुरू हो चुका है। इन राशि वालों को बंपर लाभ मिलेगा। इन राशि वालों की हर क्षेत्र में लाभ मिलेगा। आइए जानते हैं कि किन राशि वालों के लिए यह गोचर अच्छा रहेगा?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Mohit Tiwari Updated: Jul 29, 2025 21:01
Budh Gochar 2025

Budh Gochar 2025: 29 जुलाई 2025 को शाम 4 बजकर 17 मिनट पर बुद्धि, संचार और व्यापार के कारक ग्रह बुध ने कर्क राशि में रहते हुए पुष्य नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है। पुष्य नक्षत्र शनि का नक्षत्र है, जो पोषण, समृद्धि और आध्यात्मिकता का प्रतीक माना जाता है। बुध का यह गोचर 22 अगस्त 2025 तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान कुछ राशियों के लिए यह समय विशेष रूप से शुभ रहेगा, जो संचार, शिक्षा, व्यापार और रिश्तों में सकारात्मक बदलाव लाएगा। आइए जानते हैं कि किन राशि वालों के लिए यह गोचर का समय गोल्डन पीरियड् रहेगा।

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए बुध का गोचर दूसरे भाव को प्रभावित करेगा। यह भाव धन, वाणी और परिवार से जुड़ा होता है। यह समय मिथुन राशि वालों के लिए आर्थिक लाभ का हो सकता है। मिथुन राशि वालों की वाणी प्रभावशाली हो जाएगी, जिससे नौकरी या व्यापार में नए अवसर मिल सकते हैं। पुष्य नक्षत्र की सात्विक ऊर्जा आपके निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाएगी और शिक्षा या लेखन से जुड़े कार्यों में सफलता मिलेगी। परिवार में सौहार्द बढ़ेगा और वित्तीय निवेश के लिए यह समय अनुकूल रहेगा।

---विज्ञापन---

उपाय: बुधवार को भगवान गणेश को दूर्वा घास चढ़ाएं और ‘ॐ बुं बुधाय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें।

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए बुध का गोचर प्रथम भाव को प्रभावित करेगा। यह भाव व्यक्तित्व, स्वास्थ्य और आत्मविश्वास का होता है। यह गोचर आपके संचार कौशल को निखारेगा और आपको आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखने में मदद करेगा। पुष्य नक्षत्र की पवित्र ऊर्जा आपके विचारों को स्पष्टता देगी, जिससे कार्यक्षेत्र में आपकी छवि मजबूत होगी। नई परियोजनाएं शुरू करने, शिक्षा में प्रगति या सार्वजनिक बोलचाल में सफलता के लिए यह समय शुभ है। स्वास्थ्य में सुधार और मानसिक शांति भी इस दौरान संभव है।

---विज्ञापन---

उपाय: बुधवार को हरे मूंग की दाल का दान करें।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए बुध का यह गोचर नवम भाव को प्रभावित करेगा। यह भाव भाग्य, उच्च शिक्षा और यात्रा से संबंधित है। यह गोचर आपके लिए भाग्यवर्धक रहेगा। आपको शिक्षा, अध्यात्म और लंबी यात्राओं के क्षेत्र में लाभ मिलेगा। पुष्य नक्षत्र की सकारात्मक ऊर्जा आपके बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास को बढ़ाएगी। विदेशी कॉन्टैक्ट्स, शोध या प्रकाशन से जुड़े कार्यों में सफलता मिल सकती है। व्यापार में नए समझौते और साझेदारियां लाभकारी होंगी।

उपाय: बुधवार को विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।

मकर राशि

मकर राशि के लिए बुध का गोचर सप्तम भाव को प्रभावित करेगा। यह भाव साझेदारी, विवाह और व्यापार से जुड़ा हुआ है। इस दौरान व्यापारिक साझेदारियों में सफलता, वैवाहिक जीवन में सामंजस्य और नए एलाइंस के अवसर मिलेंगे। पुष्य नक्षत्र की स्थिर ऊर्जा आपके संचार को प्रभावी बनाएगी, जिससे व्यापारिक समझौते और सामाजिक रिश्तों में लाभ होगा। मार्केटिंग, प्रचार या संचार से जुड़े कार्यों के लिए यह समय विशेष रूप से शुभ है।

उपाय: बुधवार को हरे रंग की मिठाई कन्याओं को बांटें।

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए बुध का गोचर पंचम भाव में होगा, जो लव, क्रिएटिविटी और संतान से संबंधित है। यह गोचर आपके रचनात्मक और बौद्धिक कौशल को बढ़ाएगा। लव रिलेशनशिप्स में मधुरता आएगी और संतान से संबंधित शुभ समाचार मिल सकते हैं। पुष्य नक्षत्र की ऊर्जा शिक्षा, कला और लेखन में सफलता दिलाएगी। निवेश, शिक्षा या रचनात्मक परियोजनाओं के लिए यह समय अनुकूल है।

उपाय: बुधवार को गणेश जी की पूजा करें।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- 13 सितंबर तक बेहद सतर्क रहें ये 5 राशियां, हो सकता है बड़ा नुकसान

First published on: Jul 29, 2025 09:01 PM

संबंधित खबरें