---विज्ञापन---

ज्योतिष

Budh Gochar 2025: इन 5 राशियों की लाइफ में आएगी बहार, 30 अगस्त को ‘राजा’ के घर जाएंगे ‘राजकुमार’

Budh Gochar 2025: 30 अगस्त 2025 को ग्रहों के राजकुमार बुध सिंह राशि में गोचर करने वाले हैं। सिंह राशि के स्वामी स्वयं ग्रहों के राजा सूर्य हैं। इस कारण यह गोचर बेहद ही शानदार होने वाला है। आइए जानते हैं कि यह गोचर किन राशि वालों के लिए सबसे अच्छा रहेगा?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: Aug 1, 2025 17:07
budh-gochar-2025-rashifal

Budh Gochar 2025: 30 अगस्त 2025 की शाम 4 बजकर 48 मिनट पर बुध ग्रह कर्क राशि से विदा लेकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। ज्योतिष में बुध को ग्रहों का राजकुमार और बुद्धि, संचार, व्यापार व तार्किक निर्णयों का स्वामी माना जाता है। वहीं, सिंह राशि के स्वमी ग्रहों के राजा सूर्य हैं। सूर्य को आत्मविश्वास, नेतृत्व और रचनात्मकता की प्रतीक माना जाता है है। इस गोचर का सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा, लेकिन कुछ राशियों के लिए ये बेहद ही शुभ रहेगा।

जब बुध सिंह राशि में प्रवेश करते हैं तो यह संचार में आत्मविश्वास और प्रभावशाली शैली लाता है। जिनके लिए यह शुभ होता है वे लोग अपनी बात को न केवल स्पष्टता के साथ, बल्कि रचनात्मक और प्रेरक ढंग से रख पाते हैं। यह समय नेतृत्व, रचनात्मक कार्यों और सार्वजनिक मंच पर अपनी छाप छोड़ने के लिए बेहद अनुकूल होता है। हालांकि, सिंह की प्रबल ऊर्जा के कारण कभी-कभी अहंकार या जल्दबाजी में निर्णय लेने की प्रवृत्ति भी उभर सकती है। इसलिए, इस दौरान संतुलन और धैर्य बनाए रखना जरूरी होगा। सबसे बड़ी बात ये है कि जब बुध सिंह राशि में जाएंगे तब स्वयं सूर्य भी इसी राशि में मौजूद होंगे, जिससे बुधादित्य योग भी बनेगा। आइए जानते हैं कि बुध का यह गोचर किन राशियों के लिए शुभ फल लेकर आएगा?

---विज्ञापन---

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए बुध का यह गोचर पंचम भाव में होगा, जो रचनात्मकता, प्रेम और बुद्धि का घर है। यह समय आपके लिए नई ऊर्जा और उत्साह लेकर आएगा। आपको रचनात्मक क्षेत्रों जैसे कला, लेखन या शिक्षण में आपकी प्रतिभा निखरने का मौका मिलेगा। लव रिलेशनशिप में कम्युनिकेशन अच्छा होगा, जिससे रिश्तों में गहराई और समझ बढ़ेगी। विद्यार्थियों का पढ़ाई में फोकस बढ़ेगा और नए विषयों को समझने में आसानी होगी। हालांकि, सट्टा या जोखिम भरे निवेश में सावधानी बरतें। अपनी रचनात्मकता को सकारात्मक दिशा में लगाएं और जल्दबाजी से बचें।

मिथुन राशि

मिथुन राशि बुध की अपनी राशि है, इसलिए इस गोचर का प्रभाव आपके लिए विशेष रूप से शुभ होगा। यह गोचर आपके तृतीय भाव में होगा, जो संचार, भाई-बहनों और छोटी यात्राओं का होता है। आपकी कम्युनिकेशन स्किल चरम पर होगी, जिससे व्यापार, मार्केटिंग या लेखन में सफलता मिलेगी। भाई-बहनों के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे और छोटी यात्राएं लाभकारी सिद्ध हो सकती हैं। यह समय नई योजनाओं या प्रोजेक्ट्स को शुरू करने के लिए अनुकूल है। अपने विचारों को आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत करें और नेटवर्किंग पर ध्यान दें।

---विज्ञापन---

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए यह गोचर लग्न भाव में होगा, जो आपके व्यक्तित्व और आत्म-अभिव्यक्ति को प्रभावित करता है। इस दौरान आपका आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल शिखर पर होगा। नौकरी या व्यवसाय में आप अपनी बात को प्रभावी ढंग से रख पाएंगे, जिससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। यह समय नई योजनाएं शुरू करने या अपने विचारों को लागू करने के लिए आदर्श है। हालांकि, अहंकार या आत्मकेंद्रित व्यवहार से बचें। अपनी बात को विनम्रता के साथ रखें और दूसरों की राय को भी महत्व दें।

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए बुध का गोचर 11वें भाव में होगा, जो आय, मित्रों और इच्छाओं की पूर्ति का भाव है। यह समय आपके सामाजिक दायरे को बढ़ाएगा और मित्रों से आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। व्यापार या नौकरी में आय के नए स्रोत बन सकते हैं। सामूहिक परियोजनाओं या समूह कार्यों में आपकी सफलता निश्चित है। दीर्घकालिक योजनाओं को लागू करने के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। सामाजिक नेटवर्किंग को मजबूत करें और नए अवसरों का लाभ उठाएं।

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए यह गोचर नवम भाव में होगा, जो भाग्य, उच्च शिक्षा और आध्यात्मिकता का भाव है। इस दौरान उच्च शिक्षा, शोध या विदेश से जुड़े मामलों में प्रगति होगी। आपका रुझान आध्यात्मिक और दार्शनिक विचारों की ओर बढ़ेगा। पिता या गुरु के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे। धार्मिक या शैक्षिक यात्राएं आपके लिए लाभकारी सिद्ध होंगी। इस समय ज्ञान अर्जन पर ध्यान दें और दीर्घकालिक योजनाओं को आगे बढ़ाएं।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- इन 5 राशियों का गोल्डन टाइम स्टार्ट, बुध ने किया पुष्य नक्षत्र में गोचर

First published on: Aug 01, 2025 05:06 PM

संबंधित खबरें