---विज्ञापन---

ज्योतिष

5 मई से शुरू होगा इन 5 राशियों की सफलता का दौर, व्यापार और धन के स्वामी बनाएंगे लाभ दृष्टि योग

व्यापार के स्वामी ग्रह बुध और धन-समृद्धि के दाता ग्रह गुरु 5 मई, 2025 'त्रि-एकादश योग' का निर्माण करेंगे, जिसे ज्योतिष शास्त्र में 'लाभ दृष्टि योग' भी कहते हैं। यह एक शुभ योग है, जिसके प्रभाव से 5 राशियों की सफलता का नया दौर आरंभ हो सकता है। आइए जानते हैं, ये राशियां कौन-सी हैं?

Author Edited By : Shyam Nandan Updated: Apr 19, 2025 21:51
budh-guru-ka-labh-drishti-yoga

व्यापार के स्वामी ग्रह बुध और धन-समृद्धि के दाता ग्रह गुरु 5 मई, 2025 को रात में 10 बजकर 49 मिनट पर एक-दूसरे से 60 डिग्री की कोणीय स्थिति में रहेंगे। गणित ज्योतिष में, बुध और गुरु की इस कोणीय स्थित को ‘त्रि-एकादश योग’ कहते हैं, जिसे ज्योतिष की पुस्तकों में ‘लाभ दृष्टि योग’ कहा गया है। वहीं, अंग्रेजी में बुध और गुरु के इस योग को सेक्सटाइल एस्पेक्ट (Sextile Aspect) कहते हैं। जब कोई दो ग्रह सेक्सटाइल एस्पेक्ट यानी त्रि-एकादश योग में होते हैं, तो वे एक-दूसरे की मदद करते हैं और मिलकर विकास के अच्छे अवसर बनाते हैं।

बुध-गुरु के त्रि-एकादश योग का राशियों पर असर

त्रि-एकादश योग एक ऐसा योग है जिसके बारे में माना जाता है कि इसमें छिपे हुए अवसर होते हैं। यह एक दरवाजे की तरह होता है, यदि सही से प्रयास करें और उचित दिशा में चलें, तो व्यक्तित्व, करियर, रिश्ते या किसी भी क्षेत्र में शानदार प्रगति हो सकती है। इस योग के बारे में कहा जाता है कि ये एक “कोशिश करो, साथ मिलेगा” वाला योग है। यूं तो व्यापार और धन के स्वामी के इस योग का व्यापक असर सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 5 राशियों की सफलता का नया दौर आरंभ हो सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में इस दिशा में रखें लोहा, शनिदेव होंगे प्रसन्न; तेज हो जाएगी बरकत

मेष राशि

5 मई बनने वाला बुध-गुरु त्रि-एकादश योग मेष राशि के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोल सकता है। इस दौरान आपकी राशि का तृतीय भाव सक्रिय रहेगा, जो संचार, नेटवर्किंग और साहसिक प्रयासों से जुड़ा होता है। व्यापार या करियर के क्षेत्र में की गई यात्राएं लाभदायक साबित होंगी और आपकी बातचीत की कला लोगों पर गहरा प्रभाव डालेगी। मीडिया, मार्केटिंग और सेल्स से जुड़े जातकों के लिए यह समय आर्थिक दृष्टि से भी बेहद फलदायी रहेगा।

---विज्ञापन---

आय के नए स्रोत सामने आ सकते हैं। पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा और भाई-बहनों के साथ संबंधों में और भी मिठास आएगी। प्रेम जीवन में संवाद बेहतर होगा, जिससे रिश्तों में मजबूती आएगी। यह समय नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत के लिए अत्यंत शुभ है। किसी भी मौके को हल्के में न लें, क्योंकि यही छोटे प्रयास बड़े बदलाव ला सकते हैं।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लिए यह समय आत्मविश्वास और आर्थिक लाभ से भरपूर रहेगा। बुध आपकी ही राशि में स्थित हैं, जबकि गुरु धन भाव में प्रभावशाली स्थिति में हैं। इसका प्रभाव आपके व्यापार और करियर में बड़े बदलाव के रूप में सामने आ सकता है। कोई स्थायी क्लाइंट मिलना या व्यापार में अचानक विस्तार की संभावनाएं बन रही हैं।
आय के स्रोत बढ़ेंगे। कोई रुका हुआ धन वापस आ सकता है। निवेश के लिए भी समय अनुकूल है। पारिवारिक माहौल सुखद रहेगा। जीवनसाथी के साथ मिलकर आर्थिक योजनाएं बनाना लाभकारी साबित हो सकता है।

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए यह समय सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से उन्नति का है। गुरु लाभ भाव में शुभ स्थिति में हैं, जिससे कार्यक्षेत्र में प्रशंसा, प्रमोशन या बोनस मिलने की संभावना है। यदि आप किसी योजना पर लंबे समय से कार्य कर रहे हैं, तो अब उसका सकारात्मक परिणाम मिलने वाला है। शेयर बाजार या निवेश से भी लाभ मिल सकता है।

इस अवधि में मित्रों से सहयोग मिलेगा और नए संपर्क बनेंगे जो भविष्य में आपके लिए सहायक सिद्ध होंगे। प्रेम जीवन में भी सकारात्मकता बढ़ेगी और आपसी समझ मजबूत होगी। सोशल नेटवर्किंग को मज़बूत करने का यह बेहतरीन समय है, लाभ वहीं से आने के योग बना रहा है।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय प्रोफेशनल ग्रोथ और भाग्यवृद्धि का संकेत दे रहा है। बुध आपके भाग्य भाव से होकर कर्म भाव पर प्रभाव डाल रहे हैं, जिससे करियर में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। आप इन नई जिम्मेदारियों को आत्मविश्वास के साथ निभाएंगे। विदेश या दूरस्थ संपर्कों से लाभ मिलने की भी संभावना है, विशेषकर यदि आप एजुकेशन, कानून, या काउंसलिंग जैसे क्षेत्रों से जुड़े हैं।

वैवाहिक जीवन में सहयोग और सामंजस्य बढ़ेगा। जीवनसाथी के साथ मिलकर कोई नई शुरुआत, जैसे घर खरीदना या संयुक्त निवेश करना, आपके लिए फायदेमंद रहेगा। वरिष्ठों से अच्छे संबंध बनाए रखें, क्योंकि यही लोग आपको आगे बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए यह समय साझेदारी और वैवाहिक जीवन के लिए बहुत ही अनुकूल है। गुरु सप्तम भाव में स्थित हैं, जिससे व्यापारिक साझेदारियों से बड़ा लाभ होने की संभावना है। कोई महत्वपूर्ण डील फाइनल हो सकती है जो लंबे समय तक फायदा देगी। आर्थिक दृष्टि से संयुक्त निवेश से लाभ मिलने की संभावना है, खासकर यदि वह जीवनसाथी या परिवार के किसी सदस्य के साथ मिलकर किया गया हो।

कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। वैवाहिक जीवन में मिठास और सामंजस्य बढ़ेगा। विवाह की योजना बना रहे लोगों के लिए समय अनुकूल है। ध्यान रखें, कोई भी कानूनी दस्तावेज बिना पढ़े साइन न करें।

ये भी पढ़ें: गर्मियों में घर के इस कोने में रखें मिट्टी का घड़ा, मिलेगी शांति और स्वास्थ्य लाभ, दूर होगा धन संकट

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Apr 19, 2025 09:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें