---विज्ञापन---

ज्योतिष

5 अप्रैल से इन 5 राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, मंगल-शनि के लाभ योग से भर जाएगी तिजोरी

5 अप्रैल, 2025 मंगल और शनि ग्रह एक-दूसरे से 120 डिग्री पर स्थित होंगे। ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की इस खगोलीय स्थिति को 'लाभ योग' कहते हैं। इसका असर यूं तो सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 5 राशियों के जातक मालामाल हो सकते हैं। आइए जानते हैं, ये 5 राशियां कौन-सी हैं?

Author Edited By : Shyam Nandan Updated: Mar 28, 2025 23:43
april-2025-grah-gochar-rashifal

शनिवार 5 अप्रैल, 2025 की सुबह में 6 बजकर 31 मिनट पर मंगल और शनि ग्रह एक-दूसरे से 120 डिग्री पर स्थित होंगे। ज्योतिष शास्त्र में दो ग्रहों का इस कोणीय स्थिति में होना शुभ माना गया है। ज्योतिष सिद्धांत के अनुसार, ग्रहों की इस खगोलीय स्थिति को ‘लाभ योग’ कहते हैं। मान्यता है कि इस योग के प्रभाव से व्यक्ति अपने कर्म क्षेत्र में एक दृढ़ नायक की तरह कार्य करता है और उसकी मेहनत और संघर्ष उसे सफलता दिलाते हैं।

मंगल-शनि के लाभ योग का राशियों पर असर

ज्योतिष शास्त्र एक मुताबिक, मंगल के साहस और शनि के धैर्य का संयोजन एक अच्छा व्यावहारिक और व्यवसायिक योग बनता है। 5 अप्रैल से बनने वाले मंगल और शनि के लाभ योग का असर यूं तो सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 5 राशियों के जातक मालामाल हो सकते हैं। आइए जानते हैं, ये 5 राशियां कौन-सी हैं, जिनकी तिजोरी भर जाने के योग बन रहे हैं?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Mahabharata Story: पिछले जन्म में कौन थी द्रौपदी, क्यों मिले उसे 5 पति? जानें पांचाली से जुड़े रहस्य

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए मंगल और शनि का यह संयोजन बहुत शुभ रहेगा। जहां एक तरफ मंगल उन्हें ऊर्जा और आत्मविश्वास देगा, वहीं शनि उन्हें मेहनत के परिणाम भी देगा। इस अवधि में आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना है, खासकर उन लोगों के लिए जो व्यापार या स्वतंत्र पेशेवर कार्य करते हैं। उनके प्रयासों का अच्छा परिणाम मिलेगा और वित्तीय लाभ मिलेगा। इसके अलावा, परिवार में भी शांति और सुख का वातावरण रहेगा।

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय करियर और वित्तीय दृष्टि से अच्छा रहेगा। मंगल और शनि का लाभ योग उनकी मेहनत को पहचान दिलाएगा और कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। इस दौरान, पैसों से जुड़े मामलों में सुधार होगा और पुराने निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है। नए अवसर सामने आएंगे, जिन्हें वे अपने लाभ के लिए उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, स्वास्थ्य पर थोड़ी अधिक ध्यान देने की जरूरत होगी।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत अच्छा साबित हो सकता है। मंगल और शनि का संयोजन उन्हें आर्थिक दृष्टि से मजबूती प्रदान करेगा। वे पुराने कर्ज या वित्तीय दबाव से उबर सकते हैं। उनके द्वारा किए गए निवेश से अच्छे परिणाम मिलेंगे और वे अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होंगे। इस दौरान कार्यक्षेत्र में भी अच्छे बदलाव हो सकते हैं, जिससे आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।

सिंह राशि

सिंह राशि के लिए यह समय वित्तीय मामलों में सफलता और तरक्की का होगा। मंगल और शनि का संयोग उन्हें अपने कार्यों में लगातार सफलता दिलाएगा। खासकर नौकरी और व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए यह समय लाभकारी रहेगा। उन्हें अचानक धन लाभ भी हो सकता है। साथ ही, पुराने लंबित कार्य भी इस दौरान पूरे हो सकते हैं। परिवार में भी सुख और शांति का माहौल रहेगा, जिससे मानसिक शांति मिलेगी।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए यह समय फायदेमंद रहेगा, खासकर आर्थिक दृष्टिकोण से। मंगल और शनि का प्रभाव उन्हें पैसों के मामलों में संतुलन बनाने में मदद करेगा। उन्हें नए अवसर मिल सकते हैं जो उन्हें वित्तीय सफलता की ओर ले जाएंगे। इस समय अपने विचारों और योजनाओं को कार्य रूप देने के लिए एक अच्छा समय है। नौकरी में प्रमोशन या सम्मान भी मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: Numerology: 25 से 45 की उम्र में धन का अंबार लगा देते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, इनमें कहीं आप भी तो नहीं!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Mar 28, 2025 11:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें