---विज्ञापन---

ज्योतिष

Love Rashifal: सावन माह के दूसरे दिन कैसी रहेगी 12 राशियों की लव लाइफ? जानें राशिफल और उपाय

Love Rashifal: साल 2025 में 11 जुलाई से भगवान शिव को समर्पित सावन माह का आरंभ हो गया है। 12 जुलाई को सावन माह का दूसरा दिन और पहला शनिवार है। चलिए अब जानते हैं सावन माह के पंचांग और लव राशिफल के बारे में। 

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Jul 11, 2025 13:46
Love Rashifal 12 July 2025
सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics

Love Rashifal 12 July 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, 12 जुलाई को सावन माह का दूसरा दिन है। इस दिन प्रात: काल 01 बजकर 46 मिनट तक श्रावण माह की कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि रहेगी, जिसके बाद तृतीया तिथि का आरंभ होगा। जबकि सुबह 09 बजकर 12 मिनट से लेकर 10 बजकर 52 मिनट तक राहुकाल रहेगा। नक्षत्र की बात करें तो प्रात: काल 06 बजकर 36 मिनट तक उत्तराषाढ़ा, उसके उपरांत श्रवण का आरंभ होगा।

शनिवार को शाम 07:31 मिनट तक विष्कुम्भ योग रहेगा, जिसके बाद प्रीति योग का आरंभ होगा। चलिए अब जानते हैं 12 जुलाई 2025, वार शनिवार के प्रेम राशिफल के बारे में।

---विज्ञापन---

मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)

मेष राशि के जातक अपने लवर पर गुस्सा करने से बचें और उनकी हर सही बात को मानें। अन्यथा आप दोनों के बीच एक बार फिर झगड़ा होगा। सिंगल लोगों का दिन करियर के लिहाज से सामान्य रहेगा।

  • शुभ रंग- ग्रे
  • शुभ अंक- 12
  • लकी दिशा- पूर्व
  • उपाय- नंदी महाराज की पूजा करें।
  • सावधानी- बाहर का खाना खाने से बचें।

वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, )

वृषभ राशिवालों की लव लाइफ में परेशानियां बनी रहेंगी। प्रेमी से मतभेद होगा, जिसके कारण सिरदर्द होने लगेगा। अविवाहित जातकों के रिश्ते की कहीं बात चल रही है तो जवाब आपके हित में आ सकता है।

---विज्ञापन---
  • शुभ रंग- हरा
  • शुभ अंक- 18
  • लकी दिशा- उत्तर
  • उपाय- शिवलिंग की पूजा करें।
  • सावधानी- उधार लेने-देने से बचें।

ये भी पढ़ें- Sawan 2025: सावन के पहले दिन की रात में करें ये 5 उपाय, महादेव की कृपा से बनेंगे बिगड़े काम

मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)

हाल के दिनों में जिन लोगों की शादी हुई है, उन्हें जीवनसाथी की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है। वहीं जिन लोगों की शादी को कई साल हो गए हैं, भावुकता की वजह से उनके रिश्ते में परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं।

  • शुभ रंग- सफेद
  • शुभ अंक- 22
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • उपाय- शिव जी और देवी पार्वती की पूजा करें।
  • सावधानी- कर्ज देने से बचें।

कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)

अविवाहित लोगों की यदि अपने किसी दोस्त से लड़ाई चल रही है तो एक बार फिर बातचीत शुरू हो सकती है। विवाहित जातकों को आवेश और क्रोध से बचना होगा। कोई तीसरा व्यक्ति आपके रिश्ते में परेशानियां उत्पन्न करने का प्रयास कर सकता है।

  • शुभ रंग- पीला
  • शुभ अंक- 26
  • लकी दिशा- दक्षिण
  • उपाय- घर में शिवलिंग की स्थापना करें।
  • सावधानी- कर्ज लेने से बचें।

सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)

अविवाहित लोगों को सावन माह के दूसरे दिन शिव कृपा से अपना जीवनसाथी मिल सकता है। विवाहित जातकों की यदि अपने जीवनसाथी से बोलचाल बंद है तो बातचीत करने का प्रयास करें। उम्मीद है कि इस बार आपका साथी मान जाएगा और रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए दिल से प्रयास करेगा।

  • शुभ रंग- हरा
  • शुभ अंक- 09
  • लकी दिशा- पूर्व
  • उपाय- शिव परिवार की पूजा करें और उन्हें उनकी प्रिय चीजें चढ़ाएं।
  • सावधानी- पैसे उधार न लें।

ये भी पढ़ें- Chandra Gochar: मालामाल होने के लिए तैयार हो जाएं ये 3 राशियां, धनु राशि में रहते हुए चंद्र ने किया पूर्वाषाढ़ नक्षत्र में गोचर

कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)

विवाहित जातकों के पारिवारिक जीवन में अच्छा तालमेल बना रहेगा। जो लोग लव रिलेशनशिप में हैं और उनके अपने साथी से संबंध अच्छे नहीं हैं, वो अपने लवर के साथ अच्छे पलों को साझा करने का प्रयास करें और अपनी परेशानियों के बारे में बात करें।

  • शुभ रंग- गुलाबी
  • शुभ अंक- 03
  • लकी दिशा- उत्तर
  • उपाय- शिव जी को 10 तरह के फूल चढ़ाएं।
  • सावधानी- अनजान व्यक्ति की बातों में न आएं।

तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)

विवाहित जातकों का दांपत्य जीवन शनिवार को खुशहाल रहेगा। सावन के दूसरे दिन शिव जी की पूजा अपने जीवनसाथी के साथ करेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा। जो लोग अविवाहित हैं, वो दोस्तों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं। जहां नए लोगों से मुलाकात होगी।

  • शुभ रंग- पिंक
  • शुभ अंक- 11
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • उपाय- देवी पार्वती की सच्चे मन से पूजा करें।
  • सावधानी- अनजान व्यक्ति से दूर रहें।

वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)

हाल के दिनों में जिन लोगों का रिश्ता पक्का हुआ है, उनकी अपने साथी से नजदीकियां बढ़ेंगी और दोनों को एक-दूसरे को समझने का समय मिलेगा। विवाहित और रिलेशनशिप में मौजूद जातकों की लव लाइफ में प्रेम और सामंजस्य का संतुलन बना रहेगा।

  • शुभ रंग- काला
  • शुभ अंक- 07
  • लकी दिशा- दक्षिण
  • उपाय- शिव जी को 10 तरह के फल चढ़ाएं।
  • सावधानी- गुस्सा करने से बचें।

धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)

विवाहित जातक अच्छे मूड में रखने की कोशिश करें। अन्यथा जीवनसाथी से झगड़ा होगा और कुछ दिनों तक फिर आपकी अपने साथी से बोलचाल नहीं हो पाएगी। जो लोग अविवाहित हैं, उनके जीवन में सावन माह के दूसरे दिन सच्चे प्यार का आगमन नहीं होगा।

  • शुभ रंग- संतरी
  • शुभ अंक- 05
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • उपाय- शिवलिंग पर 10 तरह के फूल चढ़ाएं।
  • सावधानी- बात-बात पर लड़ाई न करें।

मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)

शादीशुदा लोग अपने जीवनसाथी पर शक न करें और उनकी भावनाओं को समझने का प्रयास करें। इसके अलावा शनिवार को उनके साथ कहीं घूमने जाना भी अच्छा रहेगा। जो लोग लंबे समय से सिंगल हैं, उन्हें अपना सच्चा प्यार शिव कृपा से शनिवार के शुभ दिन मिल सकता है।

  • शुभ रंग- नारंगी
  • शुभ अंक- 15
  • लकी दिशा- पूर्व
  • उपाय- शनिदेव की पूजा करें।
  • सावधानी- किसी का अपमान न करें।

कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)

विवाहित जातकों का वैवाहिक जीवन सावन माह के दूसरे दिन सामान्य रहेगा। कोई बड़ी समस्या आपके काम में बाधा उत्पन्न नहीं करेगी। जो लोग सिंगल हैं, उन्हें शनिवार को शिव कृपा से करियर से जुड़ी कोई खुशखबरी मिल सकती है। लेकिन हमसफर इस वक्त नहीं मिलेगा।

  • शुभ रंग- भूरा
  • शुभ अंक- 19
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • उपाय- शिवलिंग पर 10 तरह के फल चढ़ाएं।
  • सावधानी- लड़ाई-झगड़े से दूर रहें।

मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)

जो लोग शादीशुदा हैं, उन्हें हर काम में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, जिसके चक्कर में प्रेमी के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। सावन माह के दूसरे दिन अविवाहित जातकों को उनका कोई दोस्त प्रपोज कर सकता है।

  • शुभ रंग- पीला
  • शुभ अंक- 20
  • लकी दिशा- उत्तर
  • उपाय- शिवलिंग का जल से अभिषेक करें।
  • सावधानी- पूरे दिन गलत भाषा का इस्तेमाल न करें।

ये भी पढ़ें- Ho’oponopono Prayer क्या है? जानें 4 लाइनों से कैसे पूरी हो सकती है कोई भी इच्छा

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jul 11, 2025 01:46 PM

संबंधित खबरें