Ketu Gochar 2025: 6 जुलाई 2025 को दोपहर 1 बजकर 32 मिनट पर स्पष्ट केतु सिंह राशि में रहते हुए पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में गोचर कर चुके हैं। स्पष्ट केतु का अर्थ है कि वे साफ तौर पर स्थित हैं और अस्त या कमजोर स्थिति में नहीं हैं।
वैदिक ज्योतिष में केतु को आध्यात्मिकता, वैराग्य और कर्म से जुड़े बदलाव का प्रतीक माना जाता है। पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, जो शुक्र द्वारा शासित है, रचनात्मकता, प्रेम, समृद्धि और सामाजिक रिश्तों से संबंधित है। सिंह राशि में रहते हुए केतु का यह गोचर कुछ राशियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी रहेगा, क्योंकि यह उनकी राशि के आधार पर अनुकूल भावों को प्रभावित करेगा।
केतु का गोचर गहरे आध्यात्मिक और कर्म से जुड़े बदलाव लाता है, और पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में यह रचनात्मकता, नेतृत्व और सामाजिक प्रभाव को बढ़ाने वाला हो सकता है। यह गोचर उन राशियों के लिए ज्यादा लाभकारी होगा, जिनके लिए केतु 1, 5, 9 या 11वें भाव में गोचर करेगा, क्योंकि ये भाव आत्म-विकास, रचनात्मकता, भाग्य और सामाजिक लाभ से जुड़े हैं। आइए जानते हैं कि इस गोचर से किन राशियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा।
मेष राशि
केतु का यह गोचर मेष राशि वालों के पांचवें भाव को प्रभावित करेगा। यह भाव क्रिएटिविटी, लव, एजुकेशन और बच्चों से संबंधित है। इस दौरान आपकी क्रिएटिव स्किल्स हाई रहेंगी और कला, लेखन या अन्य क्रिएटिव फील्ड्स में सक्सेस मिल सकती है। लव लाइफ में गहराई आएगी और सिंगल लोगों के लिए नए रिलेशनशिप शुरू होने की संभावना है। अगर आप स्टडी या रिसर्च से जुड़े हैं तो यह समय नए आइडियाज और इंस्पिरेशन के लिए बढ़िया रहेगा। आध्यात्मिक नजरिए से यह गोचर आपको अपने गोल्स को क्लियर करने में मदद करेगा।
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के पहले भाव में इस गोचर का असर होगा। यह भाव पर्सनैलिटी, कॉन्फिडेंस और लीडरशिप से जुड़ा है। यह गोचर आपकी पर्सनैलिटी में चार्म और आध्यात्मिक डेप्थ लाएगा। आप अपने गोल्स को लेकर क्लैरिटी फील करेंगे और कॉन्फिडेंस के साथ डिसीजन ले पाएंगे। यह समय अपनी आइडेंटिटी को स्ट्रॉन्ग करने और लीडरशिप रोल निभाने के लिए शानदार है। हालांकि, इमोशनल बैलेंस बनाए रखना जरूरी होगा, क्योंकि केतु डिटैचमेंट की फीलिंग भी ला सकता है।
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए केतु नौवें भाव पर असर डालेंगे। यह भाव लक, हायर एजुकेशन, ट्रैवल और आध्यात्मिकता का होता है। यह गोचर आपके लिए लकी साबित हो सकता है। लंबी दूरी की यात्राएं, खासकर स्पिरिचुअल या एजुकेशनल पर्पस से, सक्सेसफुल रहेंगी। अगर आप किसी कोर्स, रिसर्च या रिलीजियस एक्टिविटीज में इन्वॉल्व हैं तो इस दौरान आपको सक्सेस और मोटिवेशन मिलेगा। केतु का इफेक्ट आपके विश्वास को और गहरा करेगा और लाइफ के प्रति एक नया परस्पेक्टिव देगा।
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए केतु का यह गोचर 11वें भाव को इफेक्ट करेगा। यह भाव सोशल लाइफ, फ्रेंडशिप और इनकम सोर्स से संबंधित है। यह गोचर आपके सोशल सर्कल को बढ़ाने और न्यू कनेक्शंस बनाने के लिए फेवरेबल रहेगा। फ्रेंड्स या को-वर्कर्स से सपोर्ट मिलेगा, और इनकम के नए ऑपर्च्युनिटीज सामने आ सकते हैं। यह समय लॉन्ग-टर्म प्लान्स को इम्प्लीमेंट करने और सोशल इम्पैक्ट बढ़ाने के लिए बेस्ट है। केतु का इफेक्ट आपको अपने गोल्स को स्पिरिचुअल नजरिए से देखने के लिए इंस्पायर करेगा।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- शुरू हुए इन 5 राशियों के शुभ दिन, चंद्रमा कर गए वृश्चिक में गोचर