Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

आज 21 अप्रैल को संभलकर रहें इन 4 राशियों के लोग, बहस और नुकसान के हैं योग!

21 अप्रैल 2025 का दिन कुछ राशि वालों के लिए काफी चैलेंजिंग रहने वाला है। इन राशि वालों को इमोशनल अस्थिरता, कन्फ्यूजन और ओवरथिंकिंग जैसी चीजें परेशान कर सकती हैं। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों में थोड़ा धैर्य और समझदारी से काम लेना जरूरी होगा। किसी भी बात पर जल्दबाजी में रिएक्ट करने से बचें और सोच-समझकर ही कोई भी कदम उठाएं। इसके साथ ही मानसिक शांति बनाए रखने की कोशिश करें।

21 अप्रैल दिन सोमवार को कुछ राशि वालों को बेहद ही संभलकर रहना होगा। इस दिन चंद्रमा मकर राशि में मौजूद रहेंगे। दिन की शुरुआत उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के साथ होगी, जो दोपहर 12 बजकर 37 मिनट तक रहेगा। इसके बाद श्रवण नक्षत्र का प्रभाव शुरू हो जाएगा। योगों में पहले साध्य योग रहेगा, जो रात 11 बजे तक प्रभावी रहेगा, इसके बाद शुभ योग लग जाएगा। करण की बात करें तो सुबह 7 बजकर 04 मिनट तक बालव करण रहेगा, इसके बाद शाम 6 बजकर 58 मिनट तक कौलव करण चलेगा, और फिर तैतिल करण शुरू होगा। ग्रहों की स्थिति में सूर्य मेष राशि में रहेंगे। गुरु वृषभ राशि में, मंगल कर्क में, केतु कन्या राशि में और चंद्रमा मकर में रहेंगे। इसके साथ ही मीन राशि में राहु, शनि, बुध और शुक्र की स्थिति बनी रहेगी। आइए जानते है कि ये दिन किन राशि वालों के लिए कम अच्छा रहेगा।

कर्क राशि

मंगल का आपकी ही राशि में होना आपको थोड़ा इमोशनल और ओवररिएक्टिव बना सकता है। इस दिन आप खुद को कई चीजों को लेकर कन्फ्यूज या इरिटेटेड महसूस कर सकते हैं। रिलेशनशिप्स में छोटी-छोटी बातों पर टेंशन हो सकती है। वर्कप्लेस पर भी कुछ असहमति या मिसअंडरस्टैंडिंग हो सकती है। बेहतर होगा कि किसी भी बात पर जल्दी रिएक्ट करने से पहले खुद को थोड़ा टाइम दें और शांत दिमाग से सोचें।

कन्या राशि

केतु आपकी राशि में चल रहे हैं और इसका असर आपके माइंड पर साफ नजर आ सकता है। इस दिन आपको कुछ बातें बहुत उलझी हुई लग सकती हैं। मन बार-बार भटक सकता है और डेली कार्यों में भी फोकस करना मुश्किल होगा। कोई बड़ा फैसला लेने से बचें, खासतौर पर तब जब आप पूरी तरह कन्फर्म न हों। बेहतर होगा कि खुद को रिलैक्स रखें और अधिक सोचने से बचें।

तुला राशि

शुक्र के मीन राशि में होने की वजह से आपकी इमोशनल सेंसिटिविटी बढ़ सकती है। इस वजह से आप खुद को थोड़ा लो या डिस्टर्ब महसूस कर सकते हैं। करियर और फाइनेंशियल मामलों में भी आपको थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए। हो सकता है कुछ प्लान्स डिले हों या चीजें वैसी न चलें जैसी आपने सोची थी। खुद पर भरोसा रखें और कोई भी आर्थिक फैसला सोच-समझकर लें।

वृश्चिक राशि

सूर्य और चंद्रमा दोनों की स्थिति आपके लिए थोड़ी मानसिक उथल-पुथल वाली हो सकती है। मूड स्विंग्स, इरिटेशन और डिलेमा जैसी फीलिंग्स बनी रह सकती हैं। ऐसे में हो सकता है आप छोटी बातों को भी बहुत बड़ा मान लें। कोई इंपोर्टेंट फैसला या बातचीत टालना ही बेहतर रहेगा। दिन को लाइटली लें, ज्यादा स्ट्रेस न लें। डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्रों की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। ये भी पढ़ें- 21 अप्रैल को खुलेगा इन 4 राशियों का भाग्य, हर तरफ से होगा बंपर लाभ!


Topics:

---विज्ञापन---