Grahan Yog 2023: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सभी ग्रहों में सबसे तेज गति से चलने वाला ग्रह चंद्रमा को माना गया है। शास्त्र के अनुसार, चंद्रमा किसी भी राशि में ढाई दिन तक ही रहते हैं उसके बाद तुरंत अपनी राशि बदल देते हैं। वैदिक पंचांग के अनुसार, 22 नवंबर यानी आज दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर चंद्रमा मीन राशि में गोचर कर चुके हैं। बता दें कि मिन राशि में पहले से ही राहु मौजूद हैं।
ज्योतिषियों के अनुसार, चंद्रमा मीन राशि में 24 नवंबर शाम 4 बजकर 1 मिनट तक विराजमान रहने वाला है। ऐसे में मीन राशि में राहु और चंद्रमा दोनों की युति हो रही है। साथ ही इन दोनों की युति से ग्रहण योग का भी निर्माण हो रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसे में अशुभ योग में कुछ राशियों पर अशुभ प्रभाव पड़ने वाला है। तो आइए आज इस खबर में जानते हैं अगले ढाई दिन ग्रहण योग से किन राशि के जातकों को सचेत रहना होगा। आइए जानते हैं।
मेष राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चंद्रमा और राहु की युति से मेष राशि के जातकों की कुंडली में द्वादश भाव बन रहे हैं। ऐसे में द्वादश भाव को व्यय भाव माना जाता है। शास्त्रों की मानें तो मेष राशि के जातक अगले ढाई दिनों तक बेकार के खर्चों से परेशान होंगे। साथ ही स्वास्थ्य को लेकर चिंतित भी रहेंगे। माता-पिता के स्वास्थ्य में दिक्कत हो सकती है, जिससे मन परेशान रहेगा। जातक को अगले ढाई दिन तक कारोबार में लाभ नहीं होगा।
यह भी पढ़ें- कल का दिन 1, 4 और 9 मूलांक वालों के लिए शुभ, करियर कारोबार में बन रहे प्रबल योग
सिंह राशि
वैदिक ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, ग्रहण योग से सिंह राशि में अष्टम भाव बनने जा रहा है, ऐसे में सिंह राशि के जातक आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान रहेंगे। सिंह राशि के जातकों इन कारणों से थोड़ा संभलकर रहना होगा। वाहन चलाते समय सावधानी बरतने होंगे। साथ ही कोई भी फैसला बिना सोचे समझे न लें। किसी को उधार में पैसा न दें, वरना पैसा डूब सकता है।
धनु राशि
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, चंद्रमा और राहु की युति से धनु राशि के जातकों की कुंडली में चतुर्थ भाव बन रहा है। ऐसे में ग्रहण योग जातक के लिए अनुकूल साबित नहीं होगा। ग्रहण योग लगने के कारण परिवार के सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो सकता है। जातक को कार्यस्थल पर संभलकर रहने की जरूरत है। वैवाहिक जीवन में थोड़ी समस्या आ सकती हैं। ज्योतिषियों का कहना है कि धनु राशि के जातकों को अगले ढाई दिन थोड़ा संभलकर रहना होगा।
यह भी पढ़ें- हाथ की लकीरों में छिपा है किस्मत का राज, जानें कब मिलेगी आपको सफलता
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।