---विज्ञापन---

ज्योतिष

Unlucky Zodiac Sign: 5 मार्च 2026 तक इन 3 राशियों को रहना होगा सावधान, पड़ेगा सूर्य-चंद्र के ‘व्यतिपात योग’ का अशुभ प्रभाव

Vyatipat Yog 2026 Effect On Zodiac Sign: साल 2026 के तीसरे महीने मार्च में 5 तारीख को सूर्य-चंद्र ग्रह के संयोग से 'व्यतिपात योग' बन रहा है, जिसका अशुभ प्रभाव कई दिनों तक कुछ राशियों के ऊपर पड़ेगा. आइए जानते हैं 5 मार्च 2026 को किस समय व्यतिपात योग बनेगा और उसका नकारात्मक प्रभाव किन तीन राशियों के जीवन पर पड़ेगा.

Author Written By: Nidhi Jain Updated: Dec 28, 2025 15:42
Vyatipat Yog 2026
Credit- News24 Graphics

Vyatipat Yog 2026 Effect On Zodiac Sign: ज्योतिष दृष्टि से व्यतिपात योग बेहद महत्वपूर्ण है, जिसका समय-समय पर निर्माण होता है. हालांकि, हर एक व्यक्ति के लिए व्यतिपात योग शुभ रहे ये जरूरी नहीं है. कई बार व्यतिपात योग के अशुभ प्रभाव से व्यक्ति को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है. द्रिक पंचांग के मुताबिक, 5 मार्च 2026 को एक बार फिर ग्रहों के राजा ‘सूर्य’ और सुख-वाणी के दाता ग्रह ‘चंद’ व्यतिपात योग बना रहे हैं.

इस दिन दोपहर में 3 बजे के आसपास व्यतिपात योग बनेगा. आज हम आपको पंचांग के जरिए उन तीन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जातकों के लिए मार्च 2026 के पहले 5 दिन अच्छे नहीं रहेंगे.

---विज्ञापन---

व्यतिपात योग 2026 का वृषभ राशि पर प्रभाव

2026 के तीसरे महीने मार्च की शुरुआत के 5 दिनों में वृषभ राशि वालों को बेहद सावधान रहना होगा. यदि आपने सोच-समझकर व किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लिए बिना फैसले लिए तो नुकसान हो सकता है. खासकर, जमीन-जायदाद से जुड़े सौदे संभलकर करें. हालांकि, घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य के कारण भी परिवार में तनाव रहने वाला है.

व्यतिपात योग 2026 का कन्या राशि पर प्रभाव

कन्या राशि वालों के लिए 5 मार्च 2026 को व्यतिपात योग का बनना शुभ नहीं रहेगा. जिन लोगों का बिजनेस पार्टनरशिप में है, उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा किसी नई डील से बिजनेस की छवि को नुकसान पहुंच सकता है. मार्च माह के शुरुआती दिनों में आपके सामने अचानक से कोई बड़ा खर्चा आ सकता है, जिसके चक्कर में सभी बचत खत्म हो जाएगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Shadashtak Drishti Yog 2026: 31 जनवरी से इन 4 राशियों को कई मामलों में मिलेगी सफलता, 2 बार बनेगा षडाष्टक दृष्टि योग

व्यतिपात योग 2026 का मीन राशि पर प्रभाव

वृषभ और कन्या के अलावा मीन राशि वाले भी मार्च के महीने में व्यतिपात योग के अशुभ प्रभाव के कारण परेशान रहने वाले हैं. खासकर, पैसों की कमी से आपकी मानसिक स्थिति प्रभावित होगी. इसके अलावा आप अपने रिश्तों को लेकर भी संतुष्ट नहीं रहेंगे. किसी न किसी से आएदिन आपका झगड़ा होता रहेगा. इस दौरान आपके सामने अचानक से कोई बड़ा खर्चा भी आ सकता है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Dec 28, 2025 03:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.