---विज्ञापन---

ज्योतिष

Grah Gochar 2025: अप्रैल के अंत में इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत! शनि-गुरु एक ही दिन में करेंगे नक्षत्र परिवर्तन

अप्रैल के अंत में शनि और गुरु एक ही दिन में नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। वैसे तो ये गोचर अलग-अलग नक्षत्र में होगा, लेकिन इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। चलिए जानते हैं उन तीन राशियों के बारे में, जिनकी किस्मत शनि-गुरु की कृपा से अप्रैल में चमक सकती है।

Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Mar 25, 2025 16:36
Grah Gochar 2025
अप्रैल में इन 3 राशियों की होगी बल्ले-बल्ले!

शनि और गुरु दोनों को नवग्रहों का महत्वपूर्ण अंग माना जाता है। शनि देव जहां दुख, पीड़ा, मृत्यु, शोक और बीमारी के दाता हैं। वहीं गुरु को ज्ञान, संतान, धन, विवाह, करियर, धर्म, भाग्य और बुद्धि का नियंत्रण ग्रह माना जाता है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 28 अप्रैल 2025 का दिन बेहद खास है, क्योंकि इसी दिन शनि और गुरु दोनों ग्रहों की चाल में बदलाव हो रहा है।

28 अप्रैल 2025 को सुबह 7 बजकर 52 मिनट पर शनि देव उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे। इसी दिन शनि गोचर के बाद शाम में 6 बजकर 58 मिनट पर गुरु देव मृगशिरा नक्षत्र में कदम रखेंगे। चलिए जानते हैं उन राशियों के बारे में, जिनकी किस्मत अप्रैल के अंत में शनि-गुरु की कृपा से चमक सकती है।

---विज्ञापन---

शनि-गुरु गोचर का राशियों पर प्रभाव

मेष राशि

शनि-गुरु गोचर का शुभ प्रभाव मेष राशि के जातकों के जीवन पर पड़ेगा। सिंगल लोगों के रिश्ते की बात कहीं चल रही है, तो अप्रैल माह के अंत तक उन्हें खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। हाल ही में जिन लोगों का विवाह हुआ है, उनके घर में खुशी का माहौल कायम रहेगा। नौकरी कर रहे जातकों को धन लाभ होगा। उम्मीद है कि अगले महीने तक आप अपने पिता के नाम पर कार खरीद लेंगे।

ये भी पढ़ें- Jyotish Shastra: हर काम में लें इन नाम वाली लड़कियों की सलाह, नहीं अटकेगा कोई कार्य!

---विज्ञापन---

कर्क राशि

अप्रैल के अंत में कर्क राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है। जो लोग सिंगल हैं और मन ही मन किसी को पसंद करते हैं, उन्हें सामने से वो ही व्यक्ति प्रपोज कर सकता है। शनि और गुरु की कृपा से नौकरी कर रहे जातकों को जीवन में आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे। छोटे कारोबारियों का खुद का वाहन खरीदने का सपना सच होगा। आने वाले दो से तीन माह तक कर्क राशि के जातकों की सेहत बढ़िया रहेगी। त्वचा या पेट से संबंधित कोई रोग होने की संभावना नहीं है।

धनु राशि

शनि और गुरु देव की विशेष कृपा से धनु राशि के जातकों को करियर में ऊंचा मुकाम हासिल होगा। शादीशुदा कपल के पारिवारिक जीवन में तालमेल बना रहेगा। पड़ोसियों के साथ विवाद चल रहा है, तो परिस्थिति अनुकूल होगी। आने वाले दिनों में धनु राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। जिन लोगों की आयु 50 से अधिक है, उन्हें अप्रैल माह में कोई गंभीर समस्या नहीं होगी। जिन लोगों का खुद का घर नहीं है, वो जल्द अपने नाम पर मकान खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Shani Amavasya 2025: 28 या 29 मार्च कब है शनि अमावस्या? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Jain

First published on: Mar 25, 2025 04:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें