Grah Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में मंगल और शुक्र देव को विशेष स्थान दिया गया है। मंगल को जहां ग्रहों के सेनापति का स्थान प्राप्त है। वहीं शुक्र देव को धन, वैभव, प्रेम और भौतिक सुख आदि का दाता माना जाता है। जब भी इन दोनों ग्रहों की चाल बदलती है तो उसका प्रभाव सभी राशियों के ऊपर पड़ता है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार 3 अप्रैल 2025 को सुबह 1 बजकर 56 मिनट पर मंगल देव कर्क राशि में गोचर करेंगे।
मंगल गोचर से दो दिन पहले 1 अप्रैल 2025 को प्रात: काल 4 बजकर 25 मिनट पर शुक्र देव पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे। नक्षत्र मंडल में पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र को 25वां स्थान प्राप्त है जिसके स्वामी बृहस्पति देव हैं। चलिए जानते हैं अप्रैल में शुक्र गोचर से किन तीन राशियों को लाभ होने की संभावना है।
कर्क राशि
मंगल गोचर से पहले शुक्र की कृपा से कर्क राशि के जातकों को खास फायदा होने की संभावना है। यदि कोई मामला कोर्ट-कचहरी में लंबित है तो उसके परिणाम आपके हित में आ सकते हैं। पारिवारिक माहौल में फैली अशांति खत्म होगी और घरवालों के बीच प्रेम बढ़ेगा। वहीं जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए जल्द शादी का रिश्ता आ सकता है। कारोबारियों का खुद का मकान खरीदने का सपना पूरा होगा।
ये भी पढ़ें- Video: सूर्य की राशि के लिए कैसा रहेगा मार्च माह? जानें मासिक राशिफल
तुला राशि
शुक्र को तुला राशि की प्रिय राशियों में से एक माना जाता है जिसके जातकों के ऊपर धन-वैभव के दाता मेहरबान रहते हैं। अप्रैल माह में भी शुक्र गोचर से तुला राशि के जातकों को लाभ होने की संभावना है। नौकरी कर रहे जातकों का खुद का मकान खरीदने का सपना अगले दो से तीन माह में पूरा हो सकता है। जिन लोगों की खुद की दुकान है उनके मुनाफे में बढ़ोतरी होगी। प्रॉफिट बढ़ने के कारण दुकानदार वाहन खरीदने का फैसला भी कर सकते हैं।
मीन राशि
ग्रहों की विशेष कृपा से मीन राशि के जातकों के अटके काम पूरे हो जाएंगे। कोर्ट में यदि कोई केस चल रहा है तो उसका फैसला आपके हित में आ सकता है। दुकानदारों को आर्थिक लाभ होगा जिसके कारण वो जल्द कर्ज के पैसे वापस कर पाएंगे। जिन लोगों की शादी हो चुकी है उन्हें जीवनसाथी से मनचाहा उपहार मिलेगा। युवाओं का दोस्तों के साथ लॉन्ग ट्रिप पर जाने का सपना सच हो सकता है। सिंगल लोगों को जीवनसाथी का साथ मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Video: 31 मार्च तक इस राशि पर बनी रहेगी ग्रहों की कृपा, बढ़ेगा रुतबा और बैंक बैलेंस!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।