Grah Gochar 2025: ज्योतिष दृष्टि से अगस्त माह के शुरुआती दिन बेहद खास हैं क्योंकि इस दौरान कई प्रभावशाली ग्रहों का राशि व नक्षत्र गोचर हो रहा है। यहां तक कि अगस्त माह के पहले दिन ही चंद्र देव और शुक्र ग्रह का नक्षत्र गोचर होगा। ये दोनों ही शुभ ग्रह हैं, जिनका अधिकतर राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, 01 अगस्त 2025 को प्रात: काल 12 बजकर 41 मिनट पर चंद्र देव स्वाती नक्षत्र में और प्रात: काल 03 बजकर 51 मिनट पर शुक्र देव आर्द्रा नक्षत्र में गोचर करेंगे।
ज्योतिष शास्त्र में आर्द्रा नक्षत्र को 27 नक्षत्रों में छठा और स्वाती नक्षत्र को 15वां स्थान प्राप्त है। शुक्र देव धन, वैभव, लग्जरी लाइफ और सुख के दाता हैं। जबकि चंद्र देव को मन, माता, मानसिक स्थिति, जल, स्वभाव, वाणी और विचार का दाता माना जाता है। आइए जानते हैं अगस्त माह के शुरुआत में चंद्र और शुक्र गोचर से किन-किन राशियों की परेशानियां काफी कम हो सकती हैं।
मेष राशि
अगस्त माह के शुरुआती दिन मेष राशिवालों के लिए सुखद रहेंगे। धीरे-धीरे सभी अटके काम होंगे, जिससे मानसिक शांति मिलेगी। नौकरी कर रहे जातकों को कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिन्हें वो अच्छे से निभाएंगे। युवाओं के रचनात्मक कार्यों में किए गए प्रयास सफल होंगे। जबकि कारोबारियों को छोटी यात्राओं से लाभ होगा।
- उपाय- धन का दान करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करने का प्रयास करें।
ये भी पढ़ें- Guru Gochar: अब लहराएगा इन 3 राशियों का परचम, गुरु ने किया आर्द्रा नक्षत्र के चतुर्थ पद में गोचर
तुला राशि
अगस्त माह के पहले दिन होने वाले शुक्र और चंद्र गोचर से तुला राशिवालों को भी आर्थिक लाभ होने के योग हैं। लंबे समय से अटकी हुई कोई डील कारोबारियों की पूरी हो जाएगी। सिंगल जातकों को भाई-बहनों के साथ वक्त बिताकर खुशी मिलेगी। जो लोग नौकरी कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं, आने वाला महीना उनके हित में रहेगा।
- उपाय- देवी-देवताओं की पूजा करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों की आर्थिक रूप से सहायता करें। इसी के साथ पानी का दान करना आपके लिए शुभ रहेगा।
वृश्चिक राशि
मेष और तुला के साथ-साथ वृश्चिक राशिवालों के घर में भी अगस्त माह के शुरुआती दिनों में सुखद माहौल रहेगा। पारिवारिक मेलजोल बढ़ने से रिश्तों में गहराई आएगी। आर्थिक स्थिरता आने से कारोबारियों और दुकानदारों को मानसिक शांति मिलेगी। उम्रदराज जातकों का धर्म की तरफ झुकाव बढ़ेगा, जिसका सकारात्मक प्रभाव सेहत पर भी देखने को मिलेगा। सिंगल जातकों का भाई-बहनों के साथ घूमने का प्लान बनेगा।
- उपाय- हर शनिवार धन का दान करें और शनि देव की मूर्ति के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
ये भी पढ़ें- Budh Gochar: 22 अगस्त से पहले 3 राशियों पर मेहरबान होंगी धन की देवी, अपने ही नक्षत्र में राज करेंगे बुध
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।