Grah Gochar 2025: बुधवार 12 फरवरी, 2025 की रात में 10 बजकर 3 मिनट पर सूर्य मकर राशि से निकल कर कुंभ राशि गोचर कर चुके हैं। इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार 11 फरवरी को 12 बजकर 58 मिनट पर बुध ग्रह भी कुंभ राशि में प्रविष्ट हुए थे। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस प्रकार कुंभ राशि में बुध का सूर्य से मिलन होना एक बेहद महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना है। कुंभ राशि में बुध-सूर्य की युति से बना बुधादित्य योग काफी लाभकारी है, जो सम्मान और धन वृद्धि का खास योग है और सभी राशियों को व्यापक रूप से प्रभावित करेगा। बता दें, बुधादित्य योग तब बनता है जब बुध और सूर्य एक ही राशि में स्थित होते हैं।
कुंभ राशि में बुधादित्य योग का ज्योतिष महत्व
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, कुंभ राशि शनि ग्रह के आधिपत्य में आती है और यह वायु तत्व प्रधान होती है। इसलिए कुंभ राशि में बुधादित्य योग का प्रभाव विशिष्ट होता है। कुंभ राशि इनोवेशन और तकनीकी विकास से जुड़ी होती है, इसलिए इस राशि में बना यह योग वैज्ञानिक, लेखक, तकनीशियन और शोधकर्ताओं के लिए शुभ और फलदायी साबित होता है। जातक यानी व्यक्ति पारंपरिक मान्यताओं से अलग सोच रखता है और नया करने की प्रवृत्ति विकसित करता है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, कुंभ राशि में बुधादित्य योग व्यक्ति को बौद्धिक, तार्किक और रचनात्मक बनाता है। यह प्रशासनिक, तकनीकी और संवाद कौशल से जुड़े क्षेत्रों में सफलता प्रदान करता है।
कुंभ राशि में बुधादित्य योग का राशियों पर असर
कुंभ राशि में बने बुधादित्य योग को सम्मान दिलाने वाला और धन में वृद्धि करने वाला माना जाता है। यह योग बौद्धिक क्षमता और करियर में उन्नति दिलाने वाला भी होता है। यूं तो इस योग का असर सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन यह विशेष रूप से 5 राशियों के लिए अत्यंत शुभ साबित होगा। ये राशियां है- मिथुन, तुला और मकर। आइए जानते है, इन 3 राशियों के जातकों के जीवन में क्या-क्या सकारात्मक बदलाव आएंगे?
ये भी पढ़ें: Lucky Gemstones: यह रत्न धारण करते ही खिंची चली आती है सफलता और धन, ‘मनी मैग्नेट’ कहलाता है यह जेमस्टोन!
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए व्यापारिक गतिविधियों में अचानक लाभ की संभावना है। यह लाभ किसी अप्रत्याशित स्रोत से आ सकता है, जैसे कि नए ग्राहक, नई डील, या किसी पुराने निवेश का अच्छा रिटर्न। व्यापार में सही समय पर सही निर्णय लेने से आपको फायदा होगा। करियर के क्षेत्र में मिथुन आपको नई नौकरी या प्रमोशन के अवसर मिल सकते हैं। आपकी मेहनत और कौशल को मान्यता मिलेगी, जिससे आपके पद में वृद्धि हो सकती है।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के स्वामी स्वयं बुध हैं, और बुधादित्य योग के कारण इनकी बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति में वृद्धि होगी। करियर और बिजनेस में बड़ा लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। खासकर मीडिया, लेखन, पत्रकारिता और आईटी क्षेत्र से जुड़े लोगों को उन्नति मिलेगी। इस दौरान नए प्रोजेक्ट और साझेदारियों में सफलता मिलेगी। आपको अचानक धनलाभ हो सकता है। यह लाभ किसी निवेश, लॉटरी, या किसी अप्रत्याशित स्रोत से आ सकता है। खानपान से स्वास्थ्य सुधार पर ध्यान दें।
सिंह राशि
आपको आय के नए स्रोत मिल सकते हैं। यह किसी नई योजना, निवेश, या साइड बिजनेस के रूप में हो सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और आपको अतिरिक्त आमदनी के अवसर मिलेंगे। नौकरी के इच्छुक लोगों को अच्छे अवसर मिल सकते हैं। आपकी संवाद क्षमता इस समय बहुत प्रभावी होगी। आप अपनी बातचीत के दम पर किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक पूरा कर सकते हैं। चाहे वह व्यापारिक सौदा हो या किसी से समझौता, आपकी बातचीत का जादू काम करेगा।
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए यह सौभाग्य वृद्धि और धन लाभ का योग लेकर आया है। नौकरी और व्यवसाय में नए अवसर मिल सकते हैं, खासकर प्रबंधन, मार्केटिंग और क्रीएटिव फील्ड से जुड़े लोगों को अधिक फायदा होगा। आपकी मेहनत और लगन का परिणाम आपको जल्द ही दिखाई देगा। नई जिम्मेदारियां और उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है। समाज में सम्मान बढ़ेगा और जिनका राजनीति या प्रशासनिक क्षेत्र में करियर है, उन्हें विशेष लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
मकर राशि
मकर राशि के लिए यह योग करियर ग्रोथ और वित्तीय मजबूती लेकर आएगा। विशेष रूप से सरकारी नौकरी, प्रशासनिक पद और तकनीकी क्षेत्र में कार्यरत लोगों को लाभ होगा। रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है, और निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और आपकी वित्तीय चिंताएं कम होंगी। परिवार में सुख और समृद्धि का वातावरण बनेगा। पारिवारिक रिश्तों में मधुरता आएगी और घर में खुशहाली का माहौल रहेगा। कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: जब जीवन में छा जाए अंधेरा, तो याद रखें नीम करोली बाबा की ये 4 बातें, निराशा हो जाएगी दूर!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।