---विज्ञापन---

Gochar 2024 : साल 2024 में तीन बड़े ग्रह नहीं बदलेंगे अपनी चाल, देश और दुनिया में दिखेगा असर

Gochar 2024 Shani Rahu Ketu Rashiparivartan Efects : साल 2024 में कई बड़े ग्रह राशिपरिवर्तन ही नहीं करेंगे और एक ही राशि में गोचर करते हुए देश और दुनिया में अपना प्रभाव दिखाएंगे। जानिए कौनसा ग्रह कितनी बार इस बदलेगा अपनी चाल...

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 10, 2024 16:26
Share :
Gochar 2024

Gochar 2024 Shani Rahu Ketu Rashiparivartan Efects : ग्रह गोचर के हिसाब से साल 2024 बहुत ही खास रहने वाला है और इस दौरान देश और दुनिया में ग्रह गोचर का भी प्रभाव देखने को मिलेगा। इस साल कई ग्रह अपनी-अपनी राशि बदलेंगे, लेकिन कुछ ग्रह ऐसे भी हैं जोकि साल 2024 में राशि परिवर्तन ही नहीं करेंगे। ज्योतिष, व्रत-त्योहार के नजरिए से साल 2024 बहुत खास है। क्योंकि इस साल राहु-केतु और शनिदेव अपनी चाल नहीं बदलेंगे। वहीं गुरू ग्रह मई माह में राशिपरिवर्तन करेंगे।

ये भी पढ़ें : सूर्यस्नान क्यों आवश्यक है, जानें ज्योतिषी की राय

---विज्ञापन---

वहीं पंचांग के अनुसार साल 2024 में शनिदेव कुंभ राशि में गोचर करते हुए सभी 12 राशियों को प्रभावित करेंगे तो राहु मीन राशि से और केतु पूरे वर्ष कन्या राशि में विचरण करते हुए सभी 12 राशियों को प्रभावित करते रहेंगे। ज्योतिष की मान्यता है कि शनिदेव कर्म के अनुसार ही जातक को फल प्रदान करते हैं तो वहीं राहु और केतु पूरी दुनिया की राजनीति को प्रभावित कर सकते हैं।

गुरु ग्रह मेष राशि में मई 2024 तक विराजमान रहेंगे और इसके बाद वृषभ राशि में गोचर करेंगे। ज्योतिष की मानें तो मंगलदेव इस साल सात बार राशि बदलेंगे। सूर्यदेव तो प्रत्येक महीने में राशि परिवर्तन करते ही हैं। साथ ही शुक्र और बुधदेव भी हर माह राशि परिवर्तन करेंगे और सभी राशि के जातकों को अपना शुभ-अशुभ प्रभाव दिखाएंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : घर से बाहर कभी ना जाएं खाली पेट

वहीं पंचांग की मानें तो 09 अप्रैल 2024 से नया संवत्सर प्रारंभ होगा और इस नए संवत्सर के राजा मंगलदेव होंगे तो वहीं मंत्री शनिदेव रहेंगे। मंगलदेव को ज्योति में भूमि पुत्र माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार संभावना है कि नए संवत्सर में अनाज की अच्छी पैदावार हो सकती है। वहीं देश और दुनियां में बीमारी और संक्रमण का भय बना रह सकता है। साथ ही चंद्रदेव भी कुछ ऐसा ही चमत्कार कर सकते हैं। उनके कारण समुद्री तूफान आदि का खतरा बढ़ सकता है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 10, 2024 04:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें