Financial Horoscope 20 January 2024 Stock Market Prediction : शनिवार का दिन प्रॉपर्टी निवेश और अन्य कारोबार के लिहाज से उत्तम माना जाता है। वहीं वीकेंड पर लोग कई बार छुट्टियां होने के कारण जमीने से जुड़े सौदेबाजी और घर-मकान आदि खरीदने का फैसला भी करते हैं। वहीं आज पौष मास का अंतिम शनिवार है और जल्दी ही माघ मास प्रारंभ हो जाएगा। आइए जानते हैं प्रॉपर्टी निवेश और कारोबार आदि के लिहाज से आज का दिन किन चार राशियों के लिए शुभ साबित हो सकता है।
ये भी पढें : माघ माह की मासिक शिवरात्रि कब, जानें शुभ तिथि, पूजा विधि और महत्व
वृषभ राशि
स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। कारोबार से लाभ संभव है।
तुला राशि
अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। छोटे भाई की ओर से धन लाभ होने की संभावना बन सकती है। घर खरीदने का प्लान बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें : मनचाहे जीवनसाथी की है तलाश तो करें सिर्फ एक काम, जिसे चाहते हैं वही मिलेगा
धनु राशि
बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच जरूरी है। पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। आप खाली समय में अपने पसंदीदा काम करना पसंद करते हैं। कोई रचनात्मक कार्य करके दिन को रोचक बना सकते हैं। जमीन से लाभ होने के योग बन रहे हैं।
मीन राशि
अपने आत्मविश्वास का आज सही इस्तेमाल करें। प्रॉपर्टी में हाथ आजमाएं तो लाभ हो सकता है। भागदौड़ भरे दिन के बावजूद आप फिर ऊर्जा और ताजगी पाने में कामयाब रहेंगे। हालांकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। आपके पिता आज आपके लिए कोई तोहफा ला सकते हैं।
ये भी पढ़ें : 6 दिन बाद बनेगा गुरु पुष्य योग,खरीदारी के संग करें कुछ खास काम; मिलेगा मां लक्ष्मी का साथ
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धर्मग्रंथों पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।