---विज्ञापन---

Durga Ashtami 2023: आज होगी मां महागौरी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और पूजा विधि

Durga Ashtami Puja 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार, आज नवरात्रि की अष्टमी पूजा हैं। आज मां महागौरी की पूजा की जाती है। तो आइए मां महागौरी की पूजा करने के पूजा मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में जानते हैं।

Edited By : Raghvendra Tiwari | Updated: Oct 22, 2023 10:36
Share :
Durga Ashtami Puja Method
Durga Ashtami Puja Method

Durga Ashtami Puja 2023: आज शारदीय नवरात्रि के अष्टमी तिथि हैं। आज मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा होगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अष्टमी पर होने वाली पूजा का विशेष महत्व होता है। साथ ही आज के दिन लोग व्रत भी रखते हैं। मान्यता है कि आज के दिन ही मां महागौरी ने चंड-मुंड राक्षस का संहार किया था। तो आइए आज इस खबर में जानते हैं अष्टमी पूजा विधि और शुभ मुहूर्त के बारे में।

अष्टमी पूजन मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, आज यानी 22 अक्टूबर 2023 दिन नवरात्रि की अष्टमी तिथि पड़ रही है। पंचांग के अनुसार, अष्टमी तिथि की शुरुआत 21 अक्टूबर रात 9 बजकर 54 मिनट पर हुई थी साथ ही इसका समापन 22 अक्टूबर को रात 7 बजकर 57 मिनट पर होगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- हिंदू धर्म में क्यों है इतना रावण संहिता मंत्र का महत्व, धनवान बनने के थे कई गुप्त रहस्य

पूजा मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, अष्टमी तिथि पर पूजा के लिए चार शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। तो आइए चारों मुहूर्त को विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

1. 22 अक्टूबर 2023 की सुबह 7 बजकर 51 मिनट से लेकर 10 बजकर 42 मिनट तक हैं।

2. दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से लेकर दोपहर 2 बजकर 54 मिनट तक हैं।

3. आज शाम 5 बजकर 46 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 55 मिनट तक हैं।

4. चौथा शुभ मुहूर्त रात 7 बजकर 35 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 51 मिनट तक रहेगा।

यह भी पढ़ें- रविवार के दिन 7 राशियों के लिए रहेगा बेहद खास, मां महागौरी का मिलेगा विशेष आशीर्वाद, कारोबार शुरू करने के लिए अच्छे दिन

अष्टमी तिथि की पूजा-विधि

अष्टमी के दिन प्रातकाल उठकर स्नान करें और घर के मंदिर को भी अच्छे से साफ करें।

इसके बाद मां दुर्गा को गंगाजल से अभिषेक करें और अक्षत , लाल चंदन, चुनरी और लाल पुष्प अर्पित करें।

बाद में प्रसाद के रूप में फल और मिठाई अर्पित करें। इसके साथ ही धूपबत्ती और घी का दीपक जलाएं।

मंदिर में दुर्गा सप्तशती और दुर्गा चालीसा का पाठ करें। साथ ही पान के पत्ते पर कपूर और लौंग रखकर माता रानी की आरती करें।

पूजा खत्म होने के बाद अंत में क्षमा याचना करें।

यह भी पढ़ें- मेष से लेकर मीन राशि वाले अष्टमी पर करें ये खास उपाय, जमकर होगी धन की बरसात

डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

Raghvendra Tiwari

First published on: Oct 22, 2023 10:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें