Hanuman Jayanti: कलियुग में हनुमानजी एकमात्र ऐसे देवता है जो अपने भक्तों पर प्रसन्न हो जाएं तो उन्हें सब कुछ दे सकते हैं। जो भी उन्हें सच्चे मन से और पूरी श्रद्धा के साथ याद करता है, बजरंग बली उसे दर्शन देकर उसकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। यही कारण है कि आज हर शहर और कस्बे में उनकी प्रतिमाएं और मंदिर देखने को मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: करें हनुमानजी के इन शक्तिशाली मंत्रों का प्रयोग, मिट्टी में मिल जाएगा बड़े से बड़ा शत्रु
हनुमानजी के उपासकों को ध्यान रखनी चाहिए ये बातें
पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार हनुमान जी के उपासकों को कुछ बातें स्पष्ट तौर पर याद रखनी चाहिए। ऐसा करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों के मनोरथ पूर्ण करते हैं। इसके साथ ही मारुतिनंदन को प्रसन्न करने के लिए अपनी-अपनी राशि अनुसार उपाय करना उत्तम रहता है। इससे आप उन्हें जल्दी प्रसन्न कर सकते हैं और मनचाही इच्छा पूर्ण करवा सकते हैं। जानिए हनुमान उपासना से जुड़े 10 नियमों के बारे में
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
(Provigil)