---विज्ञापन---

ज्योतिष

Dhanteras 2025: धनतेरस पर इस शुभ मुहूर्त में खरीदें अपनी सपनों की गाड़ी, पाएं मां लक्ष्मी और कुबेर का आशीर्वाद

Dhanteras 2025 Vehicle Buying Muhurat: धनतेरस 2025 पर वाहन खरीदना न केवल आर्थिक समृद्धि का प्रतीक है, बल्कि मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर का आशीर्वाद पाने का शुभ अवसर भी है. इस दिन खरीदी गई गाड़ी सौभाग्य, सुरक्षा और सफलता का संकेत मानी जाती है. आइए जानते हैं, 18 अक्टूबर को वाहन खरीदने और घर लाने के शुभ मुहूर्त क्या है?

Author Written By: Shyamnandan Author Published By : Shyamnandan Updated: Oct 17, 2025 13:35

Dhanteras 2025 Vehicle Buying Muhurat: अगर आप भी लंबे समय से अपने सपनों की गाड़ी खरीदने का सोच रहे हैं, तो धनतेरस 2025 आपके लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आ रहा है. यह सिर्फ एक खरीदारी का दिन नहीं, बल्कि मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर का आशीर्वाद पाने का शुभ समय भी है. जानिए कैसे इस धनतेरस पर वाहन खरीदना आपको सौभाग्य, सुरक्षा और सफलता दे सकता है और इस दिन गाड़ी खरीदने और घर लाने का शुभ मुहूर्त क्या है?

आपको बता दें कि साल 2025 में धनतेरस 18 अक्टूबर 2025, शनिवार को है. यह कार्तिक मास की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस तिथि की शुरुआत 18 अक्टूबर को दोपहर में 12:18 PM बजे से हो रही है और इसकी समाप्ति 19 अक्टूबर को दोपहर बाद 1:51 PM बजे होगी.

---विज्ञापन---

धनतेरस का धार्मिक महत्व

धनतेरस, जिसे धन त्रयोदशी या धनवंतरी जयंती भी कहा जाता है, दीपावली उत्सव का पहला दिन है. मान्यता है कि इसी दिन समुद्र मंथन से भगवान धनवंतरी अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. इसीलिए इस दिन को स्वास्थ्य, समृद्धि और आयु वृद्धि का प्रतीक माना जाता है.

क्या इस धनतेरस वाहन खरीदना शुभ है?

जी हां, धनतेरस पर वाहन खरीदना अत्यंत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन खरीदी गई चीजें 13 गुना अधिक फलदायक होती हैं. ज्योतिष के अनुसार यह दिन सुख-संपत्ति और सुरक्षा के लिए उत्तम है. ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, हालांकि, इस दिन शनिवार है, लेकिन धनतेरस, दिवाली आदि पर्वों पर दिन से अधिक पर्व की महत्ता होती है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Hastrekha Gyan: उंगलियों के बीच का गैप बताएगा आपकी सोच, स्वभाव और सफलता का रास्ता

जानें वाहन खरीदने के शुभ मुहूर्त

धनतेरस 2025 पर वाहन खरीदने के लिए तीन मुख्य मुहूर्त हैं. इन समयों में खरीदारी करने से सौभाग्य और स्थिरता प्राप्त होती है.

  • सुबह: 7:49 AM बजे से 9:15 AM बजे तक
  • दोपहर: 1:32 PM बजे से 4:23 PM बजे तक
  • शाम: 6:36 PM बजे से रात 8:32 PM बजे तक

गाड़ी कब ला सकते हैं घर?

यदि आप सुबह में गाड़ी खरीदते हैं, तो उसे आप उसी दिन दोपहर में 1:32 PM बजे से 4:23 PM बजे तक गाड़ी को घर ला सकते हैं. वहीं, यदि आप दोपहर में बजे वाहन परचेज करते हैं, उसे आप इसी अवधि में या शाम में 6:36 PM बजे से रात 8:32 PM बजे तक घर घर ला सकते हैं. यदि आप शाम दौरान गाड़ी खरीदते हैं, तो उसे आप 6:36 PM बजे से रात 8:32 PM बजे तक की अवधि में घर ला सकते हैं. लेकिन, सबसे अच्छा होगा कि आप उसे दिवाली के दिन अपने घर लाएं.

गाड़ी खरीदने के बाद क्या करें?

वाहन पर लाल चंदन से स्वास्तिक बनाएं. अक्षत (चावल), फूल, और रोली से पूजा करें. मौली बांधें और नारियल फोड़ें. भगवान गणेश, मां लक्ष्मी और धनवंतरी की पूजा करें. वाहन पर पीला कपड़ा या रक्षा सूत्र बांधें. आपको बता दें कि यह पूजा आपकी गाड़ी को दुर्घटनाओं से बचाव और शुभता प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: ‘धन की सही समझ ही सफलता की कुंजी है’, जानें चाणक्य की 7 अमूल्य आर्थिक नीतियां

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Oct 17, 2025 01:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.