Dhanteras 2025: धनतेरस का पर्व 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इससे एक दिन पहले 17 अक्टूबर को सूर्य ग्रह का राशि परिवर्तन होगा. सूर्य का यह गोचर लाभकारी सिद्ध होगा. यह गोचर एकादशी के दिन हो रहा है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, सूर्य देव के इस गोचर से दो राशियों को मन के मुताबिक लाभ मिलेगा. चलिए आपको सूर्य गोचर के समय और इससे किन राशियों को लाभ मिलेगा इस बारे में बताते हैं.
सूर्य गोचर 2025
सूर्य ग्रह का गोचर तुला राशि में होने वाला है. 17 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 53 मिनट पर सूर्य तुला राशि में गोचर करेंगे. सूर्य को गोचर करने से कई राशियों को लाभ होगा. विशेषकर धनतेरस के दिन इन दो राशियों को तगड़ा फायदा होने वाला है. चलिए इन राशियों के बारे में जानते हैं.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: चाणक्य की इन 5 नीतियों से जानिए, कैसे पाएं जीवन में सफलता, सुख और समृद्धि
धनतेरस पर इन दो राशियों को मिलेगा खूब लाभ
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के धन-धान्य में बढ़ोत्तरी होगी. आपकी धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी और धनलाभ भी होगा. कारोबार में दोगुना लाभ हो सकता है. आप वाहन खरीद सकते हैं. आप धनतेरस पर सोने-चांदी के आभूषण खरीद सकते हैं.
धनु राशि
धनु राशि वालों को सूर्य देव की कृपा से कार्यों में सफलता मिलेगी. शत्रुओं पर विजय हासिल होगी और निवेश से लाभ मिलेगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. घर पर मेहमानों का आगमन हो सकता है. नौकरी में लंबे समय से कोई परेशानी चल रही है तो वह दूर होगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।