---विज्ञापन---

ज्योतिष

14 जुलाई को बड़ा नुकसान उठा सकती हैं ये 4 राशियां, रहें संभलकर

Daily Horoscope: 14 जुलाई का दिन कुछ राशि वालों के लिए दिक्कत और परेशानियों से भरा रहने वाला है। ग्रहों और नक्षत्रों की प्रतिकूल स्थिति आपको काफी परेशान कर सकती है। आइए जानते हैं कि 14 जुलाई का दिन किन राशि वालों के लिए अच्छा नहीं रहेगा और इसके लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: Jul 13, 2025 23:31
daily horoscope
Credit- freepik

Daily Horoscope: 14 जुलाई 2025 के दिन सोमवार को सावन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है। इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र सुबह 6:49 तक रहेगा, इसके बाद शतभिषा नक्षत्र लग जाएगा। आयुष्मान योग शाम 4:14 तक रहेगा, फिर सौभाग्य योग शुरू होगा। करण बव दोपहर 12:33 तक रहेगा, इसके बाद बालव योग लगेगा। ग्रहों की स्थिति की बात करें तो वृषभ में शुक्र, मिथुन में गुरु और सूर्य, कर्क में बुध, सिंह में मंगल और केतु, कुंभ में चंद्रमा और राहु, तथा मीन में शनि विराजमान रहेंगे। आइए जानते हैं कि 14 जुलाई का दिन किन राशि वालों के लिए सही नहीं रहने वाला है और इसके लिए क्या उपाय करें?

मेष राशि

मेष राशि वालों के 5वें भाव पर मंगल और केतु की युति का असर रहेगा। इससे मानसिक तनाव हो सकता है और आप निर्णय लेने में भ्रम का शिकार हो सकते हैं। वहीं, राहु और चंद्रमा का कुंभ राशि में होना आपके 11वें भाव पर असर डालेगा। इससे सामाजिक संबंधों में तनाव और गलतफहमी की स्थिति बन सकती है। धनिष्ठा और शतभिषा नक्षत्र का प्रभाव भावनात्मक अस्थिरता को बढ़ा सकता है।

---विज्ञापन---

उपाय- हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करें और लाल चंदन माथे पर लगाएं।

कर्क राशि

कर्क राशि में बुध उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही कुंभ में चंद्रमा और राहु का होना आपकी लाइफ में मानसिक चिंता और स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ा सकता है। आयुष्मान योग के बाद भी सौभाग्य योग का प्रभाव कमजोर पड़ सकता है। इस मुख्य कारण चंद्रमा और राहु की युति का अशुभ प्रभाव रहेगा। कार्यों में देरी और गलत निर्णय की संभावना बनी रहेगी।

---विज्ञापन---

उपाय- दूध और चावल से बनी खीर का दान करें।

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए शुक्र वृषभ में होकर आपके पंचम भाव को प्रभावित करेंगे। इससे लव और क्रिएटिव कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं। चंद्रमा और राहु की युति आपके पंचम भाव में भावनात्मक अस्थिरता और निर्णय लेने में कठिनाई पैदा कर सकती है। शतभिषा नक्षत्र का प्रभाव तुला राशि वालों के लिए मानसिक भटकाव दे सकता है।

उपाय- माता लक्ष्मी को सफेद फूल अर्पित करें। इसके साथ ही ‘ओम शुं शुक्राय नमः’ मंत्र का जाप करें।

कुंभ राशि

चंद्रमा और मायावी राहु का आपकी राशि में होना मानसिक तनाव, भ्रम और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दे सकता है। शनि का मीन राशि में होकर आपके 12वें भाव को प्रभावित करने से खर्चों में वृद्धि और नींद की समस्याएं हो सकती हैं।शतभिषा नक्षत्र का प्रभाव इस राशि पर सीधा पड़ेगा, जो अस्थिरता को बढ़ाएगा।

उपाय- शनिदेव को काले तिल और सरसों का तेल अर्पित करें। इसके साथ ही ‘ॐ रां राहवे नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- चमकने वाली है इन 5 राशियों की किस्मत, बुध करेंगे नक्षत्र परिवर्तन

First published on: Jul 13, 2025 10:56 PM

संबंधित खबरें