---विज्ञापन---

ज्योतिष

Chandra Gochar 2025: चंद्र ने आज सुबह किया शनि की राशि ‘मकर’ में गोचर, 3 राशियों को होगा मोटा मुनाफा

चंद्र ग्रह ने आज सुबह मकर राशि में गोचर किया है, जिसके स्वामी शनि देव हैं। इससे पहले चंद्र देव धनु राशि में मौजूद थे, जिसके स्वामी गुरु देव हैं। चलिए जानते हैं मकर राशि में चंद्र के गोचर करने से किन तीन राशिवालों को लाभ होने के प्रबल योग हैं।

Author Edited By : Nidhi Jain Updated: May 18, 2025 09:17
Chandra Gochar 2025
खुलेंगे सफलता के नए द्वार

ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रहों यानी नवग्रह का उल्लेख किया गया है, जिसमें से एक चंद्र ग्रह भी है। चंद्र देव किसी भी राशि में मात्र सवा दो दिन तक ही मौजूद रहते हैं। इसी वजह से अन्य ग्रहों की तुलना में चंद्र गोचर का सबसे जल्दी और अधिक बार राशियों के ऊपर प्रभाव पड़ता है। जब भी चंद्र देव की चाल में बदलाव आता है तो उसका प्रभाव व्यक्ति के विचार, मन, माता से रिश्ते और भौतिक सुख आदि पर पड़ता है।

वैदिक पंचांग की गणना के मुताबिक, 18 मई 2025 यानी आज प्रात: काल 12 बजकर 03 मिनट पर चंद्र देव ने धनु में से निकलकर मकर राशि में गोचर किया है। 20 मई 2025, वार मंगलवार को सुबह 7 बजकर 35 मिनट तक चंद्र देव मकर राशि में रहेंगे, जिसके बाद वो कुंभ राशि में कदम रखेंगे। कुंभ राशि के स्वामी भी चंद्र देव हैं। आज हम आपको उन तीन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जातकों को सुबह हुए चंद्र गोचर से फायदा होने की संभावना है।

---विज्ञापन---

वृश्चिक राशि

आज सुबह हुआ चंद्र गोचर वृश्चिक राशि के जीवन में नई खुशियां लेकर आएगा। किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होगी, जिसके साथ अच्छा वक्त बिताएंगे। शादीशुदा जातकों के जीवनसाथी संग मन-मुटाव चल रहे हैं तो परेशानी का समाधान निकल जाएगा। यदि किसी जरूरी काम के पूरा होने में रुकावट आ रही है तो अब सफलता मिलने की संभावना है। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने से बचत में भी इजाफा होगा।

  • उपाय- चंद्र देव की नियमित रूप से पूजा करें।
  • सावधानी- पैसे उधार देने से बचें।
  • शुभ अंक- 20
  • लकी रंग- पीला

मकर राशि

चंद्र ने आज सुबह मकर राशि में गोचर किया है, जिससे उन्हें लाभ होने की संभावना है। नौकरी कर रहे जातकों की कुंडली में पदोन्नति के योग हैं। धार्मिक कार्यों में मन लगेगा, जिससे मानसिक शांति का अनुभव होगा। साथ ही खराब सेहत बढ़िया रहेगी। माता के साथ दिल की बातें करके युवाओं को अच्छा लगेगा और रिश्ते में मजबूती आएगी।

---विज्ञापन---
  • उपाय- गरीबों को सफेद रंग की चीजों का दान करें।
  • सावधानी- वाहन धीरे चलाएं।
  • शुभ अंक- 12
  • लकी रंग- लाल

ये भी पढ़ें- Video: 18 अक्टूबर तक कन्या राशि के धन-रोग भाव पर पड़ेगी गुरु की दृष्टि, जानें लाभ होगा या नुकसान?

कुंभ राशि

चंद्र गोचर के दौरान कुंभ राशिवालों को पुराने निवेश से लाभ होगा। यदि किसी के पास पैसे अटके हैं तो वो भी जल्द मिल जाएंगे। करियर में उन्नति के संकेत हैं। ऑफिस में वरिष्ठ अधिकारी आपके काम की सराहना करेंगे। घरवालों के साथ समय बिताएंगे, जिससे पुरानी व सुनहरी यादें ताजा होंगी।

  • उपाय- हरे रंग की चीजों का दान करें।
  • सावधानी- जल्दबादी में करियर से जुड़ा कोई फैसला न लें।
  • शुभ अंक- 19
  • लकी रंग- हरा

ये भी पढ़ें- Shukra Gochar 2025: जून में शुक्र की दोहरी चाल से 3 राशियों को होगा लाभ, जानें कब-कब होगा नक्षत्र गोचर?

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: May 18, 2025 09:17 AM

संबंधित खबरें