Chandra Gochar 2025: 8 सितंबर 2025 की दोपहर 2 बजकर 28 मिनट पर चंद्र देव राशि गोचर करेंगे। इस बार वो मीन राशि में कदम रखेंगे, जिसके स्वामी गुरु यानी देवगुरु बृहस्पति हैं। हालांकि, इस समय चंद्र देव मेष राशि में संचार कर रहे हैं। चंद्र का ये गोचर चंद्र ग्रहण के अगले दिन होगा। 7 सितंबर को कुंभ राशि व पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में रहते हुए चंद्र ग्रहण लगेगा। ज्योतिष शास्त्र में चंद्र यानी चंद्रमा को मन, मानसिक स्थिति, विचार, स्वभाव और माता से रिश्ता का कारक माना जाता है।
जिन लोगों के ऊपर चंद्र देव मेहरबान होते हैं या चंद्र गोचर का शुभ प्रभाव पड़ता है, उन्हें मानसिक बीमारियों के होने की संभावना कम होती है। हर परिस्थिति में व्यक्ति शांत रहता है और सोच-समझकर फैसले लेता है। इसके अलावा व्यक्ति का अपनी मां से भी लगाव ज्यादा होता है। चलिए जानते हैं चंद्र ग्रहण के अगले दिन होने वाले चंद्र गोचर से किन-किन राशियों को लाभ होने की संभावना अधिक है।
वृषभ राशि
चंद्र की कृपा से वृषभ राशि के सिंगल जातकों का उनकी माता से लगाव बढ़ेगा। ज्यादा से ज्यादा समय आप उनके साथ बिताएंगे। इसके अलावा घर में खुशी का माहौल रहेगा। यदि उम्रदराज जातक किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो उन्हें उससे जल्द मुक्ति मिलेगी। साथ ही मानसिक तनाव कम होगा। कारोबारियों के अनावश्यक खर्चों में कमी आएगी और बचत बढ़ेगी। इसके अलावा अचानक किसी पुरानी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति भी हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Chandra Grahan 2025 Updates: आज 7 सितंबर को 12482 सेकंड तक लगेगा चंद्र ग्रहण, जानें राशि अनुसार उपाय
तुला राशि
चंद्र ग्रह के सकारात्मक प्रभाव से तुला राशिवालों के जीवन में स्थिरता और सेहत उत्तम रहेगी। विवाहित जातकों का मानसिक तनाव कम होगा और लंबी दूरी की यात्रा करने का मौका मिलेगा। आर्थिक स्थिति के मजबूत रहने से कारोबारी, नौकरीपेशा जातक और दुकानदारों का मन खुश रहेगा। इसके अलावा पुराने खजाने के मिलने के भी योग हैं। हालांकि, जरूरी नहीं है कि ये कोई बहुमूल्य चीज हो, बल्कि आपके दिल के प्रिय भी हो सकती है।
मीन राशि
वृषभ और तुला के अलावा मीन राशिवालों के लिए भी चंद्र ग्रहण से पहले होने वाला चंद्र गोचर हितकारी रहेगा। बीते दिनों यदि आपकी कोई चीज खो गई थी तो वो वापस मिल सकती है। सितंबर माह के मध्य में नौकरीपेशा व दुकानदार किसी जमीन का सौदा फाइनल कर सकते हैं। वहीं, जो जातक अभी पढ़ाई कर रहे हैं, आने वाला समय भी उनके हित में रहेगा।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।