Budh Vakri 2024: ग्रहों के राजकुमार बुध को ज्योतिष शास्त्र में खास स्थान प्राप्त है। बुध समय-समय पर राशि और नक्षत्र परिवर्तन करने के साथ-साथ वक्री और मार्गी भी करते हैं। बुध के गोचर का जितना गहरा प्रभाव 12 राशियों के जीवन पर पड़ता है, उतना ही असर वक्री और मार्गी का भी प्रत्येक व्यक्ति के जीवन पर होता है।
वैदिक पंचांग के अनुसार, आज से 12 दिन बाद 26 नवंबर 2024, दिन मंगलवार को सुबह 8 बजकर 11 मिनट पर बुध वक्री होंगे। 26 नवंबर 2024 के बाद 16 दिसंबर 2024 को सुबह 2 बजकर 25 मिनट पर बुध मार्गी होंगे। हालांकि इस बीच बुध का कई बार नक्षत्र परिवर्तन होगा, जिसका प्रभाव भी समय-समय पर 12 राशियों के जातकों के ऊपर देखने को मिलेगा। लेकिन आज हम आपको पंचांग की मदद से उन तीन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जातकों के ऊपर आज से 12 दिन बाद होने वाली बुध वक्री का शुभ प्रभाव पड़ेगा।
बुध वक्री का राशियों पर प्रभाव
वृषभ राशि
आज से 12 दिन बाद 26 नवंबर 2024 को बुध का वक्री करना वृषभ राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा। नौकरीपेशा जातकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा, जिसके कारण वो बॉस के सामने खुलकर अपनी बात रख पाएंगे। इसी के साथ ऑफिस में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा। वाहन खरीदने का सपना नवंबर माह में वृषभ राशि के जातकों का पूरा हो सकता है। उम्रदराज जातकों की सेहत में सुधार होगा। बेरोजगार जातकों को मनचाही कंपनी के साथ काम करने का मौका मिल सकता है।
ये भी पढ़ें- Numerology: शनि या विष्णु जी, डेट ऑफ बर्थ से जानें आपके लिए किस देव की पूजा करना रहेगा लकी
सिंह राशि
आने वाले 12 दिनों तक सिंह राशि के जातकों के ऊपर बुध देव मेहरबान रहेंगे। जो लोग जॉब कर रहे हैं, उन्हें प्रमोशन या सैलरी बढ़ने का शुभ समाचार इस माह मिल सकता है। कारोबार का विस्तार होगा, जिससे फ्यूचर में अच्छा-खासा धन लाभ होने के योग हैं। किसी पुराने निवेश से दुकानदारों को तगड़ा रिटर्न मिल सकता है, जिससे पैसों की कमी से छुटकारा मिलेगा। बिजनेसमैन के रुके हुए काम आने वाले कुछ दिनों में पूरे हो जाएंगे।
मीन राशि
बुध देव की विशेष कृपा से मीन राशि के जातकों के अटके काम पूरे हो सकते हैं। कोर्ट में यदि लंबे समय से कोई केस चल रहा है, तो उससे भी मुक्ति मिलने की संभावना है। नई डील के पूरा होने से बिजनेसमैन को मोटा मुनाफा हो सकता है। जॉब कर रहे जातकों की इनकम में वृद्धि हो सकती है। उम्रदराज लोगों को कमर दर्द से छुटकारा मिलेगा। शादीशुदा जातकों की लव लाइफ में खुशियां आने वाले 12 दिनों तक बरकरार रहेंगी। अविवाहित जातकों का दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बन सकता है।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: आज कार्तिक पूर्णिमा पर इन 3 उपायों से दूर होंगे सभी कष्ट! जानें पंडित सुरेश पांडेय से
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।