ज्योतिष गणना के अनुसार, शुक्रवार 9 मई, 2025 की रात में 10:58 PM बजे से बुध और शनि एक-दूसरे से 30 डिग्री की कोणीय स्थिति में आ चुके हैं। इन दोनों ग्रहों के इस कोणीय योग को द्विद्वादश योग कहते हैं। यह योग तब बनता है, जब कोई दो ग्रह कुंडली के दूसरे भाव और बारहवें भाव में स्थित होते हैं। अंग्रेजी में इस योग को सेमी सेक्सटाईल एसपेक्ट (Semi-sextile Aspect) कहते हैं।
बुध और शनि ग्रह का सेक्सटाईल एसपेक्ट काफी दुर्लभ माना जाता है। ज्योतिष सिद्धांत के मुताबिक, बुध के दूसरे भाव में होने से जहां धन में वृद्धि होगी और धन संकट दूर होगा, वहीं बारहवें भाव में शनि के होने से खर्चों में कमी आएगी और बचत की प्रवृत्ति विकसित होने के योग हैं।
बुध-शनि के द्विद्वादश योग का राशियों पर असर
बुध-शनि के द्विद्वादश योग के असर से 5 राशियों के करियर और कारोबार में नए अवसर मिलेंगे, जिससे खूब बरकत होने की संभावना है। आइए जानते हैं, ये राशियां कौन-सी हैं और इन राशियों के जातकों के जीवन में क्या-क्या सकारात्मक बदलाव आने की संभावना बन रही है?
ये भी पढ़ें: धन-वैभव आने से पहले दिखते हैं ये 7 संकेत, जाग जाता है सोया भाग्य
वृषभ राशि
बुध-शनि का द्विद्वादश योग आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स, मार्केटिंग, मीडिया या बैंकिंग क्षेत्र में अच्छा लाभ देने वाला है। भाग्य का साथ मिलेगा और कोई पुराना ऋण या कर्ज समाप्त हो सकता है। पारिवारिक संपत्ति या पैतृक निवेश से जुड़ा कोई मामला आपके पक्ष में हल हो सकता है। नए अनुबंध या साझेदारी करते समय सतर्क रहें, पर हिचकिचाएं नहीं। शनि की स्थिरता और बुध की बुद्धिमत्ता आपके निर्णयों को मजबूत बनाएंगे।
कन्या राशि
बुध आपकी राशि के स्वामी ग्रह हैं और शनि के साथ बुध का द्विद्वादश योग बनने पर जीवन में आर्थिक स्थिरता आने की प्रबल संभावना है। करियर में तरक्की के संकेत हैं, खासकर सरकारी या तकनीकी क्षेत्र में काम कर रहे जातकों को लाभ मिलेगा। शिक्षा व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। अपने स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान दें और समय का सदुपयोग करें। शनि का संयम आपके पक्ष में कार्य करेगा।
मकर राशि
शनि आपकी राशि के स्वामी हैं और बुध से बन रहा यह योग नवीन व्यापार अवसर, निवेश और लंबी अवधि की योजनाओं में लाभ देने के योग दर्शा रहा है। पारिवारिक जीवन में तनाव कम होगा और संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। रुका हुआ धन वापस मिलने की संभावना है, विशेष रूप से जमीन-जायदाद से संबंधित मामलों में। संयम और स्पष्ट संवाद बनाए रखें। बुध आपकी संवाद क्षमता को बढ़ा रहा है, इसे अपने फायदे के लिए प्रयोग करें।
ये भी पढ़ें: Lucky Gemstones: यह रत्न धारण करते ही खिंची चली आती है सफलता और धन, ‘मनी मैग्नेट’ कहलाता है यह जेमस्टोन!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।