Budh Rashi Parivartan 2023: ज्योतिष शास्त्र में बुध को बिजनेस-व्यापार, बुद्धि, भवन इत्यादि का कारक ग्रह माना गया है। ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक, 6 नवंबर को बुध देव वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे। बुध के इस राशि परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों पर होगा। जिसमें से कुछ राशियों को इस गोचर का शुभ फल प्राप्त होगा, जबकि कुछ को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि बुध का वृश्चिक राशि में गोचर किन राशियों के लिए शुभ है।
मकर राशि
ज्योतषीय गणना के मुताबिक बुध का गोचर मकर राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ और मंगलकारी है। दरअसल इस गोचर की अवधि में बिजनेस में विस्तार और आर्थिक लाभ नजर आएगा। इसके अलावा मकर राशि से संबंधित जातकों की कुंडली में धन प्राप्ति के कई योग बनेंगे। आमदनी में बढ़ोतरी के साथ-साथ कारोबार में जबरदस्त कमाई होगी। इस दौरान आर्थिक स्थिति सुदृढ़ रहेगी।
कुंभ राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब बुध देव वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे तो कुंभ राशि वालों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे। इस दौरान नौकरी में उन्नति के कई योग बनेंगे। जो लोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं, उन्हें विशेष लाभ मिलेगा। इसके अलावा बिजनेस में आर्थिक प्रगति देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें: शुक्र-शनि की युति 5 राशियों के लिए वरदान! दिवाली से पहले ही मां लक्ष्मी की कृपा से हो जाएंगे धनवान
मीन राशि
बुध का राशि परिवर्तन मीन राशि से संबंधित जातकों के लिए मंगलकारी माना जा रहा है। चूंकि इस वक्त मीन राशि के लग्न भाव में राहु की मौजूदगी है। ऐसे में बुध गोचर के बाद से इस राशि के लिए धन लाभ के कई योग बनेंगे। इसके अलावा इस दौरान बुध देव की कृपा से आकस्मिक धन लाभ होगा। आमदनी में बढ़ोतरी के साथ-साथ बिजनेस में विस्तार होगा। बुध गोचर की अवधि में कोई बड़ी मनोकामना पूरी हो सकती है। इस दौरान मनचाही नौकरी मिल सकती है।
तुला राशि
तुला राशि के लिए बुध का राशि परिवर्तन शुभ माना जा रहा है। दरअसल बुध के गोचर के बाद से तुला राशि वालों की जिंदगी में बहार आएगी। इस दौरान जो भी व्यापारिक कार्य करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी। आर्थिक लाभ के कई योग बनेंगे। बकाए रकम की प्राप्ति होगी। नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है। कारोबार में आर्थिक लाभ के कई योग बनेंगे। जमीन के कार्यों से लाभ होगा।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।