---विज्ञापन---

Budh Gochar 2024: इन 3 राशियों के लिए शुभ रहेगा बुध गोचर, आमदनी बढ़ने के साथ सेहत में होगा सुधार!

Budh Gochar: बुद्धि के कारक ग्रह बुध देव ने आज ज्येष्ठा नक्षत्र में गोचर कर लिया है, जिसके कारण 12 राशियों के जीवन में बदलाव आएगा। चलिए जानते हैं आज यानी 11 नवंबर 2024 को किस समय बुध का गोचर हुआ है। साथ ही आपको उन राशियों के बारे में पता चलेगा, जिनके जातकों के लिए ये गोचर शुभ रहेगा।

Edited By : Nidhi Jain | Updated: Nov 11, 2024 13:34
Share :
Budh Gochar 2024

Budh Gochar 2024: बुध देव का ज्योतिष शास्त्र में खास महत्व है। इसी वजह से उन्हें ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है। बुध देव हर 7 दिन में नक्षत्र परिवर्तन करते हैं, जिसके कारण 12 राशियों के जीवन में बदलाव आता है। बुध ग्रह को वाणी, तर्क, संचार, शिक्षा, बुद्धि, संतान, धन और धर्म का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी बुध का राशि या नक्षत्र परिवर्तन होता है, तो उसका प्रभाव व्यक्ति के इन सभी पहलुओं पर पड़ता है।

वैदिक पंचांग के अनुसार, आज यानी 11 नवंबर 2024 को सुबह 6 बजकर 29 मिनट पर बुध ने ज्येष्ठा नक्षत्र में गोचर कर लिया है। ज्येष्ठा नक्षत्र के स्वामी खुद बुध हैं यानी इस बार बुध ने अपने ही नक्षत्र में गोचर किया है। इसलिए इस बार बुध के गोचर से कुछ राशियों के जातकों को विशेष लाभ होने की संभावना है। आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में, जिनके जातकों के लिए बुध का ज्येष्ठा नक्षत्र में गोचर करना शुभ रहेगा।

---विज्ञापन---

मेष राशि

युवा वर्ग आने वाले कुछ दिनों में करियर में नई ऊंचाइयां छू सकते हैं। बुद्धि और तर्क शक्ति से लिए गए फैसलों के कारण कारोबारियों को कारोबार में तगड़ा मुनाफा होगा। समय से पहले ही जॉब कर रहे जातकों को लक्ष्यों की प्राप्ति हो जाएगी, जिससे मानसिक तनाव कम होगा। दुकानदारों की सेल में जबरदस्त वृद्धि होगी, जिसके कारण अच्छा-खासा मुनाफा होगा। परिवारवालों के बीच यदि मनमुटाव चल रहे हैं, तो अनबन दूर होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- Chandra Gochar: इन 3 राशियों का शुरू हुआ गोल्डन टाइम! शनि की राशि में चंद्र ने किया गोचर

---विज्ञापन---

सिंह राशि

बुध गोचर का शुभ प्रभाव सिंह राशि के जातकों की लव लाइफ पर पड़ेगा। पार्टनर के साथ संबंध मजबूत होंगे। शेयर बाजार या अन्य प्रकार के निवेश से बिजनेसमैन को मोटा मुनाफा होने की संभावना है। समझदारी से लिए गए फैसलों के कारण दुकानदारों को अपार धन की प्राप्ति आने वाले कुछ दिनों में हो सकती है। निवेश करना इस समय नौकरीपेशा जातकों के लिए लाभदायक रहेगा।

कुंभ राशि

आज से आने वाले कुछ दिनों तक कुंभ राशि के जातकों के प्रेम जीवन में खुशियां बरकरार रहेंगी। घरवालों के बीच चल रहा मनमुटाव खत्म होगा। लव पार्टनर के साथ रिश्तों में सुधार होगा। कारोबारियों को इस समय हर काम में भाग्य का साथ मिलेगा। किसी अच्छी जगह सोच-समझकर निवेश करेंगे, तो मोटा मुनाफा हो सकता है। अविवाहित लोग दोस्तों के साथ दो से तीन दिन के लिए ट्रिप पर जा सकते हैं। ऑफिस में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा, जिसके कारण नौकरीपेशा जातक तनाव मुक्त महसूस करेंगे।

ये भी पढ़ें- Dev Uthani Ekadashi 2024: देवउठनी एकादशी के दिन भूलकर भी न खाएं ये 3 चीजें, जानें क्या करें और क्या नहीं

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Jain

First published on: Nov 11, 2024 01:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें